Illuminati Kya Hai – राज़ खोला तो मौत तय

4.9/5 - (258 votes)

जो इस संगठन से जुड़ा होता है, वो इस राज़ को किसी को नहीं बताता कि मैं इससे जुड़ा हुआ हूँ। ऐसा करने से वो उस शख्स की हत्या करवा देते हैं।

ये संगठन दुनियां में बहुत सारी ऐसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देती हैं जिसके बारे में किसी को पता भी नहीं चल पाता। इस संगठन का नाम है इल्लुमिनाति, तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि Illuminati kya hai?

ख़ुफ़िया संगठन जैसे भारत की रॉ, अमेरिका की सीआईए, इजराइल की मोसाद के बारे में आप सब ने सुना होगा। लेकिन आज हम आपके सामने एक ऐसी ख़ुफ़िया संगठन के राज़ से पर्दा उठाने वाले हैं जो वाक़ई में ख़ुफ़िया है। दुनियां के 50 प्रतिशत से ज़्यादा जो ताकतवर और पैसे वाले लोग हैं इस खुफियां संगठन के सदस्य हैं।

Illuminati क्या है – जानिए इल्लुमिनाति का रहस्य

Illuminati वो संगठन है जो परदे के पीछे से पूरी दुनिया को कटपुतली के तरह कंट्रोल करती है। समय-समय पे अपने अजेंडे से तथा ऊँचे गद्दियों पे बैठे पावरफुल इल्लुमिनाति के सदस्यों के ज़रिये पूरे दुनिया के लोगों को गुमराह करके अपने इशारे पे नचाती है। ये सब ख़ुफ़िया तौर पे मीटिंग करते हैं और इल्लुमिनाति के मक़सद को पूरी दुनियां में फ़ैलाने का काम करते हैं।

बहुत सारे लोगों को तो इस संगठन का नाम तक नहीं पता है। सोशल मीडिया पर भी आपको कुछ ज़्यादा इसके बारे में नहीं मिलेगा। बहुत सारी बड़ी-बड़ी साज़िशें, बगावतें, तख्ता पलट, जंग, बड़ी हस्तियों का क़त्ल इनका काम है। लोकतंत्र लाने में भी इस संगठन का पूरा-पूरा हाँथ था।

पूरी दुनियां में बैंकिंग सिस्टम को भी इल्लुमिनाति ने ही लाया है। जिससे आप देख सकते हैं कि कैसे इकोनॉमी का कंट्रोल सिर्फ एक हाँथ यानि अमेरिका के हाँथ में है। डॉलर का भाव जब घटता है तब पूरी दुनियां में ग़रीबी आने लगती है। अमेरिका जब चाहे किसी भी देश के इकोनॉमी यानि अर्थव्यवस्था को गिरा सकता है।

और तो और अमेरिका के डॉलर पे आप इल्लुमिनाति का सिंबल यानि निशान ( पिरामिड के ऊपर एक आंख ) देख सकते हैं।

illuminati kya hai in hindi
Illuminati in Hindi

Illuminati Ko Kisne Banaya?

इल्लुमिनाति की शुरुआत जर्मनी में एक छोटे से शहर इंगोलस्ताद से हुई। इंगोलस्ताद में एक बाबरिया नाम की जगह है, यहीं पे इल्लुमिनाति नाम पहली बार सुना गया। यह बात अभी की नहीं है, ये 1776 ई. की बात है। यहाँ पे एक यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर था, जिसका नाम एडम वीशॉप्ट था। इल्लुमिनाति का गठन इसी प्रोफेसर के दिमाग की उपज थी।

इसने यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के दौरान इल्लुमिनाति का गठन किया, और इसका नाम रखा था आर्डर ऑफ़ इल्लुमिनाति, इस यूनिवर्सिटी के 5 छात्र को अपने साथ मिलाकर वी शॉप्ड ने इसकी शुरुआत की, और इसकी पहली बैठक प्रोफेसर के घर पर हुई, और इसका जन्म हुआ।

5 छात्रों से शुरू करके देखते ही देखते ये करीब 3000 हो गएँ। इनकी शपथ में ये शामिल था कि किसी से भी वो इस संगठन के बारे में चर्चा नहीं करेंगे, और इस पूरी चीज़ को राज़ रखेंगे।

इल्लुमिनाति को क्यों बनाया गया ?

इल्लुमिनाति को एक प्लान के तहत बनाया गया है, जिसका असल मक़सद है, लोगों को धर्म से दूर करना। यानि एक ईश्वर की भक्ति से भटकाना, और दुनियां में हर गलाज़त, गन्दगी, बेशर्मी, बेहयाई और हर तरह की बुराई को आम करवाना।

इल्लुमिनाति और इस्लाम

इस्लाम धर्म की पवित्र किताब क़ुरान में एक आयत है, जो गौर करने वाली है, अल्लाह कहते हैं ” बेशक हमने शैतान को उनका दोस्त बना दिया है जो ईमान ( यानि एक अल्लाह में विश्वास ) नहीं रखते “Surat-ul-Aeyraaf

दोस्त यानी उन्हें प्रोटेक्क्शन देता है, वादें करता है, पोजीशन यानि ऊँचा ओहदा देता है।

इस्लाम धर्म की बुनियादी बातों में से एक अहम् बात ये भी है कि जब अल्लाह ने आदम को मिट्टी से पैदा किया तो वहां मौजूद फरिश्तों यानि एंजेल और इबलीस जो की एक जिन्न था, को अल्लाह ने कहा के वो सब आदम को सज़दा करें।

तब सबने अल्लाह के हुक्म को मानते हुए आदम को सज़दा किया, सिवाए इबलीस के। उसने कहा के मुझे आपने आग से बनाया है और ये मिट्टी से बना है तो मैं इससे बेहतर हूँ और अहंकार में सज़दा करने से इंकार कर दिया।

तभी अल्लाह ने हुक्म दिया कि निकल जा यहाँ से। बदले की आग में जल रहे इबलीस ने कहा कि “इस आदम के वजह से आज आप मुझे यहाँ से निकाल रहे हैं, तो आप मुझे एक मौका दें कि मैं आपको ये साबित करूँ कि आदम और इसकी औलाद बेहतर नहीं है।”

RO का पानी किस तरह से हमारे लिए खतरनाक है, विज्ञान कि सहायता से समझें।

अल्लाह ने कहा ठीक है मैं एक तय समय के लिए तुझे मोहलत देता हूँ, फिर जो इंसान तेरे बहकावे में आकर मुझे छोड़कर किसी और की इबादत या पूजा करेगा तो उसके मौत के बाद उसका ठिकाना जहन्नम होगी, और जो सिर्फ मेरी ही इबादत करेगा, और मेरे हिसाब से अपनी पूरी ज़िन्दगी बिताएगा उसको मैं जन्नत में रखूँगा।

तब इबलीस यानि शैतान ने कसम खायी कि मैं तेरे बन्दों को क़यामत तक बहकाता रहूँगा, और हर ग़लत काम करवाऊंगा, और तेरी इबादत से रोकूंगा। इनमें से बहुत सारी बातें ईसाई धर्म में सामान्य हैं।

अब इल्लुमिनाति के मक़सद को आप सही से relate कर सकते हैं। इल्लुमिनाति किसने बनाया ये तो अलग बात है, लेकिन किसने बनवाया ये आप अब समझ सकते हैं।

चलिए अब मैं आपको एक ईसाई इंसान की असली कहानी सुनाता हूँ।

इल्लुमिनाति का राज़ खोलने वाले का नतीजा

रॉजर मानु जिसकी 3 घंटे की डॉक्यूमेंट्री बनी है। जिसका नाम है A Trip Into The Supernatural, इसको शार्ट में आपको बताता हूँ। रॉजर मानु US नेवी में कमिशन ऑफिसर था और वर्ल्ड वार 2 के बाद उसके कमांडर इन चीफ ने उससे कहा रॉजर वार में मैं तुम्हारे प्रदर्शन से बहुत खुश हूँ, क्या तुम अपने मरे हुए माँ बाप से मिलना चाहते हो ?

इल्लुमिनाति का पर्दाफाश

रॉजर ने सोचा के उसका बॉस मज़ाक कर रहा है, और वो मना कर दिया। लेकिन जब बॉस ने कहा कि तुम डरते हो, तो वो जाने को तैयार हो गया। फिर वो रात में एक पार्टी में गए। जहाँ रॉजर बताता है कि उसने देखा के वहां बड़े-बड़े नेता, गायक, अभिनेता और पैसे वाले लोग आये हुए थे।

वहां पर स्टेज पे एक लम्बी सी औरत थी जो लाल गाउन पहने हुए थी, और वो सबसे पूछ रही थी कि बताओ क्या ख्वाहिश है तुम्हारी? रॉजर कहता है कि मैंने देखा एक लड़की ने अपने मरे हुए दोस्त से मिलने की ख्वाहिश की, तभी उसका मरा हुआ दोस्त स्टेज के पीछे से आ गया। उन दोनों ने बातें की फिर उसका दोस्त वापस चला गया।

Illuminati Kya Hai
Illuminati Kya Hai

अब रॉजर की बारी थी, तब रॉजर ने कहा कि मैं अपने मरे हुए माँ बाप से मिलना चाहता हूँ। तभी स्टेज के पीछे से उसके माँ बाप भी आ गएँ, रॉजर बताता है कि मैं चौक गया फिर इमोशनल हुआ उनसे बातें तक की। इस तरह रॉजर इल्लुमिनाति का सदस्य बन गया।

