Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye | 0 पूँजी लगाए पैसे कैसे कमाएं

4.8/5 - (5 votes)

Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye ये एक महत्वपूर्ण सवाल है, जो लोग अक्सर इंटरनेट पर सर्च करते हैं। हमारी दुनिया में एक समय था जब अच्छा-खासा पैसा कमाने के लिए पहले पैसे लगाना यानि पूँजी लगाना ज़रूरी होता था। लेकिन आज के डिजिटल दुनियां में ऐसे अनेक तरीके हैं जिनमें बिना कोई पैसा खर्च किए घर बैठे अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं

जी बिलकुल, यदि आप मेहनत और लगन से मेरे बताये हुए तरीकों पर काम करते हैं तो लाखों रुपये कमाने से आपको कोई नहीं रोक पायेगा। चलिए बिना पूंजी लगाए पैसा कमाने या Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye के विभिन्न तरीकों की पड़ताल करते हैं।

बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाएं?

बिना पैसा लगाए पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन जो तरीके कारगर और कामयाब हैं, यानि जिनको करके लोग लाखों कमा रहे हैं, मैं उन तरीकों के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ, तो अंत तक बहुत ध्यान से पढ़ें।

शुरू करने से पहले दोस्तों यह जानना बहुत ज़रूरी है कि हमारी दुनियां में अमीर लोग गरीबों के साथ पैसे वाला गेम खेल रहे हैं। यह गेम एक ऐसा गरीबी का ट्रैप (जाल), मैट्रिक्स है, जिससे ये अमीर नहीं चाहते कि हम जैसे ग़रीब बाहर निकलें।

कुछ ऐसी ट्रिक हैं जो अमीर हज़ारों साल से इस्तेमाल करके खुद अमीर बने हुए हैं और ग़रीबों को अपना ग़ुलाम या नौकर बनाये हुए हैं। इस टॉपिक पर मेरी गरीब से अमीर बनने वाला पैसे वाला गेम आर्टिकल ज़रूर पढ़ें।

#1 बिना पैसा लगाए फ्रीलांसिंग (Freelancing) करके पैसे कमाए

बिना पूंजी लगाए पैसा कमाने (0 Investment Business Ideas in Hindi) का सबसे आसान तरीका फ्रीलांसिंग है। Upwork, Fiverr और Freelancer जैसी वेबसाइटें हमें लिखने, ग्राफिक डिजाइन, प्रोग्रामिंग, Photography इत्यादि में अपने स्किल का इस्तेमाल कर पैसे कमाने का मंच प्रदान करती हैं।

Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye
Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye

चाहे आप में कोई भी हुनर या स्किल हो आज के इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के ज़माने में आप इस हुनर को दुनियां के किसी कोने में बैठे इंसान या क्लाइंट को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

फ्रीलांसिंग वेबसाइट लिस्टवेबसाइट लिंक
Fiverrfiverr.com
Freelancerwww.freelancer.in
Upworkwww.upwork.com
99designs99designs.com
Toptalwww.toptal.com
Freelancing website list in Hindi

Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऊपर गौर करनी होगी। आपको ये गौर करना होगा कि आपके पास क्या स्किल या हुनर है। इसको जाने का सबसे अच्छा तरीका है, फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाना।

ऊपर मेरे दिए हुए लिंक से फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाइये और देखिये कि उसपर मौजूद फ्रीलांसिंग काम में से आप पर कौन सेट करता है, इससे आपको अच्छा आईडिया हो जायेगा।

किस स्किल में काम करना है, इसका निर्णय हो जाने पर इन वेबसाइट पर एक अच्छी दिखने वाली प्रोफ़ाइल बनायें, जिसे फ्रीलांसर गिग्स कहा जाता है। शुरुआत में अपनी फीस कम-से-कम रखें, जिससे आपको ज़्यादा आर्डर मिलेंगे। फ्रीलांसिंग से आप एक पैसा भी खर्च किए बिना earning शुरू कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना, सारे टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए मेरी आर्टिकल Freelancing Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ें।

#2 बिना कोई पूँजी लगाए Meesho पर रीसेलिंग करके पैसे कमाए

Meesho app फ्लिपकार्ट की तरह ऑनलाइन सामान मंगाने वाली ई-कॉमर्स कंपनी है, मीशो से बिना पैसा लगाए पैसे कमाने के लिए आपको अपने मोबाइल में मीशो ऐप इनस्टॉल करनी है। अब उसपर एक अकाउंट बना लेनी है। सस्ते से सस्ता सामान सर्च करके उसके फोटो और डिस्क्रिप्शन को सोशल मीडिया ग्रुप, फेसबुक पेज वगैरह पर शेयर करनी है।

अब यदि किसी को वो सामान आर्डर करनी है तो वो आपसे आर्डर करने को कहेगा, क्यूंकि आप cash on delivery पर मीशो पर वही आर्डर अपना कमिशन जोड़ कर उसके पते पर लगा देंगे। आर्डर डिलीवर होने के 7 दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में आपके जोड़े हुए कमिशन के रुपये आ जायेंगे।

जब आर्डर आपके कस्टमर के पास पहुंचेगा तब उसपर भेजने वाले का नाम आपका दिया होगा और दाम आपके कमिशन को जोड़ कर लिखा होगा, लेकिन इस तरह से होगा कि आपके कस्टमर को कुछ पता नहीं लग पायेगा कि आप इसमें कितना कमिशन ले रहे हैं।

इसके साथ कस्टमर को यह भी पता नहीं चल पायेगा कि सामान मीशो से आया है, उसे यह लगेगा कि आप ही ऑनलाइन बेचने और डिलीवरी का कारोबार कर रहे हैं। मज़े कि बात यह है कि न ही आपकी कोई पूंजी लगी और न ही और कोई ताम-झाम, सब कुछ मीशो ने संभाला और आपने बैठे-बैठे कमिशन कमा लिया।

आप Online tuition पढ़ाने के लिए fiverr, Tutor.com, और Chegg Tutors जैसी कई वेबसाइट पर भी स्टूडेंट पा सकते हैं। मीशो ऐप पर रेसेल्लिंग कर कमाने के तरीके को विस्तार से जानने के लिए मेरे आर्टिकल Meesho par reselling kaise kare को पढ़ें।

#3 Zero पूँजी लगाए ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाए

आज के टाइम में ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, पहले टीचर स्टूडेंट के घर जा कर पढ़ाते थे, या स्टूडेंट टीचर के कोचिंग आते थे। ऐसे में टीचर को या तो दूर-दूर जाना पड़ता था या फिर कोचिंग बनाने के लिए पूंजी यानि पैसा लगाना होता था।

अब ये सारी मुश्किलें दूर हो गयी हैं, घर बैठे बिना कोई पैसे लगाए आप दूर के बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। यही नहीं बल्कि आप अमेरिका के बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं। विदेश के बच्चों को पढ़ाने से आपको वहां के पैसे के हिसाब से फीस मिलेगी, आज के टाइम में लोग ऐसा करके महीने का लाखों रुपये कमा रहे हैं।

ऑनलाइन ट्यूशन का यह भी फायदा है कि यदि किसी विषय में आप कुछ भूल रