पैसे कमाना भला कौन नहीं चाहता, ऐसे में अगर बिना पूंजी लगाए, घर बैठे, ऑनलाइन पैसे कमाने का ऑफर मिल जाये तब क्या ही कहने। इसीलिए दोस्तों, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Meesho App se paise kaise kamaye तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
इंटरनेट के इस दौर में सबकुछ ऑनलाइन होता जा रहा है, वहीं काफी लोग ऑनलाइन अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। बहुत सारे ऐसे app हैं जिनसे पैसा कमाया जा सकता है। मीशो एप के ज़रिये पैसे भी कमाए जाते हैं वो भी बिना किसी पूंजी के।
Meesho app ये नाम अपने कभी न कभी सुना होगा, नहीं सुना तो मैं Meesho app in Hindi नीचे बता देता हूँ।
मीशो क्या है – Meesho app हिंदी में
दोस्तों Meesho एक reselling ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है, अमेज़न और फ्लिपकार्ट की तरह ही इससे भी आप घर बैठे कोई सामान आर्डर करके माँगा सकते हैं। Meesho app आप गूगल प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि reselling app का क्या मतलब होता है?
Reselling app वो ऐप होता है जिसके ज़रिये बिना कोई पूंजी लगाए आप किसी प्रोडक्ट पर अपनी मर्ज़ी से कितने भी पैसे कमिशन सेट करके उसको बेच सकते हैं। बिकने के बाद कमिशन सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिये की आप मीशो रीसेलर हैं। आपने मीशो एप पर कोई जीन्स 300 रुपये की देखी, वहां से आपने उसके फोटो और डिस्क्रिप्शन किसी दोस्त को शेयर किया और अब आपका दोस्त जीन्स का दाम पूछता है तब आप उसपर अपना 200 रुपये कमिशन जोड़कर जीन्स का दाम 500 रुपये बताते हैं।
ऐसे बड़ी आसानी से आपने 200 रुपये कमा लिया। ऐसे हीं मोबाइल, लैपटॉप, कपड़े, मेकअप जैसे हर category की चीज़ों को बेच कर कमिशन के ज़रिये आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
मीशो की स्थापना किसने और कब की?
मीशो की स्थापना Sanjeev Barnwal और Vidit Aatrey ने 2015 में की। ये दोनों IIT Delhi से ग्रेजुएट हैं। मीशो, Fashnear Technologies Private Limited कंपनी के अधीन आता है।
Meesho App का मालिक कौन है?
मीशो एप का मालिक Sanjeev Barnwal और Vidit Aatrey हैं। इन्होनें ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते हुए क्रेज़ को देखकर 2015 में लोकल दूकान या थोक बिक्रेता के प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुँचाने के लिए Meesho app बनाया। इन्होनें इसमें एक अलग चीज़ reselling का ऑप्शन दिया, जिसके वजह से मीशो देखते-देखते एक फेमस ब्रांड बन गया।
मीशो ऐप डाउनलोड कैसे करे?
