B Pharm Kya Hai? बी फार्मा 12वीं के बाद करने वाला एक ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसे करके Pharmaceutical industry या दवा के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है।
इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे कि बी फार्मा क्या है, बी फार्मा में क्या होता है, बी फार्मा करने में कितनी फीस लगती है, बी फार्मा कैसे और कहाँ से करें, B Pharma करके कहाँ जॉब लगेगी, कितनी सैलरी मिलेगी? सब कुछ आसान तरीके से जानेंगे।
बी फार्म क्या है | B Pharma Kya Hai in Hindi
बी.फार्मा चार साल का स्नातक डिग्री प्रोग्राम है जिसमें pharmaceutical विज्ञान, दवा किन चीज़ों से बना है, दवा की manufacturing, दवा का वितरण, और दवा का चिकित्सीय प्रभावों को पढ़ा जाता है। B Pharm का full form होता है Bachelor of Pharmacy.
मेडिकल के क्षेत्र में यदि आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बी फार्मा एक बहुत ही अच्छा option है। बी फार्मा करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं Physics, Chemistry, और Biology/Mathematics से पढ़ा होना ज़रूरी है। जिसमें औसतन 50-60 प्रतिशत अंक लाना ज़रूरी है। Institute के हिसाब से यह अंक अलग-अलग हो सकता है।
दोस्तों किसी डॉक्टर के पास किसी कंपनी के दवा को लेकर आये Representative को कभी आपने देखा होगा जिसे MR (Medical Representative) कहते हैं, वे B Pharm कोर्स ही किये होते हैं।
बी फार्मा करने के बाद शुरूआती महीने की सैलरी 25 हज़ार से 50 हज़ार रुपये तक हो सकती है, जो समय के साथ बढ़ते हुए 3 लाख रुपये महीना भी हो सकती है।
बी फार्मा करने के बाद कहाँ मिलेगी जॉब?
बी.फार्मा के स्नातकों के पास दवा इंडस्ट्री, हेल्थ सर्विस सेक्टर, रिसर्च संगठनों, और शिक्षा जगत में अनेक जॉब के अवसर हैं। B Pharm के बाद कुछ प्रमुख नौकरियों की लिस्ट नीचे दे रहा हूँ:
- ड्रग इंस्पेक्टर Drug Inspector
- मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव Medical Representative
- फार्मासिस्ट Pharmacist
- रिसर्च साइंटिस्ट Research Scientist
- क़्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर Quality Control Officer
- Regulatory Affairs Executive
- Clinical Research Associate
- Production Manager
- Community Pharmacist
- Hospital Pharmacist
बी फार्मा कैसे करें?
भारत में बी.फार्मा में प्रवेश के लिए National, State और University level की प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं। कुछ लोकप्रिय के लिए table दे रहा हूँ।
बी.फार्मा Entrance Exam | किस लेवल पर |
---|---|
All India Entrance Examinations for Pharmacy (AIEEA-Pharmacy) | National |
Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT) | National |
TS EAPCET (EAMCET) | State |
WBJEE | State |
Lloyd Institute of Management and Technology | University |
इन Entrance exam के लिए दिए लिंक से ऑनलाइन आवेदन भरें, जिसके बाद परीक्षा दें। परीक्षा में अच्छे नंबर आने पर इन बी फार्मा कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में भाग लें।
बी फार्मा में क्या होता है?
बी फार्मा में इन विषयों को पढ़ना होता है:
- Medicinal Chemistry
- Pharmacology
- Pharmaceutical Analysis
- Pharmaceutics
- Pharmaceutical Chemistry
- Biopharmaceutics and Pharmacokinetics
- Pharmaceutical Microbiology
- Regulatory Affairs
- Pharmacognosy
- Clinical Pharmacy
B Pharm करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी
बी फार्मा कोर्स करने के दौरान ज़्यादा से ज़्यादा प्रैक्टिकल knowledge ले, इंटर्नशिप, रिसर्च प्रोजेक्ट्स, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग में भाग लें। जिसके वजह से आपकी प्रैक्टिकल बढ़ने से अच्छी जॉब मिलने की सम्भावना बहुत बढ़ जाएगी।
इंटरनेट पर बी फार्मा के जॉब को सर्च करते रहें, सरकारी नौकरी और प्राइवेट दोनों ही में B Pharm के बहुत सारे Jobs हैं।
सरकारी नौकरी जैसे Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO), Food and Drug Administration (FDA), और ऐसे हीं हेल्थ से जुडी regulatory bodies में बी फार्मा के लिए vacancy आते रहती हैं। हमेशा updated रहें।
प्राइवेट जॉब के लिए एक तगड़ा सा प्रोफेशनल Resume बनायें और Pharmaceutical companies, Research laboratories, Hospitals, Government agencies, और ऐसे हीं अलग-अलग Healthcare organizations में अप्लाई करें।
B Pharma में फीस कितनी लगती है?
बी फार्मा की एक साल की फीस 15 हज़ार से 50 हज़ार रुपये तक हो सकती है।
अमीरों के राज़ | ऐसे राज़ जिसे हज़ारों साल से गरीबों से छिपाया हुआ है | पैसे वाला गेम
निचोड़ – B Pharm Kya Hai
तो दोस्तों B Pharm यानि बी फार्मा दवा के विज्ञान की Study का कोर्स है, जिसे करके मेडिकल के क्षेत्र में बहुत सारे जॉब के दरवाज़े खुल जाते हैं। बी फार्मा करके न सिर्फ प्राइवेट बल्कि सरकारी नौकरी में भी बहुत सारी Vacancy आती है।
B Pharm कैसे करना है, कहाँ से करना है सारी बातें मैंने बता दी है, यदि कुछ रह गया हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछें, मैं जल्द से जल्द रिप्लाई की कोशिश करूँगा।
उम्मीद है मेरी यह पोस्ट B Pharm Kya Hai से आपको फायदा हुआ होगा। सोशल मीडिया पर शेयर करिये। मिलते हैं अगले किसी जानकारी से भरे पोस्ट में।