2024 में Flipkart Delivery Boy Kaise Bane – 35,000 तक महीना

4.8/5 - (36 votes)

Flipkart delivery boy kaise bane, कितनी उम्र होनी चाहिए, कितना पढ़ा-लिखा होना चाहिए, और अगर आप फिल्पकार्ट डिलीवरी बॉय बन जाते हैं तो आपकी सैलरी कितनी होती है, कितना महीना मिलता है, Flipkart में किस हिसाब से पैसा देते हैं ? ऐसी हीं कई सारी चीज़ें आज मैं आपको आसान भाषा में बताने वाला हूँ, तो पूरा पढ़िए ताकि कोई पॉइंट छूटे नहीं।

आजकल के बेरोज़गारी के दौर में कई लोग खाली हैं, उनके पास कोई काम नहीं है। हम सब आये दिन Flipkart Delivery Boy को देखते रहते हैं, और कुछ लोगों के मन में यह बात आती भी है कि आखिर फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब क्या है या ये courier (कूरियर) वाले का काम क्या है, ये कैसे कमाते हैं। तो इस पोस्ट में मैंने Flipkart Delivery Boy Job पाने का एकदम सही साबित तरीका बताया है।

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय कौन होते हैं?

जब हम सब कुछ ऑनलाइन Flipkart से आर्डर करते हैं, तब फ्लिपकार्ट उस आर्डर को हमारे घर तक पहुँचाने का काम eKart कूरियर वाले को दे देता है। अब EKart वाले सेलर के गोदाम से उस आर्डर को पिक कर लेते हैं यानि उठा लेते हैं।

फिर train या ट्रक के ज़रिये वैसे ही ढेर सारे ऑर्डर्स को आपके शहर भेज देते हैं। अब काम अत है delivery boy का, डिलीवरी बॉय उस आर्डर को एरिया के हिसाब से हर कस्टमर के घर पहुंचाता है।

Student Life में पैसे कैसे कमाएं | Side Income

क्यूंकि पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं होता चाहे किसी भी तरीके से हो। यदि आप अपनी मेहनत और सही तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं, जो होना भी चाहिए, तो मुश्किलें तो आती हीं हैं। ठीक उसी तरह फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का काम भी चुनौतियों से भरा है।

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉयज चाहे गर्मी हो या कड़ाके की ठंडी, बरसात सभी मौसम में बाइक ले कर 8 घंटे काम करना होता है। और ये काम ऑफिस का काम नहीं, फील्ड का है और तो और रोड पर बाइक से चलते रहना फिर लोगों के एड्रेस मालूम करना, सही डिलीवरी देना, कैश का सही हिसाब रखना और अपने बॉस को सही हिसाब देना।

अगर कोई return पिक करना हो या कस्टमर के घर से लेने जाना हो तो उसकी सही से जांच करना। नहीं तो कुछ भी guidelines के चीज़ें इधर-उधर होती हैं तो डिलीवरी बॉय पर कड़ी पेनल्टी भी लगायी जाती है।

2024 में Flipkart Delivery Boy कैसे बने?

Flipkart Delivery Job पाने के लिए मैं आपको दो तरीके बताता हूँ: पहला ये कि आप सीधे आपके शहर में स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में जाएँ और सीधे जॉब के लिए बात करें। यदि आप Flipkart ऑफिस का पता नहीं जानते तो फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय से पता मालूम कर सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप घर बैठे फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

flipkart delivery boy kaise bane
Flipkart delivery boy kaise bane in Hindi

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय कैसे बने – ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें?

इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट ऑफिस जाकर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके साथ आपको 500 रुपया फीस देनी होगी। अब यदि डिलीवरी बॉय जॉब का पद खाली होगा तो 15 दिन के अंदर आपको फ़ोन करके ऑफिस बुला लिया जायेगा। लेकिन यदि कोई पद खाली न होगा तो जब भी पद खाली होगा आपको फ़ोन करके बुलाया जायेगा।

जब आपको फ़ोन करके बुलाया जाये तब अपने सारे डॉक्यूमेंट लेकर Flipkart Office जाएँ। और वहां जाकर काम को अच्छे से समझें, सारी कागज़ी कार्यवाई सही से करवाएं, और किसी भी प्रकार का कोई पैसा या घुस किसी को भी न दें। जागरूक और सतर्क रहें।

Flipkart Delivery Boy के लिए Online Apply कैसे करें?

ऑनलाइन घर बैठे आवेदन करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको गूगल में सर्च करना है फ्लिपकार्ट जॉब अप्लाई, फिर किसी जॉब पोर्टल पर जाकर Flipkart के ऑफिसियल लिंक पे क्लिक करना है। अब एप्लीकेशन को भरना है, और उसमें जैसा कहे वैसा करना है।

या आप मेरे दिए इस लिंक पर जा सकते हैं और यहाँ से Flipkart Delivery Boy Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब के लिए आपके पास साधारण से कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए:

Serial No.Document
1आधार कार्ड
210th प्रमाण पत्र
312th प्रमाण पत्र अगर हो तब
4पैन कार्ड
5ड्राइविंग लाइसेंस
6बाइक के कागज़ात
7पासपोर्ट साइज आपका फोटो
8और भी ऐसे डॉक्यूमेंट जो आपके पास हों ले जाएँ
Flipkart Delivery Boy Kaise Bane Post

Flipkart Delivery Boy बनने के लिए क्या-क्या होना चाहिए

Flipkart Delivery Job की जब बात आती है तब आपके मन में बहुत सारे सवाल आते हैं जैसे क्या साइकिल से डिलीवरी का काम कर सकते हैं, क्या बाइक होना ज़रूरी है या स्कूटी से काम चल सकता है वगैरह। इन सारे सवालों के जवाब नीचे विस्तार से बता रहा हूँ:

फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना ज़रूरी है?

फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय जॉब पाने के लिए आपको इतना पढ़ा-लिखा होना ज़रूरी है कि इंग्लिश या हिंदी में लिखे पते को आसानी से पढ़ लें। अगर आप 10th या 12th तक पढ़े-लिखे हैं तब बहुत अच्छा रहता है।

कुल मिलाकर आपको इतना होशियार होना है कि आप दिए गए पते पर चले जाएँ और कस्टमर से बात करके यदि कैश ऑन डिलीवरी है तो सही कैश गिन कर कलेक्ट कर लें। सारा पैसे का हिसाब आपको आना चाहिए, कस्टमर से सही आचरण से आपको बात करना होता है। नहीं तो कभी-कभी कस्टमर आपका ऑनलाइन कम्प्लेन यानी शिकायत भी कर देते हैं।

क्या साइकिल से फ्लिपकार्ट डिलीवरी का काम कर सकते हैं?

जी हाँ, आपके पास बाइक न हो स्कूटी हो तो स्कूटी से या साइकिल हो तो उसी से डिलीवरी का काम कर सकते हैं। लेकिन चुकी साइकिल से आप डिलीवरी देने में बहुत वक़्त लगाएंगे, जिससे आपको पैसा भी कम मिलेगा। मेरी ये सलाह है कि आप बाइक से ही फ्लिपकार्ट डिलीवरी का काम करें। अगर बाइक न हो तो सेकंड हैंड बाइक ही ले लें।

2024 में Flipkart Delivery Boy Kaise Bane – 35,000 तक महीना कमाएं

फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को कितनी सैलरी मिलती है

तो अब आपने विस्तार से जान लिया कि Flipkart delivery boy kaise bane, अब ज़ाहिर सी बात है आपके मन में ये बात चल रही होगी कि 2023 में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को सैलरी कितनी मिलती है? फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को एवरेज 1,50,00 साल का यानि 12-13 हज़ार महीना मिलता है, इसके अलावा बोनस और पर्क्स। सैलरी समय-समय पर बढ़ते रहती है, वहीं सेल्स एग्जीक्यूटिव को 2 लाख साल का और अगर आप अच्छे काम करके प्रमोशन पाकर सुपरवाइजर बन जाते हैं तब आपकी सैलरी करीब 3 लाख सलाना हो जाती है।

फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय नौकरी कैसे मिलता है?

इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय नौकरी मिलता है। ऑनलाइन के लिए गूगल में सर्च करें या ऊपर बताये गए आदेश को फॉलो करें। ऑफलाइन के लिए अपने नज़दीकी फ्लिपकार्ट ऑफिस में जाएँ और Registration Form भरें फिर 500 रुपया फीस जमा करें।

क्या फ्लिपकार्ट बॉय संडे को भी सामान डिलीवरी करता है?

हाँ, अगर फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय ज़्यादा काम करना चाहे तो संडे को भी सामान डिलीवरी कर सकता है, इसके एक्स्ट्रा पैसे बनते हैं। वैसे रविवार को छुट्टी भी ले सकता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

गरीब से अमीर बनने के राज़ | ऐसे राज़ जिसे अमीरों ने हज़ारों साल से ग़रीबों से छिपा कर रखा है | पैसे वाला गेम

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye?

निचोड़ (लेख Flipkart Delivery Boy Kaise Bane)

फ्लिपकार्ट एक प्रसिद्ध और अमीर कंपनी है, खास कर के जब डिलीवरी बॉय जॉब की बात आती है तब Ekart (जो Flipkart की ही कूरियर पार्टनर कंपनी है) का नाम पहले आता है। फ्लिपकार्ट क्यूंकि नामी कंपनी है, बहुत सारे बोनस और प्रमोशन देती है। उम्मीद है Flipkart Delivery Boy Kaise Bane पर मेरी दी हुई जानकारी आपको पसंद आयी होगी, फेसबुक, Whatsapp पर इसे शेयर करें।

Leave a comment