मीशो ऐप डाउनलोड करने के लिए मेरे दिए Meesho App Download Link: Download पर जाएँ, चलिए अब डाउनलोड करने के बाद इसका कैसे उपयोग करना है ये नीचे बता देता हूँ।
सस्ता और अच्छा सामान यदि आपको खरीदना हो तो उसके लिए भी मीशो सबसे बढ़िया विकल्प है। Meesho app से आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट के तरह खरीदारी भी कर सकते हैं। सबसे मज़े की बात यह है कि एक ही सामान जो अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर बिक रहा है, वो मीशो पर उससे आधे दाम पर मिल जाता है।
Meesho app kaise use kare in Hindi
मीशो reselling से कमाने के साथ-साथ इससे आप बहुत तरह के सामान अपने लिए बिलकुल सस्ते दाम पर खरीद भी सकते हैं। मीशो एप कैसे यूज़ करते हैं चलिए अब ये जान लेते हैं:
- मीशो एप डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल करें।
- अब इसे ओपन करें यानि चालू करें।
- Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- अब मोबाइल नंबर डालें।
- Send OTP पर क्लिक कर दें।
- OTP आपके मोबाइल पर आते ही खुद फिल हो जायेगा यानि भर जायेगा।
- Continue करें और सब Allow कर दें।
- अपना Gender डालें।
- बस अब आप मीशो एप यूज़ कर सस्ते सामान यहाँ से खरीद सकते हैं।
इस तरह से बड़ी आसानी से आप Meesho app डाउनलोड कर यूज़ कर सकते हैं।
मीशो से पैसे कैसे कमाए – Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
मीशो से पैसे कमाना इस बात पर निर्भर करता है कि आप मीशो ऐप के सामान को कितने लोगों तक पहुंचा कर आर्डर करवा सकते हैं। मीशो एप से पैसा कमाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको एप पर कोई अच्छे रेटिंग वाला सामान सर्च करते रहना है और टारगेट कस्टमर तक इसको शेयर करते रहना है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये किसी लैपटॉप को आप मीशो पर सर्च करते हैं, और कोई अच्छे रेटिंग वाला लैपटॉप अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर 30,000 में मिल रहा है वहीँ मीशो पर 25,000 में मिल रहा है। तब आप इसे आगे फेसबुक या Whatsapp ग्रुप में 27,000 में शेयर कर दीजिये।
अब यहाँ से कोई आपसे आर्डर करने को कहता है, तब आप उस शख्स के पते पर मीशो ऐप में आर्डर लगा दीजिये और हाँ आर्डर करते वक़्त मीशो आपको reselling पर टिक करने का ऑप्शन देता है। Reselling पर टिक करते हीं आपको अपना margin पैसा add करने का ऑप्शन आता है, जहाँ आप अपना 1 हज़ार या 2 हज़ार करके कमिशन जोड़ सकते हैं।
अब जब आर्डर आपके कस्टमर के दिए पते पर जायेगा तब वहां बिल पर ये दिखेगा कि आपने वह लैपटॉप कस्टमर को बेचा है। Price भी आपके कमिशन को जोड़कर प्रिंट किया रहेगा यानी 27,000 जिससे आपके कस्टमर को आप पर कोई शक नहीं होगा।
प्रोडक्ट डिलीवरी के समय कस्टमर कैश, कूरियर वाले को पे कर देगा। ऐसा होने के 7 दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में आपके जोड़े हुए कमिशन के 1 हज़ार या 2 हज़ार रुपये आ जायेंगे। इस तरह बड़ी आसानी से बिना कोई पूंजी लगाए आपने अच्छा खासा मुनाफा कमा लिया।
क्यूंकि आपने मीशो का प्रोडक्ट को बेच दिया यानी आपने मार्केटिंग की इसलिए ये काम digital marketing के अंतर्गत आता है। अब कुछ टिप्स हैं इस रीसेलिंग काम को करने में, जिनको Meesho Reseller शाहिद जी शेयर करते हैं जिनको मैं नीचे बता रहा हूँ।
मीशो ऐप से ज़्यादा पैसे कमाने के टिप्स
मीशो रिसेल्लिंग एक्सपर्ट शाहिद कुछ ज़रूरी टिप्स शेयर करते हुए बताते हैं:
- ज़्यादा से ज़्यादा Facebook, Telegram और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें।
- Category के हिसाब से फेसबुक पर अपना पेज और ग्रुप बनायें, यानी औरतों के लिए एक Beauty और मेकअप जिसमें आप मेकअप, ज़ेवर जैसे सस्ता और अच्छा प्रोडक्ट शेयर करेंगे।
- एक Men Fashion, टेक्नोलॉजी गैजेट, बच्चों के कपड़े के लिए किड्स फैशन का ग्रुप और पेज बनायें।
- ऐसे हीं सोशल मीडिया में केटेगरी के हिसाब से ग्रुप का मेंबर बनते जाएँ, वैसे ग्रुप जिसमें पोस्ट करने पर कोई पाबन्दी न हो।
- मीशो पर सबसे सस्ते सेक्शन 99 से कम में जाएँ, वहां से अच्छे 4 स्टार से ज़्यादा रेटिंग वाले प्रोडक्ट को category के अनुसार शेयर करें।
- आप देखेंगे कि पहले दिन से ही बहुत सारा मैसेज और आर्डर आने लगेगा।
- एक ज़रूरी बात कुछ कस्टमर बिना मन के भी cash on delivery देखकर आर्डर करने को बोल देते हैं, फिर जब आर्डर उनके घर जाता है तो लेने से इंकार कर देते हैं। ऐसे कस्टमर से सावधान रहना है और पूरी अच्छे से कन्फर्म करके ही आर्डर लगानी है।
ये थे Reselling एक्सपर्ट शाहिद जी के दिए कुछ ज़रूरी टिप्स, जिनको यदि आप भी follow करते हैं तो आराम से Meesho app से अच्छा खासा पैसा घर बैठे बिना कोई पूंजी लगाए कमा सकते हैं।
मीशो Product को फेसबुक marketplace पर कैसे Resell करें?
फेसबुक के पेज और ग्रुप से मीशो reselling का एक तरीका तो मैंने ऊपर बता दिया। अब facebook marketplace पर मीशो प्रोडक्ट को resell करने का तरीका मैं बताता हूँ।
- सबसे पहले मीशो ओपन करें।
- अब कोई प्रोडक्ट चुन कर, शेयर बटन पर क्लिक करिये।
- ऐसा करते ही प्रोडक्ट को whatsapp पर शेयर करना है या फेसबुक मार्केटप्लेस पर, ऐसा ऑप्शन आपके मोबाइल फ़ोन में आएगा।
- यहाँ आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर क्लिक करें।
- अब फोटो और डेस्क्रिशन डाउनलोड का ऑप्शन आएगा जिसे डाउनलोड कर लें।
- डाउनलोड किया हुआ फोटो आपके मोबाइल के गैलरी में सेव हो जाता है, और डेस्क्रिशन टेक्स्ट में कॉपी हो जाता है।
- अब आप अपने मोबाइल में फेसबुक एप को ओपन कर login कर लीजिये।
- इसके बाद ऊपर दायीं तरफ तीन लाइन दिखेगी, जिसपर क्लिक करिये।
- आपको कुछ option नज़र आएगा, जिसमे एक मार्केटप्लेस (marketplace) भी लिखा होगा जिसे ओपन करिये।
- अब आप ऊपर sell लिखा देख पाएंगे, जिसको क्लिक करके आप मीशो से डाउनलोड किये प्रोडक्ट फोटो और डिस्क्रिप्शन को यहाँ अपलोड कर सकते हैं और अपना प्राइस भी सेट कर सकते हैं।
इसके बाद जो भी अपने फेसबुक अकाउंट में मार्केटप्लेस खोलता है, उसे फेसबुक आपके प्रोडक्ट्स को आपके द्वारा सेट किये दाम के साथ दिखाता है। जहाँ से कस्टमर सीधे आपको Facebook मैसेज करता है और अपना पता आपको बताता है, इसके बाद की कहानी मैंने ऊपर बता ही दी है।
मीशो जैसे App से किसको ज़्यादा फायदा है?
जैसा की आप जानते हैं कि मीशो app से सामान खरीदने के अलावे कमाई भी की जाती है। Meesho reseller बनने का सबसे अच्छा मौका student, घर में रहने वाली औरतें, या वैसे लोगों को है जो part time में पैसे कमाना चाहते हैं। मीशो के ज़रिये अब हर कोई micro entrepreneur बन कर ऑनलाइन पैसे कमा सकता है।
ये लोग आसानी से Facebook, WhatsApp, Telegram पर अकाउंट बना कर मीशो प्रोडक्ट को अलग-अलग ग्रुप और पेज में शेयर करके वहां से ऑर्डर ले कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
मीशो से पैसे कमाने के तरीके
एक तरीका reselling करके हमने ऊपर देखा, इसके अलावा एक और मीशो से पैसे कमाने का तरीका है। वो है ऑनलाइन सप्लायर बनने का। जी हाँ Meesho सप्लायर वही होते हैं जो मीशो पर अपने प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं। आप अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी ऑनलाइन सप्लायर का काम कर सकते हैं।
Meesho supplier कैसे बने?
मीशो सप्लायर हर वो छोटा बिजनेस वाला या घर पर सिलाई का काम करने वाली गृहणी (औरतें) बन सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको GST का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेना होगा उसके बाद गूगल में Meesho supplier सर्च कीजिये और GST नंबर डाल कर Meesho supplier account बना लीजिये।
फिर क्या है, अब बस प्रोडक्ट का फोटो अपने मोबाइल में खीचिए और अपने सप्लायर अकाउंट में प्राइस के साथ अपलोड कीजिये, इसके बाद की चीज़ें बहुत आसान हैं, जिनको आप खुद से कर लेंगे।
ऐसा करके लोग 50,000 रुपये तक महीना आराम से कमा रहे हैं। लेकिन हाँ इसमें आपको कुछ पूंजी लगानी होगी। मेरी एक सलाह है कि यदि आप मीशो सप्लायर का काम शुरू करना चाहते हैं तो कोई ऐसा प्रोडक्ट चुनें जो सस्ता बिकता हो। यानी बहुत महंगे सामान की केटेगरी को न चुनें।
फिर जब केटेगरी का निर्णय हो जाये तब अपने इलाके के पास के थोक मार्किट में जा कर अच्छे quality के सामान ज़्यादा quantity में लें, जिससे आपको काफी सस्ता पड़ेगा। अब इस प्रोडक्ट को कम मार्जिन पर सप्लायर अकाउंट में अपलोड कर दें। आप देखेंगे दूसरे दिन से ही भर-भर के आर्डर आएंगे और आप काफी ज़्यादा मुनाफा कमाएंगे।
मीशो रीसेलर बनकर कितना कमा सकते हैं?
मीशो के 2020 के डेटा के मुताबिक मीशो रीसेलर बनकर लोग 20,000 से 25,000 रुपये महीने का कमा रहे हैं। मीशो पर बहुत सारे category के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। जिनमें बड़े और महंगे सामान भी हैं, जिनसे अच्छे कमिशन earn की जा सकती है।
मीशो के साथ काम करने वाले करीब 8 लाख sellers हैं, जो इंडिया के कोने-कोने से सोशल मीडिया के ज़रिये अच्छी कमाई कर रहे हैं।
मीशो में क्या ख़ास है?
हर तरह का हर category का सामान उचित दाम पर मिलना यह सबसे बड़ी खासियत है मीशो की। यही वो चीज़ें हैं जो मीशो को बाकी इ वेबसाइट से अलग बनाती है।
एक और खासियत है cash on delivery की, जी हाँ मीशो पर हर प्रोडक्ट कॅश ऑन डिलीवरी के साथ आ जाता है। वैसे ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा है, पर क्यूंकि अभी भी भारत में गांव वगैरह में लोग ऑनलाइन पेमेंट या तो नहीं कर पाते या भरोसा नहीं हो पाता।
खासियत है easy return, जी बिलकुल मीशो से मंगाया सामन किसी वजह से भी यदि पसंद न आये या कोई डिफेक्ट हो तो बड़ी आसानी से return यानी वापस हो जाता है और जल्द ही आपका पैसा आपको मिल जाता है।
क्या मीशो पर भरोसा कर सकते हैं?
जी बिलकुल, बिना किसी शक के आप मीशो पर भरोसा कर सकते हैं। यह बैगलोर बेस्ड कंपनी है, जिसे दो IITians ने बनाया है। 2015 से ही यह कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है। लाखों लोग इसके साथ काम कर रहे हैं, और करोड़ों लोग इससे बिना झिझक खरीदारी कर रहे हैं।
Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye – फोन पे से हर रोज़ 500 कमाए
2023 में Flipkart Delivery Boy कैसे बने – 35,000 तक महीना कमाएं
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye : ₹1000 Roz Kamaye
Meesho help line number – Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
यदि कुछ समझ न आये या प्रोडक्ट को लेकर कोई सवाल हो तो आप मीशो द्वारा दिए इस Meesho help line number 08061799600 पर call कर सकते हैं। साथ ही Meesho Help Line E-Mail help@meesho.com पर ई मेल भी कर सकते हैं।
तो अभी के लिए इतना ही दोस्तों उम्मीद है मेरी ये पोस्ट Meesho app se paise kaise kamaye भी आपको पसंद आयी होगी। हमेशा की तरह इसे भी खूब शेयर करिये और कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछिए, धन्यवाद।