आज के ऑनलाइन युग में रोज़ 500 रुपये कमाना आसान है पर Roj 500 Kaise Kamaye? इसी समस्या का हल लेकर आज मैं यह पोस्ट काफी स्टडी करके लाया हूँ।
इस पोस्ट में घर बैठे डेली 500 रुपये कमाने के टॉप 5 तरीके बताये गए हैं, जिन्हें आप ध्यान से पढ़ें और पढ़ने के बाद कम-से-कम एक method पर सही से काम करें। रोज़ के 500 रुपये आप भी बड़ी आसानी से कमाने लगेंगे।
दोस्तों आप में बहुत लोगों ने ऑनलाइन पैसे कमाने के इंटरनेट पर बहुत सारे पोस्ट और वीडियो देखे होंगे, पर उनमें से ज़्यादातर लुभाने वाली बातें होती हैं, सच्चाई कुछ और ही होती है।
पर इस पोस्ट में आज मैं आपको ऐसे साबित तरीके बताने वाला हूँ जिनको यदि आप मेरे बताये हुए तरीके से करते हैं तो आराम से रोज के 500 रुपये कमाएंगे।
रोज़ 500 कैसे कमाएं? | घर बैठे Daily ₹ 500 कमाएं
दोस्तों आपने अनपढ़ लोगों को शहरों में रोज़ के 400-500 रुपये कमाने के लिए दिन भर मज़दूरी करते देखा होगा। जो इतना मेहनत करते हैं और साथ ही उन्हें कभी काम मिलता है तो कभी नहीं। वे हमेशा काम की तलाश में रहते हैं।
देखिये कितना फर्क है शिक्षित और अशिक्षित में, अब यदि आप थोड़े भी पढ़े लिखे हैं तो इन तरीकों पर काम करके आप भी डेली के 500 रुपये बना लेंगे। तो अब बिना देर किये सीखते हैं रोज़ाना 500 रुपये कमाने के तरीके।
#1 मीशो ऐप से रोज़ 500 कमाएं
आप सभी ने कभी न कभी मीशो एप से कोई समाना ऑनलाइन आर्डर किया होगा। उसी मीशो एप से आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई पूंजी नहीं लगानी है।
मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको मीशो एप में सस्ते सामान सर्च करना हैं और सोशल मीडिया Facebook, WhatsApp वगैरह पर शेयर करना है। यदि आपका शेयर किया समाना किसी व्यक्ति को खरीदना है तो वह आपसे संपर्क करेगा।
फिर आप उस व्यक्ति को उस सामान का दाम अपना मुनाफा जोड़ कर बताएँगे और उसका पता पूछ कर उस सामान को आर्डर कर देंगे, पर आर्डर करते वक़्त Reselling Order करके एक ऑप्शन आता है, जिसे सेलेक्ट करते ही आपको आपका profit margin add करने का option आएगा।
जब आप अपना मुनाफा जोड़ देते हैं तब उस सामान का कुल दाम आपके प्रॉफिट को जोड़ कर दिखायेगा। अब आपको cash on delivery आर्डर लगा देनी है।
अब यह सामान उस व्यक्ति के दिए पते पर जायेगा तो उसे उस पार्सल पर लिखा हुआ दाम कूरियर वाले को देना होता है। कूरियर को पैसे मिलते ही दूसरे दिन आपका profit margin आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
और उस आइटम पर यह लिखा हुआ होता है कि आपने ऑनलाइन सामान भेजा है। यानि आपका कस्टमर यह सोचेगा कि आप ऑनलाइन selling का काम कर रहे हैं। जबकि आपने सिर्फ बीच का मुनाफा कमाया है, वो भी इना कोई पूंजी लगाए।
Meesho Reselling से पैसे कमाने में क्या करना है और क्या है सब विस्तार से जानने के लिए मेरी यह आर्टिकल मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाएं, पढ़ें।
#2 ऑनलाइन फोटो बेच कर रोज़ 500 कमाएं
ऑनलाइन फोटोग्राफी यानि अपने मोबाइल या कैमरा से ली गयी फोटो को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाना। यह फन के साथ-साथ पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है।
इसमें आपको अपने स्किल के ज़रिये तरह-तरह के फोटो खींचने होते हैं और इन फोटो को फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Pixabay, Pexels, GettyImages, Istock पर अपलोड कर देना होता है। अब यहाँ से यदि किसी बिज़नेसमैन या कोई organization को यदि आपकी अपलोड की फोटो पसंद आती है, तब वह आपसे फोटो के लिए पैसे करेगा, जिससे आप अपने फोटो के हिसाब से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
क्यूंकि आपके फोटो दुनिया के किसी कोने से ख़रीदे जा सकते हैं, इसलिए एक फोटो को बेचकर आप कम-से-कम महीने के 200 डॉलर (16,000 रुपये) यानि रोज़ के 500+ रुपये कमा सकते हैं।
#3 फ्रीलांसिंग से रोज़ 500 रुपये कमाएं
Freelancing (फ्रीलांसिंग) यानि घर बैठे, अपने हुनर के मुताबिक, बिना किसी बॉस के प्रेशर के, दूर बैठे किसी क्लाइंट के लिए काम करने को कहते हैं। इसमें ट्रांसलेशन, MS Word, MS Excel, ट्रांसक्रिप्शन, Logo डिज़ाइन करना जैसे अनेक काम आते हैं, जिन्हें बड़ी आसानी से YouTube से सीख कर किया जा सकता है और कम से कम रोज़ 500 रुपये कमाया जा सकता है।
इसके लिए बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr, Freelancer, Upwork हैं। इस वेबसाइट पर आप फ्री में फ्रीलांसर अकाउंट बना सकते हैं और अपने स्किल के मुताबिक काम चुन सकते हैं। इसमें आप महीने के लाखों भी कमा सकते हैं।
#4 एफिलिएट मार्केटिंग से रोज़ 500 कमाएं
एफिलिएट मार्केटिंग कमिशन के रूप में पैसे कमाने के कहते हैं। इसमें कोई ऑनलाइन कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचवाने के लिए आपको कुछ प्रतिशत पैसे कमिशन के रूप में pay करती है।
Amazon, ClickBank कुछ प्रसिद्द एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कंपनी हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से रोज़ ₹ 500 कमाने के लिए आपको इनके वेबसाइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा।
इसके बाद इनके वेबसाइट पर प्रोडक्ट सर्च करें, जहाँ आपको इन products का एफिलिएट लिंक मिलेगा। इन लिंक को अपने फेसबुक ग्रुप, ब्लॉग या किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को शेयर करें।
लोगों को यदि ये products पसंद आते हैं और इस लिंक से खरीदते हैं तो आपको कमिशन के अच्छे पैसे आपके बैंक अकाउंट में मिल जाते हैं।
#5 ब्लॉग्गिंग से रोज़ 500+ कमाएं
ब्लॉग्गिंग या कंटेंट राइटिंग, इसमें आपको किसी niche यानि विषय पर लेख (article) लिखना होता है। जिसके लिए आप अपनी वेबसाइट भी बनवा सकते हैं या किसी दूसरे ब्लॉगर के वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आप टेक्नोलॉजी वेबसाइट, जॉब पोर्टल, सरकारी योजना वेबसाइट, कहानी की वेबसाइट जैसे niche पर कंटेंट बना कर लिख सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग में बहुत पैसा है, इसमें आसानी से दिन के 500+ रुपये बनाये जा सकते हैं। बस ज़रुरत है सही niche के चुनाव और धैर्य के साथ काम करने की।
निचोड़ – Roj 500 Kaise Kamaye
जितने भी तरीके मैंने ऊपर बताये हैं सारे साबित तरीके हैं, जिनपर लोग दिन में सिर्फ 1 घंटे भी काम करके रोज़ के 500 रुपये बड़ी आसानी से कमा रहे हैं।
हो सकता है इन कामों को शुरू करते ही आप दिन के 500 रुपये कमाने लगेंगे या फिर हो सकता है कि कुछ समय लगे। क्यूंकि इन काम में स्किल और अनुभव दोनों का बहुत महत्त्व है।
इसीलिए जितनी जल्दी हो सके इन साबित तरीकों में से किसी एक पर भी काम शुरू करें और धैर्य के साथ लगे रहें, मेरी बात मानिये दिन के 500 रुपये कुछ नहीं हैं आप लाखों रुपये महीने के कमाने लगेंगे और वो भी घर बैठे।
उम्मीद है मेरी इस पोस्ट Roj 500 Kaise Kamaye से आपको फायदा हुआ है, इस आगे भी शेयर करें। अपना और अपनों का ख़याल रखें, मिलते हैं ऐसे ही किसी जानकारी से भरे पोस्ट में, शुक्रिया!