बिना कोडिंग के App Kaise Banaya Jata Hai – Free Step by Step

4.7/5 - (3 votes)

App Kaise Banaya Jata Hai step by step सीखेंगे। इंटरनेट और डिजिटल ज़माने ने हमारे जीवन के कई चीज़ों को आसान बना दिया है, चाहे वो घर बैठे खाना आर्डर करना हो या गेम खेलना हो या फिर सबसे ज़रूरी चीज़ घर बैठे पैसा कमाना हो।

ये सारे काम तीन चीज़ों के बगैर नहीं हो सकती पहला मोबाइल, दूसरा मोबाइल में इंटरनेट और तीसरा मोबाइल एप। तो आज के इस पोस्ट में हम ऐप कैसे बनाते हैं बिना कोडिंग के, फ्री एप कैसे बनाये, बिना कोडिंग के एप कैसे बनाये? आसान तरीके से सीखेंगे।

बहुत अच्छा और सही काम करने वाला एप बनाने के लिए अब आपको एक अनुभवी कोडर या कंप्यूटर इंजीनियर होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे कई वेबसाइट और टूल हैं, जिनके ज़रिये एक बच्चा भी बहुत अच्छा ऐप बना सकता है और फिर इससे घर बैठे ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकता है। ये सारी चीज़ें मैं नीचे विस्तार से बताता हूँ।

अपने ऐप आइडिया को पहचानें

App बनाने से पहले, इस बात को स्पष्ट कर लें कि आप अपने ऐप से क्या कराना चाहते हैं। आपके ऐप की असल मक़सद को समझना महत्वपूर्ण है, चाहे वह कोई बिजनेस ऐप हो, कोई game app हो, या कोई टूल एप हो।

मुफ्त में ऐप कैसे बनाया जाता है?

यूँ तो मुफ्त में App बनाने के लिए बहुत सारी अच्छी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं। लेकिन इनमें से सबसे ज़्यादा फेमस Free App Making वेबसाइट है Mobiroller. इसके ज़रिये आप कंप्यूटर के अलावा अपने मोबाइल से भी app बना सकते हैं।

Mobiroller: अपनी सादगी और टेम्पलेट्स की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए जाना जाता है, इससे पूरे दुनियां में 1 करोड़ से ज़्यादा लोग जुड़े हुए हैं। मोबिरोलर ऐप्स बनाने के लिए एक ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफ़ेस प्रदान करता है। जिसका मतलब हुआ कि आपको अपने एप में जो फीचर देनी है उसको दिए ऑप्शन में से बस सेलेक्ट कर लेना है। चलिए Mobiroller से एप कैसे बनाया जाता है, हम step by step देखते हैं।

#1 सबसे पहले मेरे दिए इस लिंक के ज़रिये Mobiroller के वेबसाइट पर जाइये, वेबसाइट पर आपको कुछ ऐसा दिखेगा।

App Kaise Banaya Jata Hai in Hindi

#2 Get Started पर क्लिक करें।

#3 Sign in with Google पर क्लिक करें। यदि Gmail पर आपका अकाउंट नहीं है तो Gmail पर अकाउंट कैसे बनाये इसे पढ़िए।

#4 अब जीमेल में Sign in हो जाइये, यदि पहले से Sign in हैं तो आपको अपना अकाउंट सेलसेक्ट करने को आएगा, उसे सेलेक्ट कर लीजिये। ऐसा करते ही आप अपने आप जीमेल अकाउंट के ज़रिये Mobiroller में login हो जायेंगे। यदि सीधे जीमेल से login नहीं होना चाहते तो Create an account पर जाकर नया Mobiroller अकाउंट भी बना सकते हैं।

#5 Create New App पर क्लिक करें।

#6 अब अपना App Name डालकर continue करें।

#7 आपके एप के category के हिसाब से template चुनें, काफी अच्छे फ्री ऐप टेम्पलेट हैं।

#8 App generation completed यानि ऐप बनकर तैयार है, अब आप नीचे “GO TO CONTROL PANEL” पर क्लिक करें।

#9 अब कुछ ऐसा interface दिखेगा, जहाँ 80% आपका ऐप बन गया है ये दिख रहा है।

#10 अब Add content पर क्लिक कीजिये। यहाँ मौजूद फीचर ऑप्शन में से आपके ऐप में जो भी चाहिए उसको सेलेक्ट कर डिटेल्स भरिये।

#11 दायीं ओर मोबाइल के छोटे से फोटो पर क्लिक कर आप अपने ऐप का preview देख सकते हैं।

#12 जैसे मैंने यहाँ Submenu पर क्लिक किया, जिसमें आपको submenu का नाम डालना है और pick पर क्लिक करके 512 kb से काम का कोई फोटो सेलेक्ट करना है जो इस submenu पेज का main फोटो होगा।

मैंने Hindi News के नाम से Submenu बनाया जो ऐसा दिख रहा है।

#13 वापस से App content पर क्लिक करके अपने ज़रूरत के अनुसार फीचर add करते जाइये।

#14 इसके अलावा आप यहाँ Active Features, Planned Modules भी देखकर एप में इनको add कर सकते हैं। काफी सारी चीज़ें आपको यहाँ फ्री में मिल जाती हैं।

#15 App content पूरा करने के बाद आपको वापस My Apps में आना है। यहाँ आपका Application नीचे है, इसपर क्लिक करें।

#16 अब आप देखेंगे कि आपका ऐप 100% complete बन गया है। यहाँ से आप अपने app का कोड फाइल (APK file) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए Generate App पर क्लिक करें।

#17 अब आपको अपना फ़ोन नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपको APK फाइल डाउनलोड का ऑप्शन आएगा। जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें।

#18 अब अपने आप Application file Download होना शुरू हो जायेगा।

अब इस APK file को आपने google playstore पर 25 डॉलर फीस देकर अपलोड कर देनी है। यह फीस सिर्फ एक बार लगेगी, इसके बाद आप जितना चाहे उतना ऐप अपलोड कीजिये कोई पैसा नहीं लगेगा। इस तरह से आपने सीखा बिना कोडिंग के ऐप कैसे बनाया जाता है। अब हम सीखेंगे कि App se paise kaise kamaye?

App से पैसे कैसे कमाए

एप हम किस लिए बनाते हैं, बिजनेस को बढ़ाने के लिए, Game बनाकर या फिर कोई टूल एप बनाकर पैसे कमाने के लिए। तो दो तरीके हैं एप से पैसे कमाने के जिनको हम वीचे विस्तार से जान लेते हैं।

एप बनाकर Google Adsense से पैसे कैसे कमाए?

यदि आपने ऐसा एप बना लिया है जिसपर आपका अपना अधिकार है यानी आप अपना कोई कंटेंट दाल रहे हैं, जो copyright के मसले में न आता हो। तब आप से monetize करके ads के ज़रिये App से पैसे कमा सकते हैं।

जैसे यदि आपके पास अपना यूट्यूब चैनल है या फिर अपने कोई सॉफ्टवेयर टूल बनाया है तो उसको एप में convert कर Google Adsense के ज़रिये आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing से कैसे पैसे कमाए?

Affiliate marketing से लोग बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इसमें आपको Amazon, Hostinger जैसी कंपनियों के सामान बेचवाना होता है। यूँ समझ ले कि आपने किसी कंपनी की अपने एप पर मार्केटिंग की जिसके वजह से लोगों ने इन कंपनियों से सामान ख़रीदा। तब ये कंपनियां आपको इसका कमिशन देती हैं।

इसके लिए इन कंपनी के वेबसाइट पर जा कर आपको एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है। फिर वहां से आप किसी प्रोडक्ट का affiliate link generate करते हैं। अब इस लिंक को आप अपने app में डालते है, जहाँ जब लोग आपके एप को डाउनलोड करके use कर रहे होते हैं। तब वहां आपके दिए लिंक से यदि वो कुछ सामान खरीदेंगे तो आपको उसका कुछ percent कमिशन दिया जायेगा।

फ्री एप बनाने के कुछ ख़ास टिप्स

फ्री ऐप तो बहुत लोग बना लेते हैं, पर ऐप बनाकर पैसे कमाने में सफल होना सबके बस की बात नहीं होती। इसीलिए मैंने यहाँ कुछ ख़ास टिप्स दिए हैं, जिनको ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है।

  • ऐप का अच्छे से अच्छा करें।
  • Feature, Functionality को सही से add करें।
  • अपने एप का logo किसी का नक़ल कर न बनायें, logo पूरी तरह से unique होना चाहिए।
  • एप को publish करने से पहले बार-बार टेस्ट करें, और कमी को दूर करें।
  • App publish करने के बाद अपने ऐप को सोशल मीडिया, ब्लॉग या अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करें।
  • मित्रों, परिवार और साथ काम करने वालों को डाउनलोड करने, उपयोग करने और review देने के लिए प्रोत्साहित करें।
  • Users के review के आधार पर और नई सुविधाएँ जोड़ने के लिए अपने ऐप को नियमित रूप से अपडेट करते रहें।

FAQs

ऐप बनाने में कितना खर्च आता है?

कोडिंग के ज़रिये ऐप बनवाने में लाखों रुपये का खर्च आ जाता है, परन्तु ऐप मेकिंग वेबसाइट के ज़रिये आप बिना कोडन के फ्री में ऐप बना सकते हैं। Google Playstore पर पब्लिश करने के लिए सिर्फ एक बार 25 डॉलर यानि करीब 8000 रुपये का खर्च आता है।

मैं ऐप कहां बना सकता हूं?

आप Appy Pie, MIT App Inventor, Mobiroller, AppsGeyser, Bubble जैसे फ्री ऐप मेकिंग वेबसाइट से बिना कोडिंग किये आसानी से अपना खुद का ऐप बना सकते हैं। यहाँ पर आपको APK file दी जाती है जिसे पर आप Google playstore पर पब्लिश कर ऐप से फायदा उठा सकते हैं।

निष्कर्ष – App Kaise Banaya Jata Hai

बिना कोडिंग के एंड्रॉइड ऐप बनाना इतना आसान कभी नहीं था। App making टूल या वेबसाइट ने जटिल coding तकनीक को काफी आसान बना दिया है। याद रखें कि किसी भी ऐप की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वो लोगों के लिए कितना उपयोगी है या उनके काम को कितना आसान बनाती है।

इसलिए, कुछ अनोखा पेश करने या किसी विशेष समस्या को हल करने पर ध्यान केंद्रित करें। ऐसा करके आप कोड की एक लाइन को भी छुए बिना एक सफल एंड्रॉइड ऐप बनाने की राह पर होंगे।

उम्मीद है मेरी ये पोस्ट App Kaise Banaya Jata Hai आपको पसंद आयी होगी, हमेशा की तरह इस पोस्ट को भी खूब शेयर कीजिये। यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे comment box में पूछें, शुक्रिया!

Leave a comment