Bihar Sarkari Job 2023 – इंटर पास के लिए 11,098 बंपर वैकेंसी

4.9/5 - (85 votes)

Bihar sarkari job: BSSC यानि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से इंटर पास के लिए बम्पर बिहार में सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली गयी है। कुल 11,098 सीटों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है, जिसमें निम्नवर्गीय लिपिक, फाइलिरिया निरीक्षक, सहायक अनुदेशक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, टंकक-सह-लिपिक इत्यादि पद शामिल हैं। सारे पद के लिए वेतनमान लेवल-2 की है। फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा और पेमेंट भी ऑनलाइन ही किया जायेगा।

Bihar Sarkari Job – बिहार सरकारी नौकरी

Eligibility: Bihar SSC में अप्लाई करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर पास होना ज़रूरी है।

फॉर्म भरने की शुरुआत27/09/2023
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि11/11/2023
पेमेंट की अंतिम तिथि09/11/2023
परीक्षाऑब्जेक्टिव
ऑनलाइन फॉर्म शुल्क540 General Category
उम्र सीमा(18-37) वर्ष General के लिए
Bihar government job

Notification डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। फॉर्म भरने के लिए आप Bihar SSC के इस लिंक https://bssc.bihar.gov.in/ पर जा सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष है।

अधिकतम आयु सीमाजाति आयु
1अनारक्षित वर्ग (पुरुष) 37 वर्ष
2अनारक्षित वर्ग (महिला) 40 वर्ष
3पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला / पुरुष) 40 वर्ष
4अनु0 जाति / अनु0 जनजाति (पुरुष / महिला) 42 वर्ष
Note: जाति आरक्षण का लाभ केवल बिहार के स्थायी निवासी को ही होगा।
परीक्षा शुल्कराशि रुपये में
General / OBC / EBC Male Candidate540
SC / ST बिहार के135
सभी श्रेणी के दिव्यांग (अनु0 जनजाति के सामान)135
सभी श्रेणी की महिलाएं (केवल बिहार की)135
बिहार के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थी (महिला, पुरुष दोनों)540
Bihar SSC job vacancy

BSSC 2023 Exam Pattern

परीक्षा objective होगी, जिसमे सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक परीक्षा जांच (General Knowledge, General Science, Math, Reasoning) के कुल 150 प्रश्न होंगे। हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जायेंगे, वहीँ हर गलत जवाब के 1 अंक काट लिए जायेंगे। अधिक आवेदन भरे जाने पर परीक्षा एक से अधिक चरण में ली जा सकती है। फिर समानीकरण की प्रक्रिया से परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा।

सैलरी: शुरुआत में इसमें आपको आराम से 30-35 हज़ार बाकी चीज़ें काट कर मिल जायेगा।

इल्लुमिनाति का सच – राज़ खोला तो मौत तय

Leave a comment