हर छात्र का एक अहम् सवाल होता है कि Student Life Me Paise Kaise Kamaye, और हो भी क्यों नहीं। हर स्टूडेंट अपनी मर्ज़ी से कुछ पैसे खर्च करना चाहता है। कई स्टूडेंट को घर से मिलने वाले पॉकेट मनी कम पड़ जाती हैं और घर से पैसे मांगने में शर्म भी तो आती है। तो आखिर स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
यह सवाल लाखों स्टूडेंट हर महीने गूगल पर सर्च कर रहे हैं, जैसे कुछ इस तरह से, Student online paise kaise kamaye, Student side income kaise kare, स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
Student ghar baithe paise kaise kamaye, student paise kaise kamaye in hindi, ghar baithe paise kaise kamaye student, online paise kaise kamaye student,
स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके | कितना monthly कमा सकते हैं? |
---|---|
Freelancing से पैसे कमाएं | 5 हज़ार से 1 लाख रुपये |
बिना कोई पूंजी लगाए Meesho रीसेलर बनकर पैसे कमाएं | 1 से 25 हज़ार रुपये |
Content writing / Blogging से पैसे कमाएं | 10 हज़ार से 1 लाख रुपये |
Online tuition पढ़ाकर पैसे कमाएं | 2 से 20 हज़ार रुपये |
Online survey और review लिखकर पैसे कमाएं | 2 से 10 हज़ार रुपये |
फ्रीलान्स फोटोग्राफी से कमाएं | 1 से 10 हज़ार रुपये |
एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कमाएं | 1 से 50 हज़ार रुपये |
इंटर्नशिप या पार्ट-टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं | 5 से 20 हज़ार रुपये |
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर पैसे कमाएं | 5 हज़ार से 1 लाख रुपये |
Phone Pe से पैसे कमाएं | 1 से 5 हज़ार रुपये |
आज की ये पोस्ट आप सब मेरे दोस्तों के लिए बहुत ही important होने वाली है, तो इसे अंत तक ध्यान से पढ़ें।
स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाएं | साइड इनकम कैसे करें?
दोस्तों स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना या पढ़ाई के साथ साइड इनकम करना आज के टाइम पर बहुत आसान हो गया है। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी जैसे चैट जीपीटी के आ जाने से, ऑनलाइन कोई स्किल सीखना और फिर उसी स्किल का उपयोग कर ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत आसान काम हो गया है।
ज़रुरत है सिर्फ सही गाइडलाइन की और आपके मेहनत की, जिसमें गाइडलाइन तो आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मिल जाएगी लेकिन उसके बाद पैसे कमाना इस बात पर निर्भर करेगा कि आप उस स्किल पर कैसे और कितना काम करते हैं।
आप जितनी मेहनत और लगन से काम करेंगे उतना ज़्यादा पैसा कमा पाएंगे। वैसे भी आप ऑनलाइन दिन के 2 घंटे भी काम कर के आराम से अपनी पॉकेट मनी कमा सकते हैं। तो चलिए अब बिना देर किये वो स्किल और तरीके जान लेते हैं जिनसे स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते हैं।
आइये अब जल्दी से सीखते हैं स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के 10 तरीके:
#1 Student Freelancing से पैसे कमाएं
स्टूडेंट लाइफ में फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। फ्रीलांसिंग में आप दिन के सिर्फ 2 घंटे भी काम करके एक अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। मैं ऐसे भी फ्रीलांसर यानी फ्रीलांसिंग करने वालों को जानता हूँ जो साल में 50 लाख रुपये भी कमा रहे हैं, लेकिन ये लोग फुल टाइम यही कर रहे हैं और फ्रीलांसिंग जगत के काफी माहिर खिलाड़ी बन चुके हैं।
फ्रीलांसिंग के काम में आपको Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी वेबसाइट पर अपने स्किल जैसे ट्रांसलेटर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, Transcription, कंटेंट बनाना या वीडियो एडिटिंग करना, के हिसाब से फ्रीलांसर अकाउंट बनाना होता है।
इस अकाउंट में आपको आप क्या काम करेंगे, कितनी फीस लेंगे और किस काम को कितने वक़्त में करेंगे सारी जानकारी देनी होती है।
अब एक बार फ्रीलांसर अकाउंट बन जाने के बाद दुनियां के किसी कोने से भी कोई क्लाइंट जिसे आपसे ऑनलाइन कोई काम कराना होगा आपसे मैसेज के ज़रिये कांटेक्ट करेगा और आपको काम देगा। काम पूरा करने के बाद आप उस क्लाइंट को दे देंगे, जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ जायेंगे।
फ्रीलांसिंग के काम में जो अहम् चीज़ है, वो है आपकी स्किल। आपका performance पूरी तरह से आपकी स्किल पर निर्भर करेगा। जितना अच्छा काम आप करेंगे उतनी ही अच्छी क्लाइंट रेटिंग आपको मिलेगी, फिर उतना ही ज़्यादा काम और पैसा आप स्टूडेंट रहते हुए भी कमा पाएंगे।
यदि आपको कोई स्किल नहीं आती तो आप ऑनलाइन किसी स्किल को सीखने पर ध्यान दीजिये। अब किस-किस स्किल की डिमांड है ये आप इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
फ्रीलांसिंग के बारे में और ज़्यादा विस्तार से जानने के लिए मेरी पोस्ट Freelancing से पैसे कमाने के टिप्स और ट्रिक पढ़ें।
#2 E-Commerce और Meesho Reselling कमाएं
आप इ-Commerce वेबसाइट जैसे मीशो और glowroad से ऑनलाइन खरीदारी के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। जिसमें एक तो है कि आप ई-कॉमर्स सेलर यानि सप्लायर बन जाएँ, लेकिन इसमें आपको पूंजी लगानी पड़ेगी जो स्टूडेंट लाइफ में मुश्किल है।
इसीलिए मैं आपको एक दूसरा तरीका बताता हूँ जिसमें आप इन इ-Commerce वेबसाइट से 0 इन्वेस्टमेंट यानि बिना कोई पूंजी लगाए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, वो है मीशो रीसेलर बनकर।
मीशो reselling का काम हर स्टूडेंट या हाउसवाइफ बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसमें मीशो पर मिल रही चीज़ों को resell करके आप बीच का अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। ज़्यादा जानने के लिए मेरी आर्टिकल मीशो एप से पैसे कैसे कमाएं पढ़ें।
#3 स्टूडेंट Content Writing/Blogging से पैसे कैसे कमाए?
किसी वेबसाइट पर किसी टॉपिक पर पोस्ट या आर्टिकल लिखने को ही कंटेंट राइटिंग कहा जाता है वहीँ अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर उसपर पोस्ट या आर्टिकल लिखने को ब्लॉग्गिंग कहा जाता है।
अब सवाल है की कंटेंट राइटिंग या ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं? तो कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आप जिस विषय के स्टूडेंट हैं या जिस टॉपिक में आपको इंटरेस्ट है, उस टॉपिक के किसी वेबसाइट को गूगल पर सर्च करें।
इसके बाद वेबसाइट के कांटेक्ट पेज पर जाकर वेबसाइट के मालिक को मैसेज भेजें कि आप किस तरह से उनकी वेबसाइट के लिए अच्छे पोस्ट या आर्टिकल लिख सकते हैं।
शुरुआत में आप एक आर्टिकल फ्री में लिखने का ऑफर दें, जिसके बाद यदि उनको आपका काम पसंद आता है तो वो आपको कंटेंट राइटर के तौर पर नौकरी दे देंगे। जिससे आप बड़ी आसानी से दिन में सिर्फ कुछ घंटे आर्टिकल लिखकर साइड इनकम कमाने लगेंगे।
कंटेंट राइटिंग में हर आर्टिकल के हिसाब से आपको पैसे दिए जाते हैं। जितना अच्छा और ज़्यादा आर्टिकल आप लिखेंगे उतनी ज़्यादा कमाई होगी।
#4 ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर साइड इनकम करें
इंटरनेट के इस बड़े दौर में तो ऑनलाइन ट्यूशन का काफी ज़्यादा क्रेज हो गया है। आपके पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन है और यदि आप बच्चों को पढ़ा सकते हैं तो आप जल्दी से ये काम शुरू कर दीजिये। ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने में बहुत ज़्यादा कमाई है।
इसमें आप दिन में सिर्फ 2 students को भी पढ़ाकर महीने के 5 से 6 हज़ार आराम से कमा सकते हैं। यदि आप विदेश के बच्चे को पढ़ाते हैं तो सिर्फ एक घंटे रोज़ पढ़ाकर 8-10 हज़ार रुपये महीने का कमा पाएंगे।
ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाने के लिए आपको Preply, Perfect Tutor, Vedantu, Chegg, Byjus जैसी वेबसाइट पर जाकर अपने सब्जेक्ट के हिसाब से टीचर अकाउंट बना लेनी है। इसके बाद आपको स्टूडेंट मिलना शुरू हो जायेंगे, जिसे आप Zoom, Google Meet और स्क्रीन बोर्ड शेयर करने के लिए White Board जैसे मोबाइल एप के इस्तेमाल से ऑनलाइन पढ़ा पाएंगे।
#5 स्टूडेंट ऑनलाइन सर्वे और रिव्यु लिखकर पैसे कमाएं
Students ऑनलाइन सर्वे करके और किसी प्रोडक्ट या सर्विस पर रिव्यु लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं। हम सब को पता है की चीज़ें ऑनलाइन होती जा रही हैं, इसीलिए बहुत सारे सर्विस या प्रोडक्ट के लिए कंपनियां ऑनलाइन सर्वे और रिव्यु लिखवाने का काम करवाती हैं। स्टूडेंट लाइफ में यदि ऐसा काम मिल जाए तो मज़े ही मज़े हैं।
आज कल तो हर Student के पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन तो होता ही है, बस अब Swagbucks, Survey Junkie, Surveytime – Earn Cash Rewards, Toluna जैसी वेबसाइट पर जाइये और साइनअप करके घर बैठे, लाइन में खड़े-खड़े या कहीं भी ऑनलाइन सर्वे और रिव्यु का काम शुरू कर दीजिये और साइड इनकम कमाइए।
#6 Students फ्रीलान्स फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए?
फ्रीलान्स फोटोग्राफी से पैसे कमाने का मतलब फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपने मोबाइल फ़ोन से unique अच्छे-अच्छे फोटो लेकर या capture करके बेचना। स्टूडेंट लाइफ में इससे अच्छा पैसे कमाने का और क्या ही तरीका हो सकता है, जिसमें fun, मस्ती के साथ-साथ आप अच्छा खासा पैसा भी कमाएंगे।
Students तो अक्सर यूँ ही फोटो लेते रहते हैं और समय बर्बाद के साथ-साथ मोबाइल की मेमोरी / स्टोरेज भरते रहते हैं। पर अब फोटो खींचने पर पैसे मिलेंगे।
Freelance Photography Websites List
- Upwork
- Fiverr
- Depositphotos
- Shutterstock
- Getty Images
- Flexjobs
फोटोग्राफी से पैसे कमाने के लिए आपकी फोटोग्राफी स्किल अच्छी होनी चाहिए। जिसका मतलब है कि आप अपने मोबाइल के कैमरे का इस्तेमाल करके डूबते सूरज, या कोई अच्छी सी सीन या ग़रीब बच्चे की फोटो कुछ इस अंदाज़ में लें कि फोटो देखते ही उसमें स्किल दिखे।
अब इन photos को आप वेबसाइट पर फोटोग्राफर अकाउंट बनाकर अपलोड कर दें।
अब यहाँ पर किसी क्लाइंट को आपकी फोटो पसंद आती है तो वो इसे आपके तय किये हुए दाम पर खरीदेगा। इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर दुनिया के किसी कोने से भी आपके फोटो ख़रीदे जा सकते हैं, जिससे आपको डॉलर में पैसे मिलेंगे जो रुपये में कन्वर्ट करने पर बहुत ज़्यादा हो जायेंगे, जिसके बाद ये पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे।
#7 स्टूडेंट लाइफ में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में आपको अमेज़न जैसी किसी कंपनी के प्रोडक्ट बेचवाने होते हैं, जिसके बाद अमेज़न आपको कमिशन के रूप में पैसे देता है। स्टूडेंट लाइफ में एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना आसान काम है।
क्यूंकि स्टूडेंट बहुत सारे दोस्तों से फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सप्प ग्रुप के ज़रिये जुड़ा होता है, जहाँ से स्टूडेंट द्वारा शेयर किये गए एफिलिएट लिंक से ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या ज़्यादा हो सकती है।
एफिलिएट मार्केटिंग और इससे पैसे कमाने के टिप्स और ट्रिक को अच्छे से जानने के लिए मेरी आर्टिकल Affiliate marketing se paise kaise kamaye को ज़रूर पढ़ें।
ClickBank Affiliate Marketing से घर बैठे जॉब करें और लाखों कमाएं | पक्की बात
#8 Internships और Part-Time जॉब करके पैसे कमाएं
Internshala एक ऐसी वेबसाइट है, जिसपर आप बहुत ज़्यादा मात्रा में अपनी स्किल के हिसाब से पार्ट टाइम जॉब या इंटर्नशिप करके साइड इनकम कमा सकते हैं।
आप चाहें तो अपनी स्टडी से रिलेटेड किसी कंपनी में Internship या पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं, जिससे आपकी पढ़ाई की अच्छी प्रैक्टिकल भी हो जाएगी और साथ में आप पैसे भी कमा पाएंगे।
स्टूडेंट लाइफ में स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके भी साइड इनकम की जा सकती है, और यदि आप इसके माहिर बन गए तो आप दुनिया के सबसे अमीर आदमी तक बन सकते हैं। जैसे एक समय पर वारेन बफेट दुनियां के सबसे अमीर आदमी बन गए थे और अभी भी टॉप 10 में आते हैं।
वारेन बफेट ने इतना ज़्यादा पैसा शेयर / स्टॉक मार्केट से ही कमाया था। जब ये 11 साल के थे तभी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिए थे। स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी का कुछ शेयर खरीदना होता है, जिससे एक छोटे पैमाने पर आप कुछ प्रतिशत कंपनी के मालिक बन जाते हैं।
शेयर खरीदते वक़्त कंपनी के बारे में थोड़ा रिसर्च करना होता है कि कंपनी का शेयर कब घटेगा या बढ़ेगा। जैसे ही घटता है, वैसे ही शेयर खरीदना होता है लेकिन यह सुनिश्चित करते हुए की भविष्य में कंपनी फायदे में जाए। जब कंपनी ज़्यादा फायदे में जाएगी वैसे ही शेयर बेच दें, जिससे आपको बड़ा मुनाफा हासिल होगा।
TradingView, WazirX, Robinhood, और Sharekhan जैसे अनेक वेबसाइट हैं, जिनपर आप फ्री में अकाउंट बना कर किसी पब्लिक की हुई कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं।
#10 Student Phone Pe से पैसे कमाएं
स्टूडेंट लाइफ में फ़ोन पे से पैसे कमाना बहुत आसान काम है, क्यूंकि एक स्टूडेंट के circle यानी पहचान में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करते हैं और अपनी बहुत सारे काम ऑनलाइन करते हैं।
फ़ोन पे से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके और ट्रिक हैं, जिनको मैंने अपनी आर्टिकल Phone Pe se paise kaise kamaye? में विस्तार से बताया है।
स्टूडेंट के Side Income से सम्बंधित कुछ पूछे जाने वाले सवाल
Q 1 Student ghar baithe paise kaise kamaye / Ghar baithe paise kaise kamaye for students?
घर बैठे स्टूडेंट अनेक ऑनलाइन काम जैसे फ्रीलान्स फोटोग्राफी, रिव्यु और सर्वे लिखना, कंटेंट राइटिंग, मीशो रेसेल्लिंग, ब्लॉग्गिंग, फ्रीलांसिंग वगैरह करके पैसे कमा सकते हैं।
Q 2 हम बिना पढ़े पैसे कैसे कमा सकते हैं?
बिना पढ़े भी पैसे कमा सकते हैं, यदि बिना पढ़े ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाए तो आप मीशो ऐप से रेसेल्लिंग करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। मीशो से कमाई करने के लिए ऊपर मैंने बताया है, उसे पढ़ें।
Q 3 बिना इन्वेस्टमेंट वाले छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
बिना इन्वेस्टमेंट वाले छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे मीशो रीसेलर बनकर, कंटेंट राइटिंग करके, फ्रीलांस फोटोग्राफी करके, ऑनलाइन सर्वे या रिव्यु लिखकर वगैरह। ये सारे पैसे कमाने के तरीके ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताये गए हैं।
Q 4 ऑनलाइन कोर्स करके पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन कोर्स करके पैसे कमाने के लिए Internshala जैसे वेबसाइट या यूट्यूब से कोई स्किल वाला कोर्स कर लें और फिर बहुत सारे तरीके जैसे फ्रीलांसिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, फोटोग्राफी वगैरह जिनके बारे में ऊपर अच्छे से बताया गया है, इनपर सही से काम करें।
निचोड़ – Student Life Me Paise Kaise Kamaye
इन सारे कारगर तरीकों को जानने के बाद स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना पूरी तरह से आपके मोटिवेशन, जज़्बा और जूनून पर निर्भर करेगा। यह इस बात पर depend करेगा कि आप इस काम को लेकर कितना serious या गंभीर हैं और कितने सब्र से काम करते हैं।
क्यूंकि earning शुरू करने में ही समय लग सकता है आपको धैर्य रखकर काम करते जाना होगा, कोई भी चीज़ जितनी आसान दिखती है उतनी होती नहीं।
हम जब इन काम को करना शुरू कर देते हैं तब असली पहचान होती है। लेकिन जैसे-जैसे हम काम करते जाते हैं, माहिर बनते जाते हैं। जिन तरीकों को मैंने बताया है, इनको करके कुछ लोग महीने के लाखों रुपये भी कमा रहे हैं, लेकिन उनमें और आप में फर्क सिर्फ शुरू करने और अनुभव का है।
इसीलिए मैं आपसे कहता हूँ कि शुरू करें, काम को जल्द-से-जल्द शुरू कर देनी चाहिए। हर लम्हां इंसान कुछ-न-कुछ सीखता ही रहता है।
मुझे उम्मीद है मेरी यह पोस्ट Student Life Me Paise Kaise Kamaye से आपको ज़रूर फायदा हुआ होगा, इसे आगे भी सोशल मीडिया पर शेयर करें। कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है। अपना और अपनों का ख़याल रखें, मिलते हैं, शुक्रिया।