12th Ke Baad Kya Kare – सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, कोर्स

5/5 - (5 votes)

12वीं में लाखों छात्रों के मन में एक सवाल आने लगता है कि 12th Ke Baad Kya Kare. 12th के students के मन में career को लेकर बहुत तरह के सवाल आते हैं।

सवाल जैसे 12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, 12वीं के बाद क्या कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी लग सकती है, यदि नौकरी करें तो कौन सी करें? 12th पास करने के बाद क्या करें? साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के लिए किस क्षेत्र में जाना सही रहेगा वगैरह।

ऐसे में स्टूडेंट्स को एक सही सलाह की ज़रुरत होती है। इसीलिए आज मैं आपके लिए, करियर एक्सपर्ट की सहायता से ऐसा पोस्ट लेकर आया हूँ जो आपके सारे सवालों के जवाब देने के साथ-साथ एक सही करियर गाइड के तरह काम करेगा। तो बने रहिये अंत तक।

12th के बाद क्या करें – Course, Sarkari Job, Private Job?

12th के बाद करने को तो बहुत कुछ है, यही वजह भी है कि हम सही फैसला करने में उलझन में पड़ जाते हैं। तो 12th के बाद आपको क्या करना चाहिए इसके लिए आप खुद में देखिये कि आपकी रूचि किस चीज़ में है।

12th Ke Baad Kya Kare
12th Ke Baad Kya Kare

आप 12th करने के बाद नौकरी कर पैसा कमाने चाहते हैं, या आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, इसका निर्णय कर लें। नौकरी के बारे में मैं नीचे बताऊंगा। अभी कोर्स के बारे में जानते हैं।

यदि कम समय में कोई कोर्स करना चाहते हैं तो किसी field में डिप्लोमा कोर्स कर लें। 12th के बाद डिप्लोमा कोर्स 3 से 4 साल का होता है, लेकिन यदि आप integrated course करते हैं तब 5 साल लगेंगे।

Integrated Course का मतलब जैसे 12वीं के बाद आपने इंजीनियरिंग के किसी क्षेत्र में 3 साल का डिप्लोमा किया, फिर साथ में B Tech भी करना चाहते हैं तब अब आपको B Tech के लिए 4 साल नहीं बल्कि सिर्फ और 2 साल लगेंगे। यानि 5 साल में डिप्लोमा के साथ B Tech भी पूरा हो जायेगा।

वहीँ यदि UG (Under Graduate) courses करना चाहते हैं जिसमें 3 से 5 साल लगेंगे। इन UG courses में इंजीनियरिंग, मेडिकल, BA, BSc, BCom, बिज़नेस मैनेजमेंट, Hotel Management वगैरह आते हैं। होटल मैनेजमेंट में आप डिप्लोमा और ग्रेजुएट डिग्री दोनों कर सकते हैं।

दोस्तों 12th के बाद ऐसे बहुत सारे कोर्स हैं जिनमें competition बहुत ही कम है, पर जानकारी के अभाव में छात्र कुछ गिनी-चुनी कोर्स ही करते हैं। जिसके बाद जॉब मिलने में परेशानी आने लगती है। ऐसे ही ढेर सारे कम कम्पटीशन और ज़्यादा जॉब वाले कोर्स के बारे में हम जानेंगे।

12th के बाद Diploma Courses

12वीं के बाद यदि आप कम समय में कोई कोर्स करके कोई अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो आपको डिप्लोमा कोर्स कर लेनी चाहिए। 12th के बाद डिप्लोमा कोर्स करने में आपको 1 से 3 साल लग सकते हैं।

इन कोर्स को में किसी ख़ास field में आपको माहिर बना दिया जाता है और सही से train कर दिया जाता है। नीचे 12th के बाद डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट और साथ में किस कोर्स में क्या सिखाया जाता है बता रहा हूँ:

  1. Diploma in Pharmacy (D. Pharm): इस कोर्स में स्टूडेंट्स को दवा बनाने के विज्ञान और drug composition, manufacturing, dispensing के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है।
  2. Diploma in Engineering: इंजीनियरिंग फील्ड जैसे Mechanical, Electrical, Civil, Computer Science, Electronics, और Automobile Engineering में डिप्लोमा कोर्स।
  3. Diploma in Hotel Management: इस डिप्लोमा कोर्स में छात्रों को hotel operations, hospitality management, food और services, साफ़ सफाई, और front office management जैसे कामों में ट्रेन किया जाता है।
  4. Diploma in Business Administration (DBA): इस कोर्स में बिज़नेस मैनेजमेंट जैसे marketing, finance, human resource management, और entrepreneurship वगैरह सिखाया जाता है।
  5. Diploma in Computer Applications (DCA): इस कोर्स में कंप्यूटर के बेसिक चीज़ों को जैसे computer applications, programming languages, database management, web development, और office automation tools की ट्रेनिंग दी जाती है।
  6. Diploma in Digital Marketing: इस डिप्लोमा कोर्स में डिजिटल मार्केटिंग जैसे SEO, सोशल मीडिया ads, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग वगैरह सिखाया जाता है।
  7. Diploma in Fashion Designing: यहाँ आपको textile design, pattern making सिखाया जाता है।
  8. Diploma in Interior Designing: इस कोर्स में interior यानि color, decoration, arrangement, furniture designing वगैरह की knowledge दी जाती है।
  9. Diploma in Culinary Arts: किचन मैनेजमेंट, Food safety, Hygiene से सम्बंधित।
  10. Diploma in Journalism and Mass Communication: Print Journalism, Advertising से सम्बंधित कोर्स।
  11. Diploma in Animation and Multimedia: 2D और 3D animation, Visual effects, Graphic designing, Video editing, और Multimedia production की ट्रेनिंग दी जाती है।
  12. Diploma in Event Management: शादी, Corporate events, Conferences जैसे प्रोग्राम के मैनेजमेंट का कोर्स।

12th के बाद Science Students के लिए UG Courses

12th के बाद क्या करे science student? तो इसका जवाब हम यहाँ विस्तार से जानेंगे। Science छात्र दो तरह के होते हैं PCM और PCB।

12th PCM के बाद क्या करें / प्रमुख कोर्सेज

12th PCM करने के बाद यानि से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ प्रमुख UG कोर्सेज हैं, जिनका details मैं नीचे दे रहा हूँ:

  1. Bachelor of Technology (B.Tech): B.Tech चार साल का under graduate कोर्स है, जिसे करने के बाद आप इंजीनियर बनेंगे। BTech के बहुत सारे ब्रांच हैं जैसे Mechanical Engineering, Civil Engineering, Computer Science Engineering, Electrical Engineering, Electronics and Communication Engineering, Aerospace Engineering, Chemical Engineering, Biotechnology Engineering, Automobile Engineering, Information Technology वगैरह।
  2. Bachelor of Science (B.Sc): B.Sc तीन साल का under graduate कोर्स है, जिसमें बहुत सारे क्षेत्र आते हैं, जैसे Physics, Chemistry, Mathematics, Environmental Science, Statistics, Computer Science, Agriculture, Aviation, Electronics, Biotechnology, Geology, Forensic Science, वगैरह।
  3. Bachelor of Pharmacy (B.Pharm): B.Pharm 4 साल का UG कोर्स है, जिसमें दवा manufacturing, drug composition, dispensing, और therapeutic effects की शिक्षा दी जाती है।
  4. Bachelor of Architecture (B.Arch): B.Arch 5 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें design, planning, बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन, और ऐसे ही कोई भी structure के construction की शिक्षा दे जाती है।
  5. Bachelor of Computer Applications (BCA): BCA 3 साल का Under graduate कोर्स है जिसमें कंप्यूटर के basic knowledge जैसे computer applications, database management, programming languages, और software development को सिखाया जाता है।
  6. Bachelor of Science in Aeronautical Engineering (B.Sc Aeronautical Engineering): Aeronautical Engineering में B.Sc तीन साल का कोर्स है, जिसमें Aircraft (हवाई जहाज़) और Spacecraft के design, construction, और maintenance के बारे में सिखाया जाता है।
  7. Bachelor of Science in Information Technology (B.Sc IT): 12th के बाद B.Sc IT 3 साल का UG कोर्स है, जिसमें information technology, software development, networking, और system administration सिखाया जाता है।
  8. Bachelor of Science in Naval Architecture and Ocean Engineering: यह 4 साल का under graduate डिग्री कोर्स है, जिसमें पानी के जहाज़ का design और construction, offshore structures वगैरह की शिक्षा दी जाती है।
  9. Bachelor of Science in Geology (B.Sc Geology): B.Sc Geology 3 साल का डिग्री प्रोग्राम है जिसमें पृथ्वी की बनावट, composition, और processes की study की जाती है।
  10. Bachelor of Science in Forensic Science (B.Sc Forensic Science): B.Sc Forensic Science 3 साल का under graduate डिग्री प्रोग्राम है जिसमें डिटेक्टिव बनना सिखाया जाता है। इस कोर्स में आप क्राइम को solve करने और सबूत को investigate करने के scientific तरीका सीखते हैं।

12th PCM के बाद यदि आप सीधे कोई जॉब करना चाहते हैं तो इसके बारे में मैंने नीचे बताया है।

12th Biology (PCB) के बाद क्या करें / कौन सा कोर्स करें?

जिन छात्रों ने Physics, Chemistry, और Biology (PCB) में 12th पास किया है उनके लिए विभिन्न क्षेत्रों में अनेक Under Graduate कोर्स हैं। इन कोर्स की लिस्ट और साथ में इन कोर्स में क्या सीखने को मिलेगा मैं नीचे विस्तार से बता रहा हूँ:

  1. Bachelor of Physiotherapy (BPT): BPT 4 साल का under graduate कोर्स है जिसमें Physical therapy और Rehabilitation यानि हड्डी, मांसपेशियों में कोई दर्द या हड्डी टूटने के बाद का exercise वगैरह की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में Physiotherapist बन सकते हैं।
  2. Bachelor of Occupational Therapy (BOT): BOT भी BPT के जैस ही 4 साल का डिग्री कोर्स है। लेकिन इसमें Physiotherapy से related मशीन और डिवाइस के बारे में पढ़ना होता है।
  3. Bachelor of Dental Surgery (BDS): BDS 5 साल का मेडिकल डिग्री कोर्स है जिसमें दांत के विज्ञान और Oral health की theoretical और practical study की जाती है। इसे करने के बाद आप Dentist बनते हैं।
  4. Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS): MBBS 5.5 यानि साढ़े पांच साल का डिग्री कोर्स है जिसमें आपको medicine (दवा) के बारे में पढ़ना होता है। इस कोर्स के अंत में 1 साल, मेडिकल साइंस की theoretical और practical ट्रेनिंग की internship भी होती है।
  5. Bachelor of Science in Nursing (B.Sc Nursing): B.Sc Nursing नर्स बनने का 4 साल का अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जिसमें nursing care, patient management, और healthcare की theoretical और practical ट्रेनिंग दी जाती है।
  6. Bachelor of Pharmacy (B.Pharm): B.Pharm 4 साल का UG कोर्स है, जिसे पीसीएम और पीसीबी दोनों stream से 12th पास स्टूडेंट कर सकते हैं। परन्तु Biology वाले छात्र को prefer किया जाता है। इस कोर्स में दवा के विज्ञान, Composition, Manufacturing वगैरह की study की जाती है।
  7. Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS): BHMS 5.5 साल का UG डिग्री कोर्स है जिसमें होम्योपैथिक दवाई और holistic healing practices के बारे में पढ़ाया जाता है। BHMS में होम्योपैथिक दवाइयों से इलाज करने की theoretical और practical knowledge दी जाती है।
  8. Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS): BAMS भी साढ़े पांच साल का डिग्री कोर्स है जिसमें आयुर्वेदिक और traditional तरीकों से इलाज करने की theoretical और practical दोनों की knowledge दी जाती है।
  9. Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (BVSc & AH): BVSc & AH 5 साल का डिग्री कोर्स है जिसमें जानवरों के सेहत, इलाज, livestock management की study की जाती है।
  10. Bachelor of Science (B.Sc): B.Sc 3 साल का Under Graduate डिग्री प्रोग्राम है, जिसमें अनेक stream के कोर्स जैसे Botany, Biology, Biotechnology, Zoology, Microbiology, Biochemistry, Environmental Science, Genetics, Agriculture, Forensic Science आते हैं।

12th Biology के बाद यदि आप सीधे जॉब करना चाहते हैं तो इन jobs के बारे में मैंने नीचे विस्तार से बताया है।

12th Commerce के बाद क्या करें?

