2024 में Gmail ID Kaise Banate Hain – जीमेल अकाउंट बनाना सीखते हैं

5/5 - (1 vote)

इंटरनेट और ऑनलाइन की दुनिया जहाँ कोई सामान आर्डर करने से पढ़ाई या गेम खेलने तक सबकुछ ऑनलाइन है, Gmail या कोई ईमेल आईडी होना अति आवश्यक है। इसके बगैर आपकी इंटरनेट की पहचान अधूरी है। तो आईये आज हम Gmail ID kaise banate hain hindi me आसान तरीके से जानते हैं।

Gmail ID Kya Hota Hai: हमारे पास जैसे कोई आईडी आधार कार्ड, वोटर कार्ड होता है ठीक वैसे ही इंटरनेट उपयोग करने के लिए एक Email या जीमेल आईडी होता है। यह एक प्रकार से आपकी पहचान है, जिसके ज़रिये आप किसी को इलेक्ट्रॉनिक चिठ्ठी यानि मेल भी भेज सकते हैं।

Gmail ID के क्या उपयोग हैं?

जीमेल अकाउंट जिसकी ज़रुरत फेसबुक आईडी, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, अमेज़न, फ्लिपकार्ट या कोई नौकरी के लिए फॉर्म भरना हर जगह है। इंटरनेट उपयोग करने वालों के लिए यह पहचान पत्र है, जिसके बिना हर काम अधूरी है।

Gmail ID के ज़रिये Google Drive का उपयोग कर सकते हैं

Gmail ID बनाकर आप Google का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी बड़े से बड़े GB फाइल जैसे वीडियो, फोटो या ज़रूरी डाक्यूमेंट्स रख सकते हैं। बहुत सारे हमारे ऐसे डॉक्यूमेंट होते हैं जिनको अक्सर हम किसी ऑफिस में कुछ काम कराना हो, या कोई एप्लीकेशन फॉर्म भरना हो, तब गूगल ड्राइव बहुत काम आता है।

यहाँ अपलोड किये हुए आपके डॉक्यूमेंट आप सीधे किसी साइबर कैफ़े में जाकर निकलवा सकते हैं। कोई फॉर्म भरते वक़्त जब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने की ज़रुरत पड़ती है तब आप सीधे अपने Gmail अकाउंट खोलकर Google Drive में जाकर वहां से डॉक्यूमेंट फॉर्म भरने वाली वेबसाइट में अपलोड कर सकते हैं।

जीमेल आईडी के ज़रिये Google Map का उपयोग

अक्सर ऐसा होता है कि आपको कहीं जाना हो और आपको वह का रास्ता सही से मालूम न हो, ऐसे में Google Map बहुत सहायक है। जीमेल आईडी के ज़रिये आप अपने android फ़ोन में गूगल मैप ओपन करके उसमें आपको जहाँ जाना है वहां का लोकेशन डाल दें, फिर गूगल मैप आपको कैसे जाना है सब खुद बता देगा।

Gmail के उपयोग से Email यानि इलेक्ट्रॉनिक चिठ्ठी भेजना

जीमेल अकाउंट बनाने पर गूगल आपको 15 GB मेमोरी फ्री देता है, इस मेमोरी का उपयोग ईमेल यानि इलेक्ट्रॉनिक चिठ्ठी भेजने या पाने में किया जाता है। आप इसी Gmail ID से कोई जॉब के लिए अपना resume या दस्तावेज कंपनी को भेज सकते हैं।

Gmail ID Kaise Banate Hain – मोबाइल से जीमेल आईडी कैसे बनाये

ईमेल आईडी तो वैसे बहुत सारी कंपनी की बना सकते हैं, लेकिन Gmail ID इनसब में सबसे फेमस और सुविधा वाली Google की शाखा है। चिंता की कोई बात नहीं अब, क्यूंकि आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में इस पोस्ट को पूरा स्टेप बाई स्टेप पढ़ने के बाद आप अच्छे से जीमेल आईडी बनाना सीख लेंगे। मैं आपको बताऊंगा ताकि आपको समझने में आसानी हो।

  • Step #1 New Gmail ID बनाने के लिए कोई ब्राउज़र खोलें
  • Step #2 gmail.com टाइप करें
  • Step #3 भाषा बदलें
  • Step #4 अब Gmail खाता बनाएं पर क्लिक या प्रेस करें
  • Step #5 For my personal use ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Step #6 अपना नाम डालें जीमेल आईडी बनाने के लिए
  • Step #7 आगे बढ़ें (next) पर क्लिक करें
  • Step #8 Gmail ID के लिए जन्म दिन और gender यानि लिंग डालें
  • Step #9 कोई जीमेल आईडी चुनें
  • Step #10 अब Gmail ID पासवर्ड बनाते हैं
  • Step #11 Gmail से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाएं
  • Step #12 कुछ शर्ते मंज़ूर करें
  • Step #13 बस अब Gmail ID उपयोग करें

ये सारे steps नीचे दिए गए वीडियो में भी आप देख सकते हैं, और जीमेल आईडी बनाकर इंटरनेट के ज़रिये अपने दोस्तों से बात करना या फेसबुक आईडी बनाना जैसी चीज़ें कर सकते हैं।

Step #1 New Gmail ID बनाने के लिए कोई ब्राउज़र खोलें

New Google Gmail ID बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम खोल लीजिये।

Step #2 gmail.com टाइप करें

अब सर्च बार में gmail.com लिखकर सर्च करिये, या आ इस लिंक पर क्लिक करिये।

Step #3 भाषा बदलें

अब नीचे आपको language में बहुत सारे भाषा मिल जायेंगे, भाषा हिंदी करें यदि अंग्रेजी में दिक्कत आ रही है तब।

Step #4 अब Gmail खाता बनाएं पर क्लिक या प्रेस करें

अब Gmail खाता बनाएं या Create new account पर क्लिक या प्रेस करें.

Step #5 For my personal use ऑप्शन पर क्लिक करें

आप जीमेल पर पर्सनल उपयोग के लिए या बिजनेस के लिए भी अकाउंट बना सकते हैं।

2024 में Gmail ID Kaise Banate Hain - जीमेल अकाउंट बनाना सीखते हैं
2024 में Gmail ID Kaise Banate Hain – जीमेल अकाउंट बनाना सीखते हैं

Step #6 अपना नाम डालें जीमेल आईडी बनाने के लिए

अब आप अपना नाम और अगर कोई उपनाम या सरनेम है तो भरें।

New Google Gmail ID kaise banate hain in hindi
New Google Gmail ID kaise banate hain in hindi

Step #7 आगे बढ़ें (next) पर क्लिक करें

नाम भरने के बाद next पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

Step #8 Gmail ID के लिए जन्म दिन और gender यानि लिंग डालें

अब अपना जन्म तारीख और लिंग डालना है।

Step #9 कोई जीमेल आईडी चुनें

कोई जीमेल आईडी चुनें या नीचे अपना बनायें पर क्लिक करें.

Gmail ID Kaise Banaye In Hindi

Step #10 अब Gmail ID पासवर्ड बनाते हैं

अब एक अच्छा सा थोड़ा लम्बा और पेचिना पासवर्ड बनानी है, ताकि कोई आसानी से गेस न कर पाए।

Gmail ID Kaise Banate Hain

Step #11 Gmail से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाएं

मोबाइल वेरिफिकेशन और रिकवरी ईमेल के बिना ही आप Gmail ID बना सकते हैं, लेकिन सिक्योरिटी के मक़सद से मोबाइल नंबर वेरीफाई करना सही रहता है।

Step #12 कुछ शर्ते मंज़ूर करें

टर्म्स एंड कंडीशन यानि कुछ शर्ते Gmail की होती हैं, जिनको agree करके आगे बढ़ें।

Gmail ID mein terms and condition

Step #13 बस अब Gmail ID उपयोग करें

मुबारक हो अब आपकी इंटरनेट पर एक आईडी यानि पहचान बन चुकी है, अब आप इस Gmail ID से या तो यूट्यूब पर अकाउंट बनाइये या फेसबुक, इंस्टाग्राम पर।

जीमेल आईडी अकाउंट कैसे बनाते हैं, समझने के लिए गाइड वीडियो:

बिना फोन नंबर के ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

बिना मोबाइल फ़ोन नंबर के भी आप जीमेल या ईमेल आईडी बना सकते हैं। जैसा की मैंने ऊपर बताया है, फ़ोन नंबर आपके वेरिफिकेशन के लिए ज़रूरी होता है। इसके लिए आप फ्री वर्चुअल फ़ोन नंबर इंटरनेट से ले सकते हैं।

S No.Virtual Phone Number App Gmail ID Ke Liye
1Next Plus
2Text Plus
3Talkatone
4Burner: Smart Phone Numbers
5Hushed Anonymous Phone Numbers
6TalkU
72ndLine
8Sideline
9Numero eSIM
10Skype Number
Bina Phone Number Ke Gmail ID Kaise Banaye

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय कैसे बनें?

क्या भविस्य में जाना संभव है, असली कहानी?

आपने क्या सीखा – (लेख जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं)

इस पोस्ट में मैंने आपको Gmail ID step by step बनाना सिखाया, उम्मीद है मेरी इस पोस्ट Gmail ID kaise banate hain से आपको फायदा हुआ होगा। अब अपने दोस्तों और जानने वालों को शेयर करिये और उन्हें भी Gmail ID बनाना सिखाइये।

Leave a comment