जिससे अब ChatGPT से कोई सवाल पूछने पर, chat bot, लिखने के साथ-साथ पांच अलग आवाज़ में बोल कर जवाब देगा।
इससे पहले ChatGPT ने सितंबर 2023 में voice chat feature लांच किया था, जिसमें users chatbot से बात कर पा रहे थे।
Read Aloud फीचर को इसमें और advancement के लिए बनाया गया है, जिसमें लोग चैटजीपीटी द्वारा बताये answer को read out loud कर सकते हैं।
OpenAI ChatGPT Read Aloud Feature को इस्तेमाल करने के लिए अपने ब्राउज़र में ChatGPT ओपन करें।
आप देखेंगे कि एक Read Aloud का प्लेयर ऊपर खुल चूका है, जिसमें Play, Pause, Fast Forward, और verbal response को rewind करने का ऑप्शन है।