एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 2023

4.7/5 - (7 votes)

एफिलिएट मार्केटिंग यानि संबद्ध विपणन आजकल इंटरनेट पर तहलका मचाये हुए है। लोग गूगल में सर्च कर रहे हैं कि Affiliate marketing se paise kaise kamaye या Affiliate marketing se kaise kamaye तो आज आपके सारे सवाल का जवाब मिलने वाला है।

दोस्तों डिजिटल युग में ऑनलाइन घर बैठे फ़ोन से पैसे कमाने के तरीके पहले से ज़्यादा आसान हो गए हैं, इन पैसे कमाने के तरीकों में एक तरीका काफी मशहूर हो रहा है, वो है एफिलिएट मार्केटिंग। Affiliate marketing से आप घर बैठे लाखों रुपये तक कमा सकते हैं, जिसके लिए कुछ बातों का आपको बारीकी से ध्यान रखना होगा

एफिलिएट मार्केटिंग से कमाने के टिप्स और सारे राज़ मैं आपको इस पोस्ट के ज़रिये बताने वाला हूँ, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए क्या करना है, क्या नहीं करना सबकुछ समझेंगे, तो पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। ताकि आप भी लाखों रुपये ऑनलाइन घर बैठे कमाना शुरू कर दें। इससे पहले एफिलिएट मार्केटिंग हिंदी में समझ लें।

गूगल से पैसे कैसे कमाए 2023 | लाखों कमाने के तरीके

Table Of Contents Show

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | Affiliate Marketing क्या होता है?

एफिलिएट मार्केटिंग (संबद्ध विपणन) एक ऐसी मार्केटिंग है जिसमें कोई शख्स जिसे एफिलिएट कहा जाता है, अपने हुनर और स्किल के ज़रिये किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सामान को बिकवाता है, जिससे उस शख्स को कमिशन के रूप में अच्छे पैसे मिलते हैं।

कुछ कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस Affiliate program के ज़रिये promote करके बेचती हैं। इस एफिलिएट प्रोग्राम से यदि कोई पैसे कमाना चाहता है, तो वह इस प्रोग्राम को ज्वाइन करता है, जिससे वह व्यक्ति affiliate कहलाता है।

अब उस कंपनी के वेबसाइट से वह व्यक्ति (Affiliate) किसी प्रोडक्ट या सामान का एफिलिएट लिंक generate करता है और इस लिंक को वह अलग-अलग जगह शेयर करता है। अब यदि कोई इस लिंक के ज़रिये उस सामान को खरीदता है, तब उस व्यक्ति यांनी एफिलिएट को कमिशन के रूप में पैसे मिलते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह से पूरी तरह आपके ऑनलाइन परफॉरमेंस यानि प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप किसी बड़ी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लें, फिर अपने विषय या रुचि के हिसाब से प्रोडक्ट का लिंक generate करें और उसे ज़्यादा-से-ज़्यादा शेयर करें। आइये सारी बातों को स्टेप-बाई स्टेप समझते हैं।

  • अपने Niche यानि विषय को चुनें।
  • अपना प्लेटफ़ॉर्म बनाएं।
  • Quality content बनाये।
  • ज़्यादा-से-ज़्यादा audience बनायें।
  • अपनी रणनीति में सुधार करते रहें।
  • अपने audience को समझें।
  • विभिन्न ट्रैफ़िक स्रोतों का उपयोग करें।
  • हमेशा अपडेट रहें।

😎 Pro Tip – एक बात का ख्याल रखें, आपके फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट पर आपके एफिलिएट लिंक से ही यदि कोई कुछ खरीदता है तभी आपको कमिशन मिलेगा, यदि आप सीधे WhatsApp पर affiliate link शेयर कर देते हैं तो आपको उससे कोई फायदा नहीं होगा।

Affiliate Marketing Niche यानि विषय चुनना

एफिलिएट मार्केटिंग में उतरने से पहले, एक ऐसा niche या विषय चुनना ज़रूरी है जो आपकी रुचियों और स्किल के हिसाब से हो। ऐसा करने से आप अच्छी quality का कंटेंट (फेसबुक, यूट्यूब, ब्लॉग) बनाकर अपने टारगेट कस्टमर को आकर्षित कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग Niche चुनने के टिप्स

Passion and Interest: ऐसा विषय (Niche) चुनें जो आपके passion (जुनून) और रुचियों से मेल खाता हो। आपको आपके विषय में उत्साह और रुचि के वजह से आप आकर्षक और quality कंटेंट बना पाएंगे, जिससे आपके कस्टमर से जुड़ना आसान हो जाएगा।

बाजार की मांग: मौजूदा मांग वाले niche की पहचान करने के लिए बाजार पर शोध करें। किसी विषय की लोकप्रियता और भविष्य में वृद्धि का आकलन करने के लिए Google Trends, और keyword research जैसे टूल का उपयोग करें।

Competition analysis: अपने चुने हुए niche में competition (प्रतिस्पर्धा) के स्तर का पता लगाएं। हालाँकि कुछ कम्पटीशन होना अच्छा है, पर बहुत ज़्यादा भी कम्पटीशन में अलग दिखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। Niche चुनने में एक ऐसे संतुलन की तलाश करें जिससे मार्किट और कस्टमर के बीच आप अपना स्थान बना सकें।

ज़्यादा फायदा वाला विषय: ज़्यादा फायदे वाले niche (विषय) को चुनें, यानि आप ज़्यादा कमीशन दर और कामयाब affiliate program के प्रोडक्ट या सेवाओं को चुनें। ध्यान रखें कि customer के बीच उस niche में पैसा खर्च करने की इच्छा हो।

Target audience की पहचान: अपने टारगेट ऑडियंस को सही तरीके से समझें। उनकी ज़रूरतों, दिक्कतों और अहमियत दें और समझें। टारगेट कस्टमर के हिसाब से लिखी हुई कंटेंट में आपके शेयर की हुई एफिलिएट प्रोडक्ट को कस्टमर द्वारा खरीदने के संभावना बढ़ जाती है।

सही Affiliate Programs चुनें

फेमस एफिलिएट प्रोग्राम की पहचान करें जो आपके चुने हुए niche से संबंधित उत्पाद या सेवाएँ प्रदान करती हो। ऐसे affiliate program चुनें जो अच्छी कमीशन रेट, विश्वसनीय ट्रैकिंग सिस्टम के साथ हो और जो पहले से एफिलिएट का काम कर रहे लोगों में मशहूर हो।

एफिलिएट प्रोग्राम Indiaकिस काम / Service का कमिशन
Amazon Associates Indiaअमेज़न के प्रोडक्ट बिकवाने पर
Flipkart Affiliate Programफ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट बिकवाने पर
Cuelinksबहुत तरह के प्रोग्राम हैं
VCommissionE-commerce, travel, finance, और बहुत कुछ
Shaadi.com Affiliate Programशादी के लिए सफल बात करवाने पर
BigRock Affiliate ProgramDomain registration और web hosting service
Bluehost India Affiliate Programवेबसाइट होस्टिंग
HostGator India Affiliate Programवेबसाइट होस्टिंग
MakeMyTrip Affiliate Programहोटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट और Holiday पैकेज
Hostingerवेबसाइट होस्टिंग

Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप Amazon associates program में एफिलिएट अकाउंट बना लें। इसके लिए आपके पास कोई फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट होना ज़रूरी है, जिसे आपको एफिलिएट अकाउंट बनाते वक़्त अमेज़न को बताना होता है। अकाउंट बनाने के बाद इसका verification होगा और आप अमेज़न एफिलिएट बन जायेंगे।

अब आप अमेज़न को गूगल में ओपन करें (यदि मोबाइल से कर रहे हैं तो दायीं ओर तीन बिंदु पर क्लिक कर desktop mode कर लें) ठीक वैसे ही जैसे पहले आप कोई सामान आर्डर करने के लिए करते थे। अब जिस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाना है उसे अमेज़न में सर्च करें।

प्रोडक्ट ओपन करने के बाद ऊपर बायीं तरफ आपको SiteStripe लिखा हुआ दिखेगा, जिसके पास Text लिखा होगा। Text पर क्लिक करें और वहां आपको एक लिंक दिखेगा यही एफिलिएट लिंक है, जिसे आप कॉपी कर लें। अब जहाँ भी आपने इस लिंक को शेयर करना हो वहां करें।

अपना एफिलिएट प्लेटफ़ॉर्म बनाएं

चाहे वह ब्लॉग हो, यूट्यूब चैनल हो, सोशल मीडिया अकाउंट हो या इनका मिश्रण हो, एक ऐसा मंच बनायें जहां आप अपने विषय से संबंधित सामग्री (कंटेंट) साझा कर सकें। Quality कंटेंट आपके दर्शकों या कस्टमर को आकर्षित करने और बनाए रखने की असल कुंजी है।

Facebook से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?

फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए अपने niche से रिलेटेड फेसबुक पेज बनायें और इस पेज पर अच्छी quality का कंटेंट या पोस्ट फोटो, वीडियो डालें। अपने टारगेट ग्राहकों को engage करके रखें। अपने niche से सम्बंधित ज़्यादा-से-ज़्यादा फेसबुक ग्रुप से जुड़ें, और टारगेट ग्राहकों को अपने फेसबुक पेज पर ले आएं।

अब जब फेसबुक पेज पर 1000 से ज़्यादा followers हो जाएँ, तब अपने पोस्ट के साथ Amazon affiliate या कोई और एफिलिएट लिंक जोड़ना शुरू करें। बहुत ज़्यादा एफिलिएट लिंक न डालें, इससे लोग आपके पेज पर शक करेंगे। लोगों को अपने पोस्ट के ज़रिये उनके प्रॉब्लम यानि मसले का हल दें और जिस प्रोडक्ट की उन्हें सही मायने में ज़रुरत पड़ सकती है, उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक डालें।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए Quality Content बनायें

हाई क़्वालिटी और अच्छी वैल्यू वाली ऐसी कंटेंट बनाइये जो रोचक, engage करने वाली और प्रॉब्लम सॉल्व करने वाली हो। आप प्रोडक्ट के रिव्यु या कोई स्किल सिखाने वाली tutorial content बना सकते हैं, जो लोगों को engage यानि व्यस्त करके रखे और एक तरह से वो आपके Video, कंटेंट या पोस्ट से जुड़ जाएँ।

Quality content बनाने के लिए सबसे पहले अपनी ऑडियंस यानि कस्टमर को पहचानें, फिर सही प्रोडक्ट चुनें, पूरे विस्तार से प्रोडक्ट का रिव्यु दें। अच्छी engaging फोटो का उपयोग करें, headline आकर्षित बनायें, प्रोडक्ट को कैसे इस्तेमाल करना है बताएं, इत्यादि।

Affiliate Marketing से कमाने के लिए ज़्यादा Audience बनायें

Affiliate marketing से पैसे कमाने में सफल होने के लिए ज़्यादा-से-ज़्यादा ऑडियंस या भीड़ अपने एफिलिएट प्लेटफार्म (फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट) पर लाएं।

एसईओ, सोशल मीडिया ग्रुप और अपने जैसे एफिलिएट से मिल-जुल कर अपने एफिलिएट प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ाएं। एफिलिएट मार्केटिंग में कामयाब होने के लिए आपके पास अच्छे और loyal audience का आना ज़रूरी है।

अपने मार्केटिंग दायरे को बढ़ाना

एक कहावत है न कि सारे अंडे एक ही थैले में नहीं रखना चाहिए। यानि हमेशा एक ही एफिलिएट प्लेटफार्म या niche पर न रुके रहिये। अपने दायरे को बढ़ाते रहिये, अलग-अलग विषय और प्लेटफार्म (फेसबुक, यूट्यूब) पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की कोशिश करते रहिये।

जैसे यदि आपने मर्द के ज़रुरत वाली चीज़ों टीशर्ट, वॉलेट, बेल्ट वगैरह के लिए फेसबुक पेज बना रखा है, तब आप साइड से औरतों को टारगेट करते हुए कुर्ती, प्लाज़ो, हैंड बैग, ज़ेवर वगैरह के एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए भी फेसबुक पेज बना लें। फिर ऐसे ही दूसरे niche में अपना दायरा बढ़ाते जाइये।