12th commerce से करने के बाद भारत में बहुत सारे Under Graduate कोर्स किये जा सकते हैं और अच्छी job पायी जा सकती है। नीचे कुछ ऐसे ही कोर्स की लिस्ट विस्तार से बता रहा हूँ:

  1. Bachelor of Commerce (B. Com): 12th commerce के बाद कई field में B. Com किया जा सकता है। कॉमर्स के स्टूडेंट्स Accounting, Taxation, Business Law, Management Accounting, Auditing, Banking, Cost Accounting, Economics, Finance इन सारे field में BCom कर सकते हैं।
  2. Bachelor of Economics (B. Econ): B. Econ 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स है जिसमें Economic theory, Policy analysis, और Quantitative methods के बारे में पढ़ना होता है। आसान भाषा में कहें तो इकोनॉमिक्स यानि अर्थशास्त्र पढ़ना होता है।
  3. Bachelor of Business Administration (BBA): BBA 3 साल का Under graduate प्रोग्राम है जिसमें बिज़नेस से related चीज़ें जैसे Business administration, Management principles, और Organizational behavior की study की जाती है। इसमें मार्केटिंग, नयी कंपनी का निर्माण, HR मैनेजमेंट यानि कंपनी के employee का मैनेजमेंट सिखाया जाता है।
  4. Bachelor of Management Studies (BMS): BMS भी BBA की ही तरह 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है और इसमें बिज़नेस मैनेजमेंट, Business strategy, Leadership स्किल सिखाई जाती है।
  5. Bachelor of Commerce (Honours): B.Com (Hons) 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है जिसमें कॉमर्स के विषयों का गहराई से अध्ययन करना होता है। इसमें Accounting, Finance, और Economics में रिसर्च से सम्बंधित काम करना होता है।
  6. Bachelor of Accounting and Finance (BAF): BAF 3 साल का under graduate कोर्स है जिसमें Accounting, Financial management, और Investment analysis की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें आप Cost accounting, Financial accounting, Securities analysis, और Corporate finance की पढ़ाई की जाती है।
  7. Bachelor of Insurance and Risk Management (BIRM): BIRM 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स है जिसमें insurance और risk से जुड़े विषयों जैसे Insurance law, Underwriting practices, और Risk management techniques को पढ़ना होता है।
  8. Bachelor of Financial Markets (BFM): BFM 3 साल का Under graduate course है जिसमें Financial markets, Portfolio management और Investment के बारे में पढ़ना होता है।
  9. Bachelor of Marketing Management (BMM): BMM 3 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसमें मार्केटिंग, प्रचार, Digital marketing, Consumer behavior, और Brand management की study की जाती है।
  10. Bachelor of International Business (BIB): BIB भी 3 साल का UG कोर्स है जिसमें इंटरनेशनल ट्रेड, Cross-cultural management, Import-Export management, International marketing की study की जाती है।

12th Commerce के बाद आप सीधे जॉब भी कर सकते हैं। इन jobs के बारे में मैंने नीचे विस्तार से बताया है।

12th Arts के बाद क्या करें?

12th के बाद क्या करें arts students? इस सवाल का जवाब हम यहाँ विस्तार से जानेंगे। यदि 12th Arts के बाद आप जॉब करना चाहते हैं तो इसके बारे में विस्तार से मैंने नीचे बताया है, उसे पढ़ें। यहाँ मैं आपको Under Graduate कोर्स के बारे में बताने जा रहा हूँ।

12वीं Arts से करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए बहुत सारे कोर्स हैं जिन्हें करके आप अच्छी जॉब पा सकते हैं। इन कोर्स की लिस्ट और साथ में किस कोर्स में क्या पढ़ना होगा सब विस्तार से बताता हूँ:

  1. Bachelor of Fine Arts (BFA): BFA 3 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जिसमें पेंटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग जैसे arts के विषय पढ़ने होते हैं।
  2. Bachelor of Social Work (BSW): BSW 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स है जिसमें social welfare, सामाजिक कल्याण, Human rights, social justice, Advocacy वगैरह की study की जाती है।
  3. Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC): BJMC ३ साल का graduation कोर्स है जिसमें journalism, media studies, mass communication, Digital media की पढ़ाई की जाती है।
  4. Diploma in Education (D.Ed): D.Ed 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है, जिसे करने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में teacher बन सकते हैं।
  5. Bachelor of Library Science (B.Lib): B.Lib 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें लाइब्रेरी का रख रखाव, cataloging, classification, automation वगैरह सिखाया जाता है। इसे करने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Librarian की जॉब कर सकते हैं।
  6. Bachelor of Hotel Management (BHM): BHM होटल मैनेजमेंट का 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें Hospitality management यानि खाना बनाना, साफ़ सफाई, होटल के मैनेजमेंट से सम्बंधित सारा काम सिखाया जाता है। BHM करने के बाद आप किसी होटल या बड़े मॉल में मैनेजर बन सकते हैं।
  7. Bachelor in Animation: यह ग्रेजुएशन कोर्स 4 साल में पूरा होता है जिसमें स्टूडेंट्स को animation सिखाया जाता है।
  8. Bachelor of Computer Application (BCA): BCA 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसे साइंस और आर्ट्स दोनों के छात्र कर सकते हैं। BCA में IT और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ना होता है। इसे करने के बाद आप Software Engineer बन सकते हैं।
  9. Bachelor of Design (B.Des): B.Des 4 साल का डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें textile design, product design, और interior design सिखाया जाता है।
  10. Bachelor of Arts (BA): BA 3 साल का Under Graduate प्रोग्राम है जो अनेक विषयों जैसे Sociology, Psychology, English Literature, Hindi Literature, Political Science, History, Geography, Journalism and Mass Communication, Public Administration, Education, Fine Arts, Economics, Philosophy में किया जाता है।

12th के बाद जॉब कैसे करें | Jobs After 12th

12th के बाद बहुत सारे जॉब्स किये जा सकते हैं इनमें सरकारी नौकरी भी है, प्राइवेट भी है और फ्रीलांसिंग भी है। फ्रीलांसिंग में आप खुद के मालिक होते हैं कोई आपका बॉस नहीं होता।

12th के बाद सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरीकौन भर्ती करता है?
Upper Division Clerk (UDC)SSC Combined Higher Secondary Level (SSC CHSL)
Lower Division Clerk (LDC)SSC CHSL
Sorting Assistant (SA)SSC CHSL
Postal Assistant (PA)SSC CHSL
Data Entry Operator (DEO)SSC CHSL
General Duty ConstableSSC
Multi Tasking StaffSSC
Grade C and Grade D StenographerSSC
Assistant Loco PilotRailway (RRB)
Railway Group DRRB/RRC
List of Government Jobs after 12th in Hindi

12th के बाद Private Job

12th के बाद ढेर सारे प्राइवेट जॉब्स के ऑप्शन होते हैं इनकी लिस्ट में नीचे दे रहा हूँ:

  • Retail Sales Associate
  • Office Assistant
  • Data Entry Operator
  • Telecaller
  • Receptionist
  • Delivery Boy
  • Customer Service Representative
  • Sales Executive

12th के बाद फ्रीलांसिंग कैसे करें?

12th के बाद फ्रीलांसिंग करना best option है। फ्रीलांसिंग की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें आप अपने समय के मुताबिक काम कर सकते हैं। आप खुद के बॉस होते हैं, कोई आप पर हुक्म नहीं चला सकता।

इस वजह से यदि आप स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना चाहते हैं और साथ में पढ़ाई भी करना चाहते हैं, तो फ्रीलांसिंग आपके लिए best ऑप्शन है। फ्रीलांसिंग पर मेरी एक विस्तार से लिखी आर्टिकल है कि फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं, इसे ज़रूरी से पढ़िए।

फ्रीलांसिंग में कुछ आसान स्किल से जुड़े काम की लिस्ट मैं नीचे दे रहा हूँ:

  • Translation work
  • Content writing
  • Graphic design
  • Transcription
  • Web development
  • Canva Logo making
  • Digital marketing
  • Data entry

12वीं के बाद पूछे जाने वाले ज़रूरी सवाल

12th के बाद MBA कर सकते हैं?

हाँ, 12th के बाद Integrated Course में आप MBA कर सकते हैं। यह MBA कोर्स 5 साल का होता है।

सबसे जल्दी मिलने वाली नौकरी कौन सी है?

आज के समय में किसी भी क्षेत्र में जल्दी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। यदि आप 12th के बाद सरकारी नौकरी जल्दी पाना चाहते हैं तब आपको RRB ग्रुप डी की तयारी करनी चाहिए।

क्यूंकि इसमें बहुत ज़्यादा vacancy आती है, जिससे जल्दी नौकरी मिलने के बहुत chance होते हैं। वही यदि प्राइवेट नौकरी जल्दी पाना चाहते हैं तब ऊपर बताये डिप्लोमा कोर्स में से कोई एक कर लीजिये, नौकरी मिल जाएगी।

मेडिकल में हम क्या क्या बन सकते हैं?

मेडिकल के क्षेत्र में आप नर्स, MR, Physiotherapist, डेंटिस्ट, Lab technician आदि बन सकते हैं।

निचोड़ – 12th Ke Baad Kya Kare

उम्मीद है मेरी लिखी यह पोस्ट 12th Ke Baad Kya Kare से आपके करियर में फायदा होगा। इसे सोशल मीडिया और अपने दोस्तों को शेयर करें। कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछें। मिलते हैं ऐसे ही जानकारी से भरे अगले पोस्ट में, पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment