10th Ke Baad Kya Kare? | 10वीं के बाद क्या करें – कोर्स, जॉब

5/5 - (1 vote)

लाखों छात्र हर साल 10वीं पास करते हैं जिसके बाद उनका एक common सवाल होता है कि 10th Ke Baad Kya Kare?, 10th या मैट्रिक की परीक्षा खत्म होते ही हम सब यह सोचने लगते हैं कि चलो अब टेंशन खत्म, अब कॉलेज जायेंगे और मस्ती करेंगे

लेकिन यदि सही मायने में देखा जाये तो करियर बनाने और जल्द जॉब पा कर settle होने की होड़ 10th के बाद से ही शुरू हो जाती है, अब चाहे आप आर्ट्स लो, साइंस लो, कॉमर्स लो या फिर किसी और कोर्स में जाओ। सच्चाई यही है मेरे छोटे भाइयों और बहनों।

10th के बाद क्या करें, कौन सा विषय लें, किस विषय से पढ़ाई करने में क्या करियर फ्यूचर है, क्या नौकरी मिलेगी?, सारी बातों को आज के इस आर्टिकल में एक्सपर्ट की सहायता से आसान भाषा में जानेंगे।

इस आर्टिकल में हम वही घिसी पिटी, भेड़ चाल वाली कोर्स ही नहीं बल्कि वैसे कोर्स भी बताएँगे, जिनमें बहुत कम competition होने के साथ-साथ जॉब बहुत जल्द मिलती है और सैलरी भी बहुत अच्छी है

10th के बाद क्या करें | Best Career Options After 10th

10th के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं, जिनमें आप आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन किस विषय का चुनाव करने पर आप आगे क्या बनेंगे, कौन सी जॉब पाने के लिए क्या करना है, क्या पढ़ाई करनी है, इसकी जानकारी इस आर्टिकल में हम देने वाले हैं। यदि 10th के बाद आप नौकरी (Job) करना चाहते हैं तो इसके बारे में मैंने नीचे बताया है।

10th Ke Baad Kya Kare
10th Ke Baad Kya Kare in Hindi

10th के बाद जो कोर्स किये जाते हैं उनकी एक list मैं नीचे दे रहा हूँ:

  1. साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स
  2. डिप्लोमा कोर्स
  3. ITI (Industrial Training Institute) कोर्स
  4. सर्टिफिकेट कोर्स
  5. स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम
  6. वोकेशनल कोर्स
  7. पैरामेडिकल कोर्स

10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें?

10th के बाद आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए आमतौर पर 3 सब्जेक्ट ली जाती है, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स। इस समय सही विषय का चुनाव करना बहुत ही ज़रूरी होता है, क्यूंकि हमारा आगे का भविष्य इसी पर निर्भर करता है।

तो सही विषय का चुनाव करने के लिए आप यह देखें कि आपका इंटरेस्ट किस सब्जेक्ट में ज़्यादा है, यदि 10वीं क्लास में आपको साइंस अच्छा लगता था तब आप साइंस लें और यदि इतिहास, भूगोल पढ़ने और याद करने में मन लगता था तब आर्ट्स लें और यदि हिसाब किताब करना आपको अच्छा लगता है तब कॉमर्स लें।

सब्जेक्ट का चुनाव करते वक़्त आप यह न देखें कि किस सब्जेक्ट को पढ़ने में अच्छी जॉब या ज़्यादा पैसे वाली जॉब मिलगी। यहीं पर 90 प्रतिशत स्टूडेंट ग़लती कर देते हैं और नतीजा यह होता है कि उस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट न होने के वजह से वो सही से पढ़ाई नहीं कर पाते और फिर उनका करियर का विकास कोई ख़ास नहीं हो पता।

दोस्तों अच्छी सैलरी वाली जॉब हर सब्जेक्ट वालों के लिए है, सिर्फ ज़रुरत है मन लगा कर पढ़ने की और वह तभी होगा जब आपको उस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट होगा।

10वीं के बाद Science

यदि 10वीं के बाद आप साइंस लेना चाहते हैं तब 10वीं में आपके 50% से ज़्यादा मार्क्स होने चाहिए। इसके साथ ही आप इस बात का ज़रूर से ध्यान रखें कि आपका साइंस पढ़ने में मन लगता हो।

  • टेक्निकल: यदि आपका मन math में लगता है तब आप 10th के बाद PCM यानि Physics, Chemistry, Mathematics लें। इस stream को लेने से आप भविष्य में इंजीनियरिंग/साइंटिस्ट, ISRO, DRDO के क्षेत्र में जा सकते हैं।
  • मेडिकल: यदि आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तब आप 10th के बाद PCB यानि Physics, Chemistry, Biology लें। इस stream को लेने से आप भविष्य में डॉक्टर, साइंटिस्ट, MR, Lab technician वगैरह बन सकते हैं।

10th के बाद Science लेने के फायदे/ Scope

  • यदि आप 10th में साइंस सब्जेक्ट लेते हैं तब भविष्य में आपके साइंटिस्ट, इंजीनियर, डॉक्टर बनने के दरवाज़े खुल जाते हैं।
  • इसके साथ ही जिस तरह से चीज़ें ऑनलाइन होते जा रही है इसके वजह से IT सेक्टर में लगातार जॉब vacancy आते ही जा रही है।
  • आप कंप्यूटर और आप्लिकेशन जैसे BCA, या कंप्यूटर साइंस से बतच करके वेब डेवलपर या सॉफ्टवेयर डेवलपर बन कर घर बैठे अपनी मन चाही जॉब फ्रीलांसिंग कर लाखों रुपये महीन के कमा सकते हैं।
  • साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने पर बहुत सारे क्षेत्र के दरवाज़े खुल जाते हैं जो आर्ट्स या कॉमर्स वाले स्टूडेंट के पास नहीं होते।

10वीं के बाद Arts

आर्ट्स 10th के सबसे ज़्यादा चुना जाने वाला सब्जेक्ट है। 10th में 50% से कम आने पर भी Arts subject लिया जा सकता है। आर्ट्स स्ट्रीम में क्या-क्या कोर्स आते हैं और इस कोर्स का भविष्य में क्या महत्ता है यह जान लेते हैं।

  • इतिहास
  • फिलॉसफी
  • इकोनॉमिक्स
  • सोशल साइंस
  • सोशियोलॉजी
  • साइकोलॉजी
  • इंग्लिश
  • ड्राइंग
  • भूगोल
  • संस्कृत

10th के बाद आर्ट्स लेने के फायदे/ Scope

  • आर्ट्स कोर्सेज में फीस कम लगती है।
  • साइंस और कॉमर्स के के अपेक्षा पढ़ाई का दबाव कम होता है।
  • आर्ट्स वाले छात्र एसएससी, रेलवे और IAS वगैरह की तैयारी करते हैं।
  • ट्यूशन के लिए अलग-अलग जगह भागने की ज़रुरत नहीं, क्यूंकि आर्ट्स सब्जेक्ट आप खुद से ही पढ़ सकते हो।

10वीं के बाद Commerce

10th के बाद आप कॉमर्स सब्जेक्ट तभी चुनें जब लेखा-जोखा करना आपको पसंद है, क्यूंकि इसमें आपको बिल, GST, लिस्ट बनाना, Account Maintaining जैसा काम करना होगा।

10th के बाद ITI (Industrial Training Institute) Courses

ITI 6 महीने से 2 साल तक का इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कोर्स है जिसमें इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने टेक्नोलॉजी को सिखाया जाता है। आईटीआई में प्रैक्टिकल knowledge पर ज़्यादा ज़ोर दी जाती है। आईटीआई में मशीन का maintenance, repairing, घर में वायरिंग, पानी का Sewage system, लकड़ी का फर्नीचर बनाना, Welding वगैरह सिखाया जाता है। नीचे कुछ ITI कोर्सेज की लिस्ट दे रहा हूँ:

  • Carpenter
  • Welder
  • Electrician
  • Mechanic (Motor Vehicle, Diesel, Refrigeration, etc.)
  • Plumber
  • Fitter
  • Computer Operator and Programming Assistant (COPA)
  • Draughtsman

घर बैठे लाखों रुपये कमाने के राज़

10th के बाद Diploma Courses

10th के बाद 1 से 3 साल का diploma course करके आप जल्द ही अच्छी सी जॉब पा सकते हैं। यहाँ नीचे में कुछ डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट दे रहा हूँ साथ में कुछ ऐसे भी डिप्लोमा कोर्सेज हैं जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं, जिसकी वजह से इन कोर्स में भीड़ कम है और जॉब मिलने के मौके ज़्यादा हैं:

  1. Diploma in Engineering: Electrical, Computer Science, Civil, Mechanical, Electronics, etc.
  2. Diploma in Pharmacy
  3. Diploma in Animation and Multimedia
  4. Diploma in Event Management
  5. Diploma in Digital Marketing
  6. Diploma in Hotel Management and Catering Technology
  7. Diploma in Interior Designing
  8. Diploma in Fashion Designing

Software Engineer बनने के लिए 10th के बाद क्या करें?

Software Engineer बनने के लिए 10th के बाद आप साइंस से 12th कर लें, जिसके बाद BCA या कंप्यूटर साइंस से B Tech कर लें। जिसके बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जायेंगे।

10th के बाद नौकरी कैसे करें?

10th के बहुत सारे स्टूडेंट सरकारी या प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं और ऐसे नौकरी के ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं जिनके बारे में मैं नीचे विस्तार से बतात हूँ।

10th के बाद रेलवे में नौकरी

इंडियन रेलवे में बहुत सारी ऐसी vacancy आती है जिसमें 10th पास भी eligible होते हैं। ऐसे पोस्ट की लिस्ट दे रहा हूँ:

  • टिकट कलेक्टर
  • कमर्शियल क्लर्क
  • जूनियर क्लर्क
  • टाइपिस्ट
  • RRB ट्रेन क्लर्क
  • RPF कांस्टेबल

इंडियन रेलवे जो की भारत की सबसे बड़ी employer मानी जाती है, 18 -25 साल के कैंडिडेट की भर्ती इन ग्रुप C और ग्रुप D पोस्ट के लिए करती है। जिसमें आपकी सैलरी कम से कम 30 हज़ार रुपये महीने की होगी।

10th के बाद SSC की नौकरी

SSC यानि जो भारत सरकार का स्टाफ भर्ती का organization है, हर साल भारी मात्रा में स्टाफ की भर्ती करता है। इसमें 10th पास के लिए भी अच्छी-खासी भर्ती निकलती है। जिसकी लिस्ट मैं नीचे दे रहा हूँ:

  • पोस्टल असिस्टेंट्स
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • Clerks
  • Multitasking Staff
  • Lower Division Clerks

इन सरकारी नौकरी को करने के लिए आपको SSC MTS exam पास करना होगा। यह नौकरी भारत सरकार यानि central government की होती है। जिसमें लेखा जोखा, डाटा एंट्री वगैरह करना होता है।

दोस्तों अमीर लोगों ने गरीबों से हज़ार सालों से अमीर बनने के कुछ राज़ छिपा रखे हैं | पैसे वाला गेम | जानिये राज़

बिना कोई पूंजी लगाए पैसे कमाएं

निचोड़ – 10th Ke Baad Kya Kare

मुझे उम्मीद है मेरी लिखी यह आर्टिकल 10th Ke Baad Kya Kare से आपके करियर में फायदा होगा। इसे आगे भी शेयर करें, मिलते हैं ऐसे ही जानकारी से भरे आर्टिकल में, शुक्रिया।

Leave a comment