Phone Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe | 50,000 महीना, 5 दमदार तरीके

4.7/5 - (12 votes)

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Phone Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। आज के डिजिटल युग में जहाँ सारे काम ऑनलाइन होते जा रहे हैं, वहीँ घर बैठे मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन पैसे कमाने के नए अवसर भी मिल रहे हैं।

जी हाँ आपका मोबाइल घर बैठे पैसे कमाने का एक शक्तिशाली उपकरण है। पैसे कमाने का इतना सुनहरा अवसर पहले कभी नहीं था, चाहे आप साइड इनकम करना चाहते हो या पूरी कमाई ऑनलाइन करना चाहते हों।

Table Of Contents
1 फ़ोन से पैसे कैसे कमाए घर बैठे?

फ़ोन से पैसे कैसे कमाए घर बैठे?

Phone Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe: लोग कड़ी मेहनत कर के पैसे कमाते हैं, लेकिन ऑनलाइन के ज़माने में कई लोग घर बैठे लाखों रुपए बस कुछ समय मोबाइल फ़ोन पर देकर कमा रहे हैं। आज के टाइम में लगभग सभी के पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट है, और फ़ोन पर लोग ऐसे ही टाइम पास करते हैं। पर यही टाइम आप फ़ोन से पैसे कमाने में लगा सकते हैं। नीचे विस्तार से फ़ोन से पैसे कमाने के 5 दमदार तरीके बता रहा हूँ।

Phone Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe
Phone Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe | 50,000 महीना, 5 दमदार तरीके

सारे तरीके कारगर और साबित हैं, मैं कभी भी इधर-उधर की बातें कर लोगों का कीमती समय बर्बाद नहीं करता। तो चलिए आसान भाषा में मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कमाए घर बैठे इसका राज़ जानते हैं।

#1 फ़ोन से ऑनलाइन सर्वे और रिव्यु देकर पैसे कमाए

कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस के लिए लगातार उपभोक्ताओं की राय मांगते रहती हैं। इंटरनेट पर कई वेबसाइट और ऐप, ऑनलाइन सर्वे (सर्वेक्षण) पूरा करने और रिव्यु लिखने के लिए पैसे देते हैं। अपने मोबाइल स्क्रीन पर बस कुछ टैप या क्लिक से, आप अपने खाली पलों को पैसे कमाने में बदल सकते हैं।

ऑनलाइन सर्वे Appकितना महीना कमा सकते हैं?
Swagbucks₹500-₹5,000
Toluna₹500-₹7,000
Survey Junkie₹500-₹10,000

ऑनलाइन सर्वे और रिव्यु देकर पैसे कमाने के टिप्स

  • पहले इन ऐप्स में signup करके अकाउंट बना लें।
  • प्रोफाइल को पूरा करें ताकि आपको सर्वे का काम मिले।
  • उच्च-भुगतान वाले सर्वे को प्राथमिकता दें और उन प्लेटफार्मों पर ध्यान केंद्रित करें जो नकद पुरस्कार या गिफ्ट कार्ड देते हैं।
  • इसके अलावा, प्रोडक्ट रिव्यु के अवसरों के लिए Amazon Vine या Influenster जैसी रिव्यु साइटों से जुड़ें।
  • आपको ज़्यादा काम तभी मिलेंगे जब आप रेगुलर रहेंगे।
  • हमेशा विस्तार से और ईमानदारी से रिव्यु दें।

#2 घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए उत्पादों (प्रोडक्ट्स) या सेवाओं को बढ़ावा देकर कमीशन के रूप में पैसे कमाए जाते हैं। इसके लिए Affiliate Marketing वेबसाइट का उपयोग किया जाता है।

कई कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं, और आप अपने मोबाइल फ़ोन का उपयोग कंटेंट बनाने, एफिलिएट लिंक बनाने और फिर इसको शेयर करने के कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। फिर फ़ोन से अपनी कमाई को ट्रैक कर सकते हैं।

Affiliate marketing वेबसाइट या ऐपकितना महीना कमा सकते हैं?
Amazon Associates₹500-₹50,000
ShareASale₹100-₹5,000
Fiverr₹500-₹10,000
Hostinger₹500-₹20,000
Phone Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के टिप्स

  • एफिलिएट लिंक शेयर करने के लिए आपके पास फेसबुक पेज होना ज़रूरी है।
  • सबसे पहले आप अमेज़न पर मिलने वाली चीज़ों के केटेगरी के अनुसार फेसबुक पेज बना लीजिये।
  • एक टेक्नोलॉजी से सम्बंधित, हेल्थ, कपड़े, लेडीज आइटम्स जैसे हैंड बैग, सैंडल वगैरह अलग केटेगरी का अलग पेज बना लें।
  • अब कुछ followers हो जाने पर, अमेज़न एफिलिएट लिंक पर जाएँ और अकाउंट बनायें।
  • अमेज़न एफिलिएट अकाउंट में लॉगिन होकर किसी प्रोडक्ट को अमेज़न पर सर्च करें, और ऊपर बायीं तरफ create link पर एफिलिएट लिंक बना लें।
  • हर केटेगरी वाले पेज में उसके अनुसार अमेज़न प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को शेयर करें।
  • अब आपके उस लिंक से कोई अमेज़न ओपन करके 24 घंटे के भीतर कुछ भी सामान खरीदेगा, तब आपको अच्छा खासा कमिशन आपके एफिलिएट अकाउंट में आ जायेगा।
  • जिसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#3 मोबाइल से घर बैठे फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसा कमाने के सबसे कारगर तरीकों में से एक मोबाइल फ़ोन से फ्रीलांसिंग करना है। Upwork, Fiverr, और Freelancer जैसी वेबसाइटें आपको अपने हुनर का प्रदर्शन करने और अपने मन चाहे काम करने का मौका देती हैं।

चाहे आप MS Word में माहिर हों, वीडियो एडिटर हों, लेखक हों, ग्राफ़िक डिज़ाइनर हों, प्रोग्रामर हों, या सोशल मीडिया मैनेजर हों, चाहे आप में कोई भी हुनर या स्किल हो, सबके लिए यहाँ काम है। प्रोफ़ाइल बनाने, काम पाने, काम पूरा करने और उसको पूरा करके जमा करने सब में आपको अपने मोबाइल फ़ोन की ही आवश्यकता होती है।

मोबाइल से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के टिप्स

  • किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट बना लें।
  • यहाँ आपको अमेरिका के भी क्लाइंट मिलेंगे, जो सीधे डॉलर में पैसे देंगे।
  • इसका मतलब फ्रीलांसिंग में बहुत ज़्यादा पैसे कमाने का मौका है।
  • आप यहाँ ट्रांसलेटर का काम कर सकते हैं, ऑडियो सुनकर टाइप का काम कर सकते हैं, logo डिज़ाइन कर सकते हैं इत्यादि।
  • Logo डिज़ाइन का काम करने का सबसे आसान तरीका है Canva.
  • अपने मोबाइल में Canva ऐप इनस्टॉल करें, और इस app से logo डिज़ाइन करें।
  • फिर अपने क्लाइंट को दिखाएँ, यदि वो कन्फर्म कर देता है तो आपके अकाउंट में पैसे आ जायेंगे।

#4 Phone से ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाए

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर लोग महीने का लाखों पैसा कमा रहे हैं। एक ज़माना था जब ट्यूशन का मतलब या तो छात्र टीचर के पास कोचिंग जाते थे, या टीचर घर पर आ कर पढ़ाते थे। लेकिन अभी के ऑनलाइन के ज़माने में लोग ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा रहे हैं, इसके लिए आपको किसी के घर जाने की ज़रुरत नहीं। आप एक साथ 20, 30, 50 कितने भी छात्र को पढ़ा सकते हैं।

ऑनलाइन ट्यूशन बहुत तरीके से ऑफलाइन की तुलना में अच्छा है। ऑनलाइन ट्यूशन में आप विदेश के बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं, जिसमें आपको यहाँ की तुलना में 10 गुना ज़्यादा पैसा मिल सकता है।

आप ट्यूशन पढ़ाने में या किसी विषय में माहिर नहीं है तब चैट जीपीटी का उपयोग कर डाउट क्लियर कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपको Zoom, Google meet जैसे ऐप को आवश्यकता होगी, और ये सारे ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। पैसे कमाने के तरीके में पढ़ाना एक कारगर और साबित तरीका है।

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने वाले वेबसाइट या ऐप
Vedantu
Toprr
BYJU’S
Chegg
Udacity
WizIQ
Khan Academy
Udemy
Teachable
Coursera
Online Tuition Sites list