अब एक बार इसका सदस्य बनने के बाद रॉजर कहता है कि मुझसे बहुत गंदे और घिनोने काम करवाए गएँ। मैं इस काम में अच्छा करने लगा और ऊँचे ओहदे पे भी पहुँच गया। फिर एक दिन मुझे बोला गया कि इल्लुमिनाति के बॉस मुझसे खुश होकर मिलना चाहते हैं। मैं तैयार होकर उनसे मिलने गया, तो देखा एक हैंडसम आदमी जो सूट बूट में है, जो इल्लुमिनाति का बॉस था।

जब वो मुझसे मिला तो उसने अपने बारे में बताया कि वो हमेशा से है, और अंतिम समय तक इस दुनियां में रहेगा। उसने ही डार्विन से थ्योरी ऑफ़ ऐवोलुशन लिखवाया, मैंने हीं दुनियां में इतना सारा धर्म बनाया है, मैंने बहुत सारे पादरी प्रीस्ट को गुमराह करके अपना काम करवाया है।

अब जैसा कि इस्लाम के पवित्र किताब क़ुरान मुताबिक इबलीस को खुदा ने क़यामत तक दुनियां में मोहलत दी है, और इबलीस अपने वादे के अनुसार, अपने दोस्तों के साथ एक मक़सद के तहत, हमेशा इंसानों को सिर्फ एक ईश्वर की इबादत से रोकने और ग़लत काम करवाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है।

तो ये शख्स जो इल्लुमिनाति का बॉस था इबलीस ही था इसकी पूरी सम्भावना है। और जो रॉजर ने अपने मरे हुए माँ बाप को देखा वो हक़ीक़त में उसके माँ बाप नहीं बल्कि शैतान थे।

रॉजर कहता है कि उससे मिलने के बाद मुझे लगने लगा कि ये तो वही फालेन एंजेल लूसिफर है जिसका ज़िक्र बाइबिल में आया है, यानि मैं डार्क वर्ल्ड में आ गया हूँ, और जो मेरे माँ बाप के रूप में आये थें वो डिमोन्स यानी शैतान थे। कुछ बातें इस्लाम और ईसाई धर्म में मिलती जुलती हैं। ईसाई धर्म में इबलीस को फालेन एंजेल लूसिफर कहा जाता है।

फिर रॉजर ने संगठन छोड़ दिया। फिर रॉजर ने A Trip Into The Supernatural डॉक्यूमेंट्री बनायीं, जिसमें उसने इल्लुमिनाति के सारे राज़ खोले। इसके कुछ हीं दिनों के बाद पता चला कि रॉजर की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी।

Illuminati के सदस्य कौन होते हैं ?

हर देश में फेमस फिल्म हीरो, हेरोइन, गायक, नेता, बिजनेसमैन इस गुप्त संगठन के मेंबर यानि सदस्य होते हैं।

इल्लुमिनाति के साइन और सिंबल

इनकी कुछ सिंबल और साइन भी होती है जिसके ज़रिये इसके सदस्य कुछ इंडिकेशन देते हैं। इनमें से कुछ का ज़िक्र नीचे करता हूँ।

The Eye of Providence

त्रिभुज के अंदर एक आँख, इसको बहुत आध्यात्मिक दिखाया जाता है। ऐसा दिखाया जाता है कि हमारी नज़र हर जगह हर चीज़ पर है, जो सब जानती है और हर चीज़ को कंट्रोल करती है।

Illuminati Kaise bane in Hindi
Illuminati Kaise bane in Hindi

Pyramids

एक पिरामिड जिसके ऊपर एक आंख। अमेरिका के डॉलर नोट में भी ये सिंबल पाया जाता है। अब आप ही अनुमान लगाइये कि दुनियां में क्या हो रहा है।

माया मोह क्या है? – पूरी दुनिया को कोई कंट्रोल कर रहा है?

Kya Time Travel Possible Hai – भविष्य या समय की असली कहानी?

निचोड़ – Illuminati Kya Hai

इल्लुमिनाति वाक़ई में एक ख़ुफ़िया संगठन है। जिसका अहम् मकसद पूरी दुनियां पर अपना कंट्रोल यानि नियंत्रण रखना है। और ऐसा एक बड़े प्लान के तहत हो रहा है, इस्लाम के अनुसार ये सब शैतान का सरदार यानि इबलीस के रहनुमाई में हो रहा है। दुनियां में हो रहे बड़े- बड़े काम और गड़बड़ी पे अगर आप गौर करेंगे तो चीज़ें समझ में आने लगेंगी।

आपको समझ में आने लगेगा कि समय-समय पे दुनियां में अचानक से कुछ चीज़ें, चाहे वो कोई महामारी हो या कोई और चीज़ क्यों होती है और बड़े-बड़े संस्थान भी इसका साथ क्यों देते हैं। इल्लुमिनाति आपको कई तरह से कंट्रोल करती है चाहे वो आपकी सेहत हो या माल और दौलत। लेख Illuminati Kya Hai पूरा पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया।

Leave a comment