अपने एफिलिएट कस्टमर को समझें

हमेशा अपने कस्टमर या ऑडियंस के पसंद और तरज़ी पर ध्यान रखें। ध्यान रखें कि वो क्या पढ़ना या जानना पसंद करते हैं, और फिर उसके हिसाब से ही कंटेंट या पोस्ट बनायें जिसमें किसी मसले का हल के तौर पर किसी सामान का एफिलिएट लिंक दें।

जब ऐसा आप करेंगे तो देखते-ही-देखते आपकी सेल बहुत ज़्यादा होने लगेगी, और आपको भी एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों कमाने से कोई नहीं रोक सकता।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है? – Affiliate Marketing Se Monthly Income

एफीलिएट मार्केटिंग से आपको महीने का 500 भी मिलता है और 1 लाख भी, ये पूरी तरह आपके काम और लगन पर निर्भर करता है। जो बातें मैंने ऊपर बताई हैं, यदि उनको गंभीरता से आप फॉलो करते हैं तो आपका monthly income लाखों रूपये भी हो सकता है।

Affiliate Marketing Secrets

अब मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के कुछ ज़रूरी सीक्रेट बताने जा रहा हूँ।

  • हमेशा अपने ऑडियंस में ट्रस्ट और भरोसा बनायें।
  • अपने पोस्ट, आर्टिकल या यूट्यूब वीडियो में बहुत ज़्यादा एफिलिएट लिंक न डालें, वरना लोगों का आप पर से भरोसा खत्म हो जायेगा, वो सोचेंगे कि आप पैसे कमाने के लिए ख़राब प्रोडक्ट की भी मार्केटिंग करते रहते हैं।
  • लोगों के प्रॉब्लम का solution दें।
  • quality प्रोडक्ट के बारे में ही रिव्यु या आर्टिकल बनायें।
  • मोबाइल यूजर को ध्यान में रखते हुए कंटेंट बनायें।
  • इंडस्ट्री और टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखें।
  • अपने कंटेंट या पोस्ट की quality अच्छी रखें।
  • प्रोडक्ट की डीप स्टडी और रिसर्च करके ही एफिलिएट लिंक शेयर करें।
  • हमेशा अपडेट रहें।
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 2023 गाइड वीडियो, सही और साबित बातें

बिना कोडिंग के App Kaise Banaya Jata Hai – Free Step by Step

Chat GPT से पैसे कैसे कमाए 2023 | असरदार तरीके

आज आपने क्या सीखा? – लेख Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले ये तय कर लें कि आपको पूरी लगन, रणनीतिक योजना और अपने दर्शकों यानि कस्टमर के मसले का हल करने पर पूरा ध्यान रखना है। लोगों को कुछ फायदा पहुंचाने के लिए काम करें। सही एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें, और एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बनाकर अपने ज्ञान को साझा करें।

याद रखें एफिलिएट मार्केटिंग में कामयाबी एक मैराथन है, यानी तेज़ दौड़ना ज़रूरी नहीं पर लगातार बने रहें,चाहे धीरे-धीरे ही सही। ऑनलाइन के ज़माने में नए बदलाव आते रहते हैं, उनको अपनाएँ और सीखते रहें। ये बातें यदि आप गंभीरता से मानते हैं और उस पर चलते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों कमाने लगेंगे।

उम्मीद हमारी लेख Affiliate marketing se paise kaise kamaye पर हमारी रिसर्च और मेहनत से आपको फायदा हुआ होगा, इसे सोशल मीडिया (Facebook, WhatsApp, Telegram) पर ज़्यादा-से-ज़्यादा शेयर करें इससे हमें मोटिवेशन मिलती है और हम आपके लिए ऐसी ही कड़ी रिसर्च करके सही और साबित ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके लाते रहेंगे। अपना और अपनों का ढेर सारा ख़याल रखें, शुक्रिया।

Leave a comment