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाने के टिप्स

  • सबसे पहले ऊपर टेबल में बताये हुए किसी वेबसाइट पर जा कर टीचर के तौर पर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • इसमें आप अपने अनुसार विषय और प्रति घंटे आप कितना पैसा लेंगे रजिस्ट्रेशन करते वक़्त सही डालें।
  • शुरू में आप अपनी फीस कम रखें।
  • आप देखेंगे दूसरे दिन से ही आपको स्टूडेंट मिलने लगेंगे।
  • अब आपको जिस विषय को अपने चुना है, उसको अच्छे से विस्तार से आसान तरीके से स्टूडेंट को समझाना है।
  • ऐसा करने पर आपको स्टूडेंट अच्छा रेटिंग देगा, जिसकी वजह से आपको और ज़्यादा स्टूडेंट मिलेंगे।
  • फिर आप अपनी फीस बढ़ा सकते हैं।

#5 मोबाइल फ़ोन से फोटोग्राफी कर ऑनलाइन पैसे कमाए

यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो अपने मोबाइल फ़ोन से लिए हुए फोटो को स्टॉक फोटो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच कर पैसे कमा सकते हैं। ऐसे बहुत सारे ऐप हैं, जहाँ आप सीधे अपने मोबाइल फ़ोन से ली हुई तस्वीरें अपलोड कर उसे बेच कर पैसे कमा पाएंगे।

पूरी दुनिया में लोग अपने अलग-अलग काम के लिए फोटो चाहते हैं, जैसे कोई प्राकृतिक scene, डूबते हुए सूरज का फोटो या फूल का खेत या ऐसे हीं किसी चीज़ का फोटो, ऐसे में आपके फोटो से आकर्षित हो कर कई खरीदार फोटो खरीद सकता है और जिसके अच्छे पैसे आपको मिल सकता है।

मोबाइल से फोटोग्राफी से पैसे कमाने के ऐप / वेबसाइट
Shutterstock
Istock
Alamy
Adobe Stock
Pexel
Pixabay

फ़ोन से फोटोग्राफी करके पैसे कमाने के टिप्स

  • हमेशा अच्छी quality का फोटो खीचें/लें।
  • इसके लिए आपके मोबाइल फ़ोन का कैमरा अच्छे मेगा पिक्सेल का होना चाहिए।
  • Unique और अलग तरह का फोटो खीचें।
  • आपके फोटो में creativity देखनी चाहिए।
  • आप कहीं भी कभी भी किसी चीज़ का भी फोटो ले सकते हैं, हर तरह के फोटो काम आते हैं, बस quality का ध्यान रखें।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए मोबाइल से इससे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवाल

प्रति दिन पैसे कैसे कमाए?

प्रतिदिन पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं, जिनमें घर बैठे मीशो पर reselling कर, ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर, ऑनलाइन सर्वे मुख्य हैं।

ऑनलाइन 200 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए?

ऑनलाइन 200 रुपये प्रतिदिन कमाने के लिए आप मीशो रिसेलर बन सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग से या फ़ोन पे पर रेफेर कर 200 रुपये या इससे ज़्यादा प्रतिन कमा सकते हैं।

मैं रोजाना 100 रुपये कैसे कमा सकता हूं?

आप रोज़ाना 100 रुपये गूगल पे, एफिलिएट मार्केटिंग, फ़ोन पे, मीशो पर रिसेल्लिंग करके कमा सकते हैं।

निचोड़ – Phone Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe

अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन पैसे कमाना मुख्य रूप से दो बातों पर निर्भर करता है। पहला ये की आप अपनी स्किल या खूबी का कैसे उपयोग करते हैं और दूसरा, आप किस प्लेटफार्म या वेबसाइट, ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

चाहे आप फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन ट्यूशन, ऑनलाइन सर्वे या मोबाइल फोटोग्राफी करें, हर क्षेत्र में स्कोप बहुत ज़्यादा हैं। केंद्रित रहें, रेगुलर रहें और जमे रहें तब आप देखेंगे कि किस तरह ये आपका मोबाइल फ़ोन आपके लिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया बन जाता है।

उम्मीद है मेरी यह पोस्ट Phone Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe भी आपको पसंद आयी होगी और आपको फायदा होगा। हम बहुत रिसर्च करके आप तक ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ले कर आते हैं। हमें आपके सपोर्ट की आवश्यकता है, इस पोस्ट को ज़्यादा-से-ज़्यादा सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp, Telegram पर शेयर कर के हमें सपोर्ट करें। अपना और अपनों का ढेर सारा ख्याल रखें, शुक्रिया।

Leave a comment