2024 में Online Paise Kaise Kamaye – ₹10,00,000 रूपए तक महीना कमाएं

5/5 - (1 vote)

ये लेख मेरे उन भाइयों और बहनों के लिए है जो पैसे की कमी से परेशान हैं, बहुत सारे लोग सर्च करते रहते हैं कि Online Paise Kaise Kamaye या Online Paise Kaise Kamaye App Se या Online Paise Kamane Ke Tarike.

तो इस पोस्ट में मैं आपको क़रीब 60 ऐसे सही तरीके बताने जा रहा हूँ, जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो और वो भी थोड़ा नहीं बल्कि महीने का लाखों रुपया हो सकता है, अगर आप बेहतर करते हो, कुछ लोग तो करोड़ो कमा रहे हैं, लेकिन हम लाखों तक का हीं बात करेंगे, ज़्यादा ऊपर नहीं जायेंगे।

तो मैं आपको गेम खेल कर पैसे कमाने जैसे तरीके बता कर गुमराह नहीं करूँगा, क्यूंकि गेम खेल कर कोई, कभी भी अच्छा खासा पैसे न कमाएगा, ये सब बेवक़ूफ़ बनाने वाली चीज़ें हैं।

जो तरीके मैं आपको बताऊंगा इनमें से कोई भी तरीका जो आपको लगता है कि आप पर सूट करता है तो उसपर काम करना शुरू कीजिये और आज ही शुरू कीजिये उसको कल पे न टालिए, तो चलिए आसान भाषा में सीखते हैं।

Table Of Contents
2 Online Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के Top 60 तरीके

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकेमहीने का कितना ?
इ कॉमर्स वेबसाइट पे Reselling करके पैसे कमाए₹5000 से ₹1,00,000
यू ट्यूब चैनल पे वीडियो बनाके ऑनलाइन पैसे कमाए₹1,000 से ₹10,00,000
ब्लॉगिंग करके पैसे कमाएं₹1,000 से ₹50,000
Affiliate Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमाए₹1,000 से ₹10,000
Freelancing से ऑनलाइन पैसे कमाए₹1,000 से ₹10,00,000
Social Media Management करके ऑनलाइन पैसे कमाए₹20,000 से ₹50,000
Virtual Assistant बनकर पैसे कमाएं₹10,000 से ₹50,000
ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमायें₹10,000 से ₹70,000
Web Design करके online paise kamaye₹20,000 से ₹5,00,000
Stock Trading करके पैसा कमाए₹1,000 से ₹10,00,000
App बनाकर पैसा कमाए₹1,00,000 से ₹10,00,000
Podcasting करके पैसा कमाए₹30,000 से ₹80,000
Content लिखकर ऑनलाइन कमाएं₹10,000 से ₹50,000
Transcription Service देकर पैसा कमाए₹10,000 से ₹50,000
Online Consulting करके पैसे कमाए₹10,000 से ₹80,000
Graphic Designing करके पैसे कमाए₹20,000 से ₹80,000
SEO consulting करके पैसे कमाए₹10,000 से ₹1,00,000
Virtual Event Planning करके पैसे कमाए₹10,000 से ₹50,000
Voice-Over Service देकर ऑनलाइन कमाए₹10,000 से ₹80,000
Online Fitness Coaching देकर पैसे कमाए₹5,000 से ₹50,000
Social Media Influencer बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹10,000 से ₹50,000
Virtual Interior Design करके पैसे कमाए₹10,000 से ₹90,000
Online Research करके पैसे कमाए₹20,000 से ₹1,00,000
Resume/CV बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹5,000 से ₹10,000
Website Testing करके पैसे कमाए₹20,000 से ₹50,000
Virtual Bookkeeping करके पैसे कमाए₹1,000 से ₹5,000
Data Entry करके पैसे कमाए₹1,000 से ₹10,000
ऑनलाइन कशीदाकारी सिखाकर पैसे कमाए₹10,000 से ₹30,000
Online Meditation और Mindfulness Coaching देकर पैसे कमाए₹10,000 से ₹50,000
ऑनलाइन बाग़बानी Consulting करके पैसे कमाए₹10,000 से ₹30,000
वेबसाइट खरीद कर फिर बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹20,000 से ₹80,000
ऑनलाइन बिजनेस कोचिंग देकर पैसे कमाए₹20,000 से ₹50,000
Online Personal Training देकर पैसे कमाए₹10,000 से ₹50,000
ऑनलाइन खाना बनाना सिखाकर कमाए₹5,000 से ₹10,000
ऑनलाइन अलग-अलग भाषाओं को translate करके कमाए₹10,000 से ₹30,000
Online Travel Consulting करके कमाए₹5,000 से ₹50,000
Online Home Repair Consultation करके कमाए₹5,000 से ₹30,000
Online Product Reviews देकर पैसे कमाए₹10,000 से ₹50,000
Online Pet Training देकर पैसे कमाए₹5,000 से ₹50,000
Online Home Organization Services देकर पैसे कमाए₹5,000 से ₹50,000
Online DIY Crafts and Tutorials देकर पैसे कमाए₹10,000 से ₹50,000
Online Survey करके कमाए₹1,000 से ₹10,000
Sponsored Content बनाकर पैसे कमाए₹10,000 से ₹1,00,000
Course बेच कर ऑनलाइन पैसा कमाए₹10,000 से ₹10,00,000
Hostinger Affiliate से पैसा कमाए₹2,000 से ₹10,000
Telegram के ज़रिये ऑनलाइन कमाए₹10,000 से ₹1,00,000
Quiz Website बनाकर पैसा कमाये
ऑनलाइन कहानी या कविता लिखकर कमायें
ऑनलाइन होम वर्क टीचर बनकर पैसा कमायें
Google लोकल गाइड बन कर कमाए
Facebook से पैसा कमाए
वीडियो एडिटिंग करके कमाए
Cloudways से पैसा कमाए
Quora से पैसे कमाए
घर बैठे पैकिंग का काम करके कमाए
आधार कार्ड से पैसे निकाल कर पैसे कमाए
सवाल का जवाब देकर ऑनलाइन पैसा कमाए
Twitter से पैसे कमाए 
Whatsapp द्वारा पैसे कमाए
Drop-Shipping से ऑनलाइन पैसे कमाए
Google से पैसे कमाए
Pasa kasa kamay

Online Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

#1 इ-कॉमर्स वेबसाइट पे Reselling करके Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se

घर बैठे एकदम आसान बिसनेस अगर करना है तो इ कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (paisa kamane wala website) जैसे meesho, Flipkart, Shopsy, Amazon, Glowroad इत्यादि पे रीसेलर अकाउंट बना कर रीसेलिंग का काम करें। अब सवाल ये है के कैसे शुरू करें, तो ये बिसनेस शुरू करना बहुत आसान है।

online paise kaise kamaye in Hindi
Online Paise Kaise Kamaye in Hindi
डॉक्यूमेंटस की ज़रूरत

डॉक्यूमेंट में आपको सिर्फ में रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो की आप खुद ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके बाद आपको किसी भी इ कॉमर्स वेबसाइट पे जा कर रीसेलर अकाउंट बनाना होगा।

माल कहाँ से मंगायें

Internet के इस ज़माने में सस्ता और अच्छा माल मंगाने में भी आपको परेशान होने कि ज़रुरत नहीं, Udaan, Ajio Business, Bijnis, Solv जैसे अनेक ऐसे ऐप आपको google playstore पे मिल जायेंगे, जो आपके मन के मुताबिक माल आपके घर पहुंचाते हैं, यहाँ तक की ये सारे प्लेटफॉर्म्स क्रेडिट की सुविधा भी देते हैं। यानी आप करीब 2 महीने तक के उधार पे माल मंगा सकते हैं।

आप लोकल में भी किसी मैन्युफैक्चरर या होलसेलर से थोक में माल उठा सकते हैं, या दिल्ली, गुजरात, कोलकाता जैसे जगहों से भी सस्ता माल ला सकते हैं। अगर आप काम बजट से शुरू करना चाहते हैं तो खुद जा कर ला सकते हैं और बाद में जब आपकी सप्लाई बढ़ जाती है, तो ट्रांसपोर्ट से भी सकते हैं।

नीचे मैं आपलोगों के लिए एक table दे रहा हूँ, जिसे देख कर आप कम समय में ज़्यादा जानकारी पायेंगे।

ज़रूरी बातेंविस्तार से
इ-कॉमर्स से पैसा कमाने के लिए क्या करना होगा?थोक माल उठायें और Flipkart, Meesho, Amazon जैसे वेबसाइट पे सेलर अकाउंट बना कर अच्छे मुनाफे में बेचें
कौन सा रजिस्ट्रेशन लेना होगाऑनलाइन sell करने के लिए आपको सिर्फ GST certificate लेने की ज़रुरत है
माल कहाँ से मंगाएंAjio Business, Udaan, Bijnis, Solv जैसे ऑनलाइन B2B app से घर बैठे माल मंगा सकते हैं
माल के कैटलॉग को अपलोड करनाघर में एक अच्छा सा setup बनायें और मोबाइल से फोटो लेकर, Photoroom एडिटिंग ऐप से background हटाएँ और फोटो अपलोड करें
Shipping कि ज़िम्मेदारी किसकी होगी ?कूरियर वाले खुद आपके घर से pick up करेंगे
पैसे कितने मिलेंगे / महीने में₹5000 से ₹1,00,000
पैसे कब और कहाँ आएंगे ?माल डिलीवरी के 7 दिन बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगें

अब बस कैटलॉग अपलोड करिये, दाम सेट करिये और देखिये दूसरे दिन से हीं आर्डर आना शुरू। आर्डर आने पे माल अच्छे से courier bag में पैक करें और shipping label चिपकाएं, कूरियर वाले खुद आपके घर से pick up करेंगे.

कामयाब इ कॉमर्स रीसेलर बनने के लिए आपको कैटेलॉग का साफ़ फोटो डालना है, प्रोडक्ट की क़्वालिटी अच्छी रखनी है, पैकिंग अच्छी करनी है, और प्रोडक्ट के हिसाब से दाम सेट करनी है।

#2 यू ट्यूब चैनल पे वीडियो बनाके Online Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने कि बात आये और यूट्यूब का ज़िक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। आजकल भारत में लाखों लोग बिना नौकरी के बेरोज़गार नहीं हैं, क्यूंकि वो सब यूट्यूब से कमाते हैं।


YouTube पे आपको वीडियो बनानी होती है और उसको upload करना होता है। इसके बाद एक साल में 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाने पे आपको चैनल मोनेटाइज करवाना होता है ताकि Google AdSense से प्रचार यानि Ads आपके वीडियो पे आये, जिससे आपकी कमाई होती है।

और अब तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स के ज़रिये भी अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कर सकते हो, इसके लिए या तो 500 सब्सक्राइबर के साथ 90 दिन में कुल 3 मिलियन यानि 30 लाख short videos पर views हो, या 500 सब्सक्राइबर के साथ 90 दिन में कुल 3 पब्लिक पोस्ट के साथ 12 महीने में लम्बे videos पर 3000 घंटा watch hour हो।


लेकिन यूट्यूब से सिर्फ आप AdSense से ही नहीं कमा सकते हैं बल्कि Sponsored Videos, ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके, और Affiliate Marketing से भी कमा सकते हैं।

ज़रूरी बातेंविस्तार से
क्या करना होगा YouTube से कमाने के लिएVideo बनाना होगा
पूंजीनहीं
किस तरीके से कमाएंगेंGoogle AdSense, Sponsored Videos, ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके, और Affiliate Marketing
पैसे कितने मिलेंगे/महीने में₹5,000 से ₹10,00,000
पैसे कब और कहाँ आएंगे ?करीब 6 महीने बाद, आपके बैंक अकाउंट में
Tipआपको नियमित तौर से engaging content बनाते रहना है, ताकि आपके subscribers बढ़ते रहें

#3 ब्लॉगिंग करके Online Paise Kaise Kamaye

आपको Blogging करने के लिए पहले कोई niche यानी विषय का चुनाव करना होगा, उसके बाद एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना होगा या किसी से बनवाना होगा। उसके बाद रोज़ आपको अपने विषय से सम्बंधित एक ब्लॉग लिखना होगा। फिर अच्छा traffic आने लगने और आपके वेबसाइट के कम से कम 21 दिन पूरे हो जाने पर AdSense के लिए अप्लाई करना होगा।
पर ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ Ads से हीं कमाएं, आप अपने ब्लॉग पेज पर Affiliate Marketing, Guest पोस्ट यानी किसी दूसरे blogger के वेबसाइट के लिंक को अपने पोस्ट में महत्व देकर इत्यादि तरीके से भी कमा सकते हैं।

अगर सही तरीके से किया जाए तो ब्लॉगिंग से कमाई एक बहुत अच्छा बिजनेस हो सकता है। आपके ब्लॉग को monetize यानी कमाई ये योग्य बनाने में आपकी सहायता के लिए मैंने कुछ tips दिए हैं:

एक अच्छा Niche चुनें

वैसा Niche यानि विषय का चयन करें जिसमें आपको रूचि हो, और रूचि होने पे आप इंटरनेट पे उस विषय पे और रिसर्च भी कर सकते हैं, जिससे आप अपने readers के लिए अच्छा content बना सकते हैं, जिससे आपके वेबसाइट पे ट्रैफिक बढ़ेगी।
अच्छी क़्वालिटी वाला ब्लॉग बनायें: डिज़ाइन और लुक ऐसा बनायें कि जो भी आपके वेबसाइट पे आये उसके लिए eye catching हो, अपने articles SEO यानि Search Engine Optimization के साथ लिखें ताकि google सर्च में आपके वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी हो।

अपने ऑडिएंस को बढ़ाना

विभिन्न चैनलों जैसे सोशल मीडिया, गेस्ट पोस्टिंग, अन्य ब्लॉगर्स के साथ ताल मेल और ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करके अपने ब्लॉग को बढ़ावा दें। अपने ब्लॉग पे comments को like करें, रिप्लाई करें और एक engaging community बनायें।

अपने ब्लॉग को monetize करें

अपने ब्लॉग पर Ads के लिए Google AdSense या Mediavine पे साइन अप करें। जब भी readers इन विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं या देखते हैं तो आप पैसा कमाते हैं। AdSense के लिए तब साइन अप करें जब आपके वेबसाइट पे कम से कम 10 पोस्ट हों और आपकी वेबसाइट 21 दिन से ज़्यादा पुरानी हो

ज़रूरी बातेंविस्तार से
Blogging के काम में हमें क्या करना होगायहाँ हमें दूसरों के लिए ज्ञान और रुची वाली लेख लिखना होगा
इन्वेस्टमेंट है ? सिर्फ वेबसाइट बनवाने में
कमाएं कैसे ?Affiliate Marketing, AdSense, Guest Post
महीने की कमाई कितनी हो सकती है₹5,000 से ₹1,00,000
पैसे कहाँ मिलेंगेंसीधे बैंक अकाउंट में
कब से पैसे मिलने शुरू होंगेलगभग 6 महीने बाद
ब्लॉगिंग करके कैसे कमाएं का guide वीडियो

#4 Affiliate Marketing करके Online Paise Kaise Kamaye

इसमें आपको Amazon, Flipkart जैसी इ कॉमर्स वेबसाइट से किसी भी प्रोडक्ट को बिकवाना होता है। जिसमें हर category पे अलग-अलग कमिशन कंपनी के तरफ से आपको मिलता है।
Affiliate Marketing से कमाना शुरू करने के लिए कुछ स्टेप्स हैं जो मैं आपको नीचे बताता हूँ:

विषय चुने

सबसे पहले आप अपना पसंदीदा क्षेत्र या विषय चुनें जिसमें आपको रूचि तथा अच्छा ज्ञान हो और जिस क्षेत्र से आपको customers मिलने की ज़्यादा सम्भावना हो।

सही Affiliate Program चुनना

अपने विषय के हिसाब से affiliate program चुनें, क्यूंकि मार्केट में बहुत सारे कंपनी उपलब्ध हैं जैसे Amazon Affiliate, ClickBank इत्यादि

Affiliate लिंक बनाना

आपको किसी affiliate program को चुनने के बाद, उस कंपनी के वेबसाइट पर जा कर साइन अप करना होगा और उसके बाद आपको एक id दी जाएगी, फिर आप किसी भी प्रोडक्ट का affiliate लिंक generate कर सकते हैं।

Affiliate लिंक से कैसे कमाएं

लिंक generate करने के बाद आपको इसे अपने Facebook Page या Instagram या YouTube चैनल या ब्लॉग पे शेयर करना होगा।
अब उस लिंक से अगर कोई आर्डर करता है तो आपके बैंक अकाउंट में आपका कमिशन मिल जायेगा।

ज़रूरी बातेंविस्तार से
हमें क्या करना होगालिंक शेयर करना होगा
इन्वेस्टमेंट ?नहीं
कमाई कैसे होगीकमिशन के रूप में
महीने में कितना कमा सकते हैं₹1,000 से ₹50,000
पैसे कहाँ आएंगेआपके बैंक अकाउंट में

#5 Freelancing से Online Paise Kaise Kamaye

Freelancing एक ऐसा काम है जिसमें आप दुनियां के किसी कोने में रह रहे लोगों के लिए स्वतंत्र रूप से ऑनलाइन काम करते हैं। Freelancer को अपने हिसाब से काम, समय तय करने की आज़ादी होती है। इंटरनेट पे बहुत सारे ऐसे freelancing वेबसाइट हैं जहाँ आप फ्री में रजिस्ट्रेशन करके अपने हिसाब से काम चुन कर काम शुरू कर सकते हैं।

online paise kaise kamaya jaye
online paise kaise kamaya jaye
आपके लिए यहाँ नीचे मैं Freelancing websites की सूचि दे रहा हूँ:
WebsiteLink
fiverrfiverr.com
Freelancerfreelancer.com
upworkupwork.com
Toptaltoptal.com
SimplyHiredsimplyhired.co.in

#6 Social Media Management करके Online Paise Kaise Kamaye

इसमें आपको किसी बिजनेस के Social Media अकाउंट को हैंडल करके उसके प्रोडक्ट का प्रचार, कंटेंट लिखना, और target customer को engage करना होता है। यहाँ आप किसी बिजनेस के ब्रांड को famous बनाने का काम करते हैं।

नीचे आपके लिए एक table दे रहा हूँ जहाँ से आप काम समय में ज़्यादा सीखेंगें
Main PointDetails
Facebook Pageकिसी कंपनी के Facebook Page को हैंडल करके
Twitter, Instagramकिसी कंपनी के Twitter, Instagram account को हैंडल करके
Tip1सारे सोशल मीडिया के analytics,content creation, engagement को सही तरह समझें
Tip2Latest News, Industry से updated रहें
महीने का कितना कमा सकते हैं₹5,000 से ₹1,00,000

#7 Virtual Assistant बनाकर Online Paise Kaise Kamaye

इसमें आपको किसी बिजनेस को administrative, technical, or creative assistance यानि सहायता देनी होती है वो भी घर बैठे, ज़ाहिर सी बात है ऐसा करने के लिए आपको इन क्षेत्र में अच्छा ज्ञान होना चाहिए। किसी बिजनेस के ग्रो होने में Virtual assistant की एक अहम भूमिका होती है।

आपके लिए एक table दे रहा हूँ जहाँ से आप काम समय में ज़्यादा सीखेंगें
Main PointDetails
क्या करना होगाemail management, scheduling, data entry, social media management, customer support, research, content creation etc
ये काम कहाँ से मिलेगाFreelancing Websites Upwork, Fiverr etc
पैसे कहाँ मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
महीने का कितना कमा सकते हैं₹5,000 से ₹50,000

#8 ऑनलाइन पढ़ाकर Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se

ऑनलाइन टीचर का काम करना एक बहुत हीं अच्छा और लाभदायक विकल्प है। इस काम में आप अपने सहूलियत वाले वक़्त में पढ़ा सकते हैं। और सबसे खास बात ऑनलाइन टीचिंग में ये है कि आप अपने देश के साथ साथ दूसरे देश के स्टूडेंट्स को भी पढ़ा सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप अमेरिका के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं तो आपको सैलरी डॉलर में मिलेगी यानी वहां के वैल्यू के हिसाब से मिलेगी, इसका मतलब पैसे हीं पैसे।

यहाँ मैं आपके लिए एक टेबल दे रहा हूँ, जिससे आप main points को जल्दी समझेंगें
Main PointDetails
क्या करना होगाअपने मुताबिक students को पढ़ाना
काम कहाँ ढूंढेंWebsite जैसे VIPKid, Teachable, Udemy, Coursera, Tutor.com इत्यादि
महीने में कितना कमा सकते हैं₹10,000 से ₹70,000
पैसे कहाँ मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
इन्वेस्टमेंट है ?नहीं

#9 Web Design करके Online Paise Kaise Kamaye

ये एक ऐसा work from home है जिसमें आप बहुत ज़्यादा कमा सकते हैं, सब आपके skill और talent पे निर्भर करता है, Web Designing में आप अपने clients जैसे किसी बिजनेस या डॉक्टर, इंस्टिट्यूट इत्यादि के लिए website डिज़ाइन करते हैं।

ये एक प्रोफेशनल काम है जिसको करने के लिए आपको HTML, CSS और कोई programming language जैसे Javascript, Python इत्यादि सीखना होगा, वैसे आप सिर्फ WordPress Designing सिख कर भी ये काम कर सकते हैं। आज कल बहुत सारे अच्छे youtube चैनल उपलब्ध हैं जो फ्री में अच्छा सिखाते हैं।

Main PointDetails
क्या करना होगाकिसी बिजनेस या क्लाइंट के लिए वेबसाइट बनाना
काम कहाँ ढूंढेंFiverr, Upwork, Facebook, Instagram
महीने में कितना कमा सकते हैं₹20,000 से ₹5,00,000
पैसे कहाँ मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
इन्वेस्टमेंट है ?नहीं

#10 Stock Trading करके Online Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग स्टॉक, शेयर ऑनलाइन खरीदने बेचने वाला बिजनेस है। यह काम मोबाइल से भी किया जा सकता है। इसके लिए बहुत सारे app उपलब्ध हैं।

Main PointDetails
क्या करना होगाऑनलाइन स्टॉक खरीद कर बेचना
काम कहाँ ढूंढेंAngelOne, Grow, Upstock
महीने में कितना कमा सकते हैं₹1,000 से ₹10,00,000
पैसे कहाँ मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
इन्वेस्टमेंट है ?नहीं

#11 App बनाकर Online Paise Kaise Kamaye

App डेवलपमेंट का काम कोई भी घर बैठे ऑनलाइन सीख भी सकता है, और सीख कर घर बैठे एक अच्छा खासा रकम कमा सकता है। YouTube पे बहुत सारे ऐसे चैनल हैं जो फ्री में पूरा App बनाना सीखा देते हैं। आज कल तो एक बच्चा भी अप्प बनाना सीख ले रहा है और करोड़ों कमा रहा है।

Main PointDetails
क्या करना होगाक्लाइंट्स या खुद के लिए App बनाना
काम कहाँ ढूंढेंFiverr, Upwork etc
महीने में कितना कमा सकते हैं₹5,000 से ₹1,00,000
पैसे कहाँ मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
इन्वेस्टमेंट है ?नहीं

#12 Podcasting करके Online Paise Kaise Kamaye

इस काम में आपको पहले कोई niche या विषय decide करना होता है फिर ऑडियंस को बाँधने वाली कंटेंट बनानी होती है, यानि अच्छी आवाज़ में कंटेंट बनानी है। आवाज़ को रिकॉर्ड करने के लिए अच्छा सा माइक्रोफोन लेना होगा। रिकॉर्ड करने के बाद अच्छे सॉफ्टवेयर से एडिट करना होगा।

Main PointDetails
क्या करना होगाअच्छी आवाज़ में अच्छा कंटेंट बनाना
काम कहाँ ढूंढेंYouTube, Apple Podcasts, Spotify, Google Podcasts
महीने में कितना कमा सकते हैं₹5,000 से ₹50,000
पैसे कहाँ मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
इन्वेस्टमेंट है ?हाँ

#13 Content लिखकर Online Paise Kaise Kamaye

कंटेंट राइटिंग में किसी भी वेबसाइट जैसे कहानी, न्यूज़ आदि के लिए आपको कंटेंट बनाना होता है। इसके लिए जिस क्षेत्र में आप content writing करना चाहते हैं उस क्षेत्र का आपको अच्छा ज्ञान होना ज़रूरी है, क्यूंकि अगर आप इंटरनेट से डायरेक्ट कॉपी पेस्ट करते हैं तो, इस काम में नहीं टिक पायेंगे।

Main PointDetails
क्या करना होगाकंटेंट यानि लेख बनाना
काम कहाँ ढूंढेंInternshala, Fiverr, Upwork etc
महीने में कितना कमा सकते हैं₹1,000 से ₹50,000
पैसे कहाँ मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
इन्वेस्टमेंट है ?नहीं

#14 Transcription Service देकर Online Paise Kaise Kamaye

इस काम में किसी के बोले हुए बात को या ऑडियो को टेक्स्ट में बदलना होता है। यानि सुन कर लिखना। ये किसी भी तरह के इंटरव्यू, लेक्चर, या स्पीच हो सकते हैं। ये वीडियो में subtitle देने, या किसी के बात को रिकॉर्ड करने इत्यादि में काम आता है।

Main PointDetails
क्या करना होगासुन कर लिखना
काम कहाँ ढूंढेंFiverr, Upwork etc
महीने में कितना कमा सकते हैं₹1,000 से ₹20,000
पैसे कहाँ मिलेंगेआपके बैंक अकाउंट में
इन्वेस्टमेंट है ?नहीं

#15 Online Consulting करके Online Paise Kaise Kamaye

यह काम आप किसी भी क्षेत्र में कर सकते हैं। कहने का मतलब कि करियर, शादी या किसी भी क्षेत्र में आप किसी को फ़ोन कॉल या वीडियो कॉल द्वारा अपना कंसल्टेशन दे कर अच्छी खासी अपनी फीस चार्ज कर सकते हैं। मगर हाँ कंसल्टेशन देने के लिए आपको उस क्षेत्र में डीप नॉलेज होना ज़रूरी है।

Main PointDetails
क्या करना होगाएक अच्छी प्रोडक्टिव सलाह देना
काम कहाँ ढूंढेंunojobs.com, LinkedIn, Naukri.com
महीने में कितना कमा सकते हैं₹1,000 से ₹50,000
इन्वेस्टमेंट है ?नहीं

#16 Graphic Designing करके Online Paise Kaise Kamaye

इस काम का आजकल बहुत ज़्यादा स्कोप है। आप देख सकते हैं कि ऑनलाइन कैंपेन चलाना हो, या ads करना हो, या पोस्टर बनाना हो ये सारे काम एक Graphic Designer ही तो करता है। इसके लिए आपको Abode Photoshop, Illustrator, और InDesign जैसे सॉफ्टवेयर को उपयोग करना सीखना होगा।

जिसके लिए आपको एक अच्छे quality के लैपटॉप की आवश्यकता होगी, जिसमे graphics card लगा हुआ हो।

Main PointDetails
क्या करना होगापोस्टर वगैरह डिज़ाइन करना
काम कहाँ ढूंढेंFiverr, Upwork, Internshala etc
महीने में कितना कमा सकते हैं₹10,000 से ₹1,00,000
इन्वेस्टमेंट है ?सिर्फ लैपटॉप और सॉफ्टवेयर का
पैसे कहाँ मिलेंगेसीधे आपके बैंक अकाउंट में

#17 SEO consulting करके Online Paise Kaise Kamaye

SEO यानि Search Engine Optimization, जैसा कि इसका नाम है, सर्च इंजन यानी Google, में वेबसाइट को optimize यानि अच्छा रैंक दिलाना। इसमें मुख्य रूप से आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का SEO करते हैं। इसके लिए खुद आपको कुछ स्किल सिखने होंगे। आजकल बहुत सारे ऑनलाइन इंस्टिट्यूट SEO का कोर्स करा रही हैं।

अगर इस काम पे आपको अच्छा कमांड हो जाता है तो आप पैसे पीट सकते हैं।

Main PointDetails
क्या करना होगाGoogle में वेबसाइट को अच्छा रैंक दिलाना
काम कहाँ ढूंढेंUpwork, Fiverr, Internshala
महीने में कितना कमा सकते हैं₹10,000 से ₹5,00,000
इन्वेस्टमेंट है ?सिर्फ कोर्स सिखने भर
पैसे कहाँ मिलेंगेआपके अकाउंट में

#18 Virtual Event Planning करके Online Paise Kaise Kamaye

इसमें आपका काम होता है ऑनलाइन इवेंट, प्रोग्राम, बिजनेस मीटिंग, ट्रेनिंग सेशन वगैरह organize कराना। इस काम को शुरुआत में आप अकेले भी कर सकते हैं। लेकिन काम को बढ़ाने के लिए आपको एक टीम बनानी होगी। क्यूंकि एक इवेंट प्लानर का काम लॉजिस्टिक यानि कुरियर, टेक्नोलॉजी सेटअप, कंटेंट क्रिएशन, attendee रजिस्ट्रेशन करना ये सारा होता है।

Main PointDetails
क्या करना होगाऑनलाइन मीटिंग वगैरह arrange करवाना
काम कहाँ ढूंढेंFreelancing website – Fiverr, Upwork etc
महीने में कितना कमा सकते हैं₹10,000 से ₹1,00,000
पैसे कहाँ मिलेंगेआपके अकाउंट में

Leave a comment