ClickBank क्या है, 2024 में Clickbank Se Paise Kaise Kamaye?

4.6/5 - (8 votes)

स्वागत है आपका, यदि आप भी जानना चाहते हैं कि ClickBank Se Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट में आखिर तक बने रहिये, क्यूंकि इस पोस्ट में ऐसे बहुत सारे टिप्स और ट्रिक मैंने बताया है, जिससे आप सिर्फ ClickBank से महीने के 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में, ClickBank एक मशहूर मंच के रूप में खड़ा है, जो लोगों को ढेर सारे digital products को बिकवाने पर Commission के रूप में घर बैठे पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है।

लेकिन जो क्लिक बैंक से पैसे कमाने के ट्रिक्स जानते हैं वही इससे अच्छी कमाई करते हैं, सारे लोग नहीं कर पाते। इन ट्रिक्स और कुछ ज़रूरी बातें जैसे क्या करना है और क्या गलती नहीं करनी, ClickBank Expert की सहायता से विस्तार से जानेंगे, तो अब बिना देर किये शुरू करते हैं।

ClickBank क्या है | What is ClickBank in Hindi?

ClickBank इंटरनेशनल लेवल की एक E-Commerce और Affiliate Marketing कंपनी है, जो डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाले और खरीदने वाले को सीधे ऑनलाइन जोड़ती है।

अब ज़ाहिर सी बात है यदि कोई Manufacturing Company अपने प्रोडक्ट को सीधे ग्राहक को बेचे, तो बीच में पैसे कमाने का अच्छा मौका होता है। यानि प्रोडक्ट का प्रचार करके बिकवाने वाले को ज़्यादा कमीशन प्रतिशत प्राप्त हो जाता है।

क्लिकबैंक एक एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म है जो अपने एफिलिएट को सबसे ज़्यादा कमीशन देती है। ClickBank पर कई ऐसे डिजिटल प्रोडक्ट आपको मिल जाएंगे, जिसको बिकवाने पर आपको 200 Dollar यानि 16 हज़ार रुपये से भी ज़्यादा कमिशन मिलता है।

यहीं तक नहीं बल्कि कुछ ऐसे भी Digital Products होते हैं जिनके बिकवाने पर आपको उस टाइम 16-20 हज़ार रुपये मिलेंगे और फिर जब कभी भी वह User उस डिजिटल प्रोडक्ट को Renew करवाएगा तब आपको करीब 40 डॉलर यानि 3,200 रुपये मिलेंगे।

ClickBank का मालिक कौन है?

ClickBank के मालिक या Founder Tim और Eileen Barber हैं, इन्होनें ClickBank की शुरुआत 1998 में की थी, तब से लगातार कंपनी grow कर रही है।

क्लिकबैंक में अकाउंट कैसे बनायें?

क्लिकबैंक में अकाउंट बनाने के लिए कुछ steps हैं जिनको आपको follow करना है। ये steps कुछ इस तरह हैं:

  • ClickBank के वेबसाइट पर जाइये।
  • आपको Affiliates और Seller दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें यदि आपको ClickBank पर अपना कोई डिजिटल प्रोडक्ट बेचना है तो Seller पर क्लिक करें।
  • यहाँ मैं एफिलिएट के बारे में बता रहा हूँ, इसलिए “Affiliates Start Here” पर क्लिक करें।
  • अब B नंबर “I want to promote ClickBank products as an affiliate” पर क्लिक करें।
  • Enter दबाएं।
  • No, I am just getting started” पर क्लिक करें।
  • Earn extra income” पर क्लिक करें।
  • Yes, I have a consistent traffic source” पर क्लिक करें।
  • अब “Website/Blog” पर क्लिक करें।
  • अब A, B, D तीनो पर क्लिक करें।
  • How did you hear about ClickBank?” इसमें Internet लिख दें।
  • अब अपना Email ID डालकर Submit कर दें।

बस आपका ClickBank एफिलिएट अकाउंट बन गया।

ClickBank से पैसे कैसे कमाएं?

क्लिकबैंक से पैसे कमाने के लिए आपको इसके Affiliate Program से जुड़ना होगा। Clickbank अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे E-Books, Online Courses, Software वगैरह `को बिकवाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाता है।

Clickbank Se Paise Kaise Kamaye
Clickbank Se Paise Kaise Kamaye

ClickBank पर इन Digital Products के मालिक अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट कर देते हैं, जिन्हें Clickbank अपने एफिलिएट के ज़रिये बेचता है और एफिलिएट को अच्छी-खासी, मोटी रकम देता है।

वैसे तो ClickBank से 2 तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है, पहला ClickBank पर अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर और दूसरा क्लिकबैंक एफिलिएट बनकर।

यदि आप खुद की कोई E-Book लिखते हैं या कोई सॉफ्टवेयर बना लेते हैं तो आप बिलकुल ClickBank पर इसे बेच कर पैसे कमा सकते हैं। पर हम इस पोस्ट में क्लिकबैंक एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में जानेंगे।

क्लिकबैंक Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं?

क्लिकबैंक एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिनमें सोशल मीडिया, यूट्यूब, ब्लॉग वेबसाइट के ज़रिये एफिलिएट मार्केटिंग करना ज़्यादा प्रसिद्ध हैं।

ClickBank से पैसे कमाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें:

  • ClickBank को अच्छे से समझना।
  • ClickBank पर एफिलिएट अकाउंट बनाना।
  • अपना Niche यानि विषय चुनना।
  • ClickBank पर प्रोडक्ट रिसर्च करना।
  • अपना खुद का प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पेज, ग्रुप, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाना।
  • इन प्लेटफार्म पर अच्छी क़्वालिटी का कंटेंट या पोस्ट डालना।
  • Targeted Customers का ईमेल लिस्ट बनाना और उनपर ClickBank के नए प्रोडक्ट के बारे में मेल भेजना।
  • अपने काम के Progress पर सही नज़र रखना।
  • हमेशा Updated रहना।
  • ClickBank के नियमों को सही से Follow करना।

यदि इन बातों पर आप सही से काम करते हैं तो आपको ClickBank से लाखों कमाने से कोई नहीं रोक सकता। चलिए अब देख लेते हैं कि वाकई में लोग क्लिकबैंक से कितना महीना कमा रहे हैं।

ClickBank Affiliate Platformकितना महीना कमा सकते हैं?
Facebook2-5 लाख महीना
YouTube1-3 लाख महीना
Blog Website5-10 लाख महीना

Facebook पर क्लिकबैंक एफिलिएट मार्केटिंग करें

फेसबुक के ज़रिये आप ClickBank एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं। इसके लिए आपको क्या करना है और क्या नहीं नीचे step by step बता देता हूँ:

  • सबसे पहले अपना विषय यानि Niche सेलेक्ट करें।
  • Niche के मुताबिक फेसबुक पेज और ग्रुप बनायें।
  • इन पेज और ग्रुप में लोगों को invite करें।
  • ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ें।
  • अब ClickBank पर जाएँ और अपना एफिलिएट अकाउंट में login हो जाएँ।
  • जिस प्रोडक्ट पर ज़्यादा कमीशन मिल रही हो उसका एफिलिएट लिंक Generate करें।
  • अब इन फेसबुक पेज और ग्रुप पर उस प्रोडक्ट के हिसाब से अच्छी quality का कंटेंट बनायें और पोस्ट करें।
  • इस पोस्ट में क्लिकबैंक के प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक add कर दें।
  • अब यदि किसी को ये प्रोडक्ट अच्छा लगता है और इस लिंक से वह खरीद लेता है, तब आपको कम से कम 100 डॉलर यानि 8,000 रुपये मिल जायेंगे।

YouTube पर ClickBank एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं

यूट्यूब चैनल बनाकर उसपर क्लिक्क्बेंक के प्रोडक्ट्स की तारीफ़ कर डिस्क्रिप्शन में क्लिक्क्बेंक एफिलिएट लिंक देकर आप पैसे कमा सकते हैं।

आईये step by step सीखते हैं:

  • सबसे पहले अपना Niche चुनें और एक अच्छा सा नाम सोच कर YouTube चैनल बना लें।
  • अब ClickBank के एफिलिएट अकाउंट में लॉगिन होकर ज़्यादा कमिशन वाले products को सर्च करें।
  • इन products को अच्छे से समझें, फिर इन ClickBank Products का रिव्यु वीडियो बनायें।
  • वीडियो में आप अपना असल मकसद Viewers के Problem को Solve करना रखें।
  • वीडियो को अच्छी तरह Edit करके Good looking बनायें।
  • वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके पब्लिश कर दें।
  • साथ में Description में अपना ClickBank Product का एफिलिएट लिंक डाल दें।
  • लोग वीडियो देखेंगे, जिनमें आपने उस ClickBank के प्रोडक्ट को, उनके प्रॉब्लम के सलूशन के रूप में दिखाया होगा।
  • अब ज़रूर लोग वो प्रोडक्ट आपके लिंक से खरीद लेंगे और आपको आपके बैंक अकाउंट में कमीशन के पैसे मिल जायेंगे।

ब्लॉग वेबसाइट द्वारा ClickBank से पैसे कमाएं

ब्लॉग वेबसाइट वैसी वेबसाइट होती है जिसपर आप किसी विषय पर आर्टिकल लिख कर इंटरनेट पर पब्लिश करते हैं। सस्ती और अच्छी वेबसाइट बनवाने के लिए आप हमसे भी Contact Page के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

आइये अब Stepwise देख लेते हैं कि कैसे ब्लॉग वेबसाइट द्वारा क्लिक्क्बेंक एफिलिएट मार्केटिंग की जाती है:

  • इसमें भी सबसे पहले अपना विषय यानि Niche चुनें।
  • इसके बाद एक अच्छा सा नाम सोच कर अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनवाइए।
  • हम वेबसाइट बनाने के साथ अच्छी आर्टिकल कैसे लिखनी है, यह भी बताते हैं।
  • अब आपको `ClickBank Affiliate पर लॉगिन हो जाना है।
  • यहाँ से आप अपने Niche के हिसाब से ज़्यादा मार्जिन वाले प्रोडक्ट को Select कर लीजिये।
  • और अब इस प्रोडक्ट की खासियत को टारगेट करते हुए अच्छी क्वालिटी का आर्टिकल लिखिए।
  • इस आर्टिकल में इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आप अपना ClickBank Affiliate Link डाल दीजिये।
  • अब कोई वयक्ति आपके आर्टिकल को पढता है और उसे वह प्रोडक्ट उसके लिए ज़रूरी महसूस होता है, तब वह ज़रूर आपके दिए लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदेगा।
  • यही तक नहीं, वेबसाइट आर्टिकल, महीने में लाखों लोग पढ़ते हैं, इसमें से 100 लोग भी आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीद लेते हैं, तो 150 डॉलर एक sell का कमिशन के हिसाब से 100 Sell का 15,000 डॉलर यानि 12 लाख रुपये। यह सिर्फ 1 महीने की कमाई हो सकती है।
  • जिससे आपको बड़ा मुनाफा होगा।

ClickBank से पैसे कमाने के ट्रिक और टिप्स

क्लिक्क्बेंक से पैसे कमाना बहुत आसान काम नहीं है, लेकिन कुछ ट्रिक्स और टिप्स यदि आप जानते हैं तो आप क्लिक्क्बेंक से लाखों रुपये कमा सकते हैं। इनमें से कुछ टिप्स और ट्रिक्स ClickBank एक्सपर्ट से जानते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  1. Niche रिसर्च करना और चुनना: ज़्यादा डिमांड वाली और अच्छे कमीशन वाली niche को चुनें। ऐसी निचे चुनें जिसमें अच्छा कमाई हो और जिसमें आपकी अच्छी रुचि हो।
  2. Product select करना: ऐसे प्रोडक्ट को चुनें जिसका sell record अच्छा हो और जो लोगों के लिए प्रॉब्लम सोल्वे करने वाली हो।
  3. Target audience बनायें: Facebook, Instagram, ब्लॉग वगैरह के ज़रिये target audience को इकठ्ठा करें, फिर अपने niche में अच्छी कंटेंट बनाकर उन्हें आकर्षित करें। अपनी audience के साथ trust बनायें।
  4. अच्छी quality का content बनाना: अच्छी क्वालिटी का कंटेंट बनायें जो आपके ऑडियंस को कुछ सिखाये, हंसाये और Problem solve कर के दे। कंटेंट आप Blogging, Facebook post, YouTube Video वगैरह के ज़रिए बना सकते हैं। फिर सही तरह से कंटेंट के बीच में अपना क्लिकबैंक एफिलिएट लिंक डालें।
  5. अपने कंटेंट का SEO करना: जो भी कंटेंट आप बना रहे हैं या पोस्ट कर रहे हैं, उसको सर्च इंजन यानि गूगल के लिए Optimize करें। यानि ऐसे keywords का उपयोग आप अपने कंटेंट में करें जो गूगल या इंटरनेट पर ज़्यादा सर्च किये जाते हैं। तभी आपके पोस्ट या कंटेंट इंटरनेट पर लोगों को दिखेंगे, जिससे ज़्यादा क्लिक, ज़्यादा आर्डर और ज़्यादा कमाई होगी।
  6. ईमेल मार्केटिंग: अपने टारगेट ऑडियंस का एक ईमेल लिस्ट बनायें और ClickBank के latest products या अपने latest content को सीधे टारगेट ऑडियंस को ईमेल द्वारा भेजें।
  7. सोशल मीडिया पर ads चलाना: यदि आपके पास कुछ पूंजी है, तब आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ads चलाकर सीधे अपने टारगेट कस्टमर से जुड़ सकते हैं। ऐसा करने से आपको आपके पोस्ट पर ज़्यादा क्लिक मिलेंगे, जिससे आपके ClickBank affiliate link से आर्डर भी बढ़ेंगे।
  8. Contest और ऑफर चलाएं: अपने सोशल मीडिया पेज, ग्रुप, और ब्लॉग वेबसाइट पर अपने ऑडियंस को engage रखने के लिए Contest चलाएं और उन्हें आपके कंटेंट को आगे शेयर करने तथा दूसरे लोगों को जोड़ने पर कुछ रिवॉर्ड दें।
  9. Problem Solve करना: हमेशा अपने ऑडियंस के प्रॉब्लम सोल्वे लड़ने पर ध्यान रखें, आपके कंटेंट से ऑडियंस को फायदा होना चाहिए और उसी कंटेंट में solution के तौर पर ClickBank प्रोडक्ट को represent करें।
  10. Updated रहना: नये प्रोडक्ट और ऑफर के लिए लगातार ClickBank पर visit करते रहें। Latest प्रोडक्ट को आप अपने कंटेंट या Facebook page पर launch करके सबका पसंदीदा बन सकते हैं।

Student Life में Side Income कैसे कमाएं?

ClickBank से जुड़े कुछ पूछे जाने वाले सवाल

क्या क्लिकबैंक अकाउंट बनाना फ्री है?

जी हाँ, क्लिकबैंक अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है, आप क्लिकबैंक पर मुफ्त में एफिलिएट अकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

क्लिकबैंक कितना कमीशन देता है?

क्लिकबैंक पर आपको एक sell पर औसतन 100 डॉलर यानि करीब 8,000 रुपये मिलते हैं।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए क्लिकबैंक अच्छा है?

यूँ तो एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ज़्यादातर लोग अमेज़न का उपयोग करते हैं, परन्तु ClickBank से एफिलिएट मार्केटिंग करने से आप बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं, इसीलिए क्लिकबैंक से एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत अच्छा है।

क्या क्लिकबैंक भारत में काम करती है?

जी बिलकुल, क्लिकबैंक भारत में भी काम कर रही है। भारत के आयी लोग ClickBank से लाखों रुपये कमा रहे हैं।

ClickBank में कितने पैसे कमा लेने पर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं?

ClickBank में कम-से-कम $10 कमा लेने पर आप अपने पैसे बैंक में चेक के द्वारा ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीँ जब आपकी कमाई $1,000,000 हो जाती है और आपने खुद withdraw नहीं किया तो, ClickBank खुद आपके नाम से चेक भेज देता है, इससे पहले ClickBank आपको सूचित करता है।

इंडिया में ClickBank पैसे कैसे भेजता है?

इंडिया में ClickBank Direct deposit (ACH), Wire transfer, और चेक के ज़रिये पैसे भेजता है।

ClickBank से पैसे कमाने के गाइड वीडियो

मीशो से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं | बिना कोई पूंजी लगाए

बिना पूंजी के कौन सा और कैसे बिज़नेस शुरू करें?

निचोड़ – ClickBank Se Paise Kaise Kamaye

याद रखें, ClickBank Se Paise Kaise Kamaye, यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप चीज़ों को कितना सीख रहे हैं और अपनी स्किल कैसे improve कर रहे हैं। धैर्य रखें, अपनी ऑडियंस से interact करते रहें, यह रिसर्च करते रहें कि आपकी ऑडियंस को क्या चाहिए।

अपने कंटेंट को ऑडियंस के लिए problem solving बनायें, जिन बातों को ऊपर मैंने बताया है, उन्हें सही से follow करें। मैं यक़ीन के साथ कह सकता हूँ कि ClickBank से लाखों कमाने से कोई नहीं रोक सकता।

Leave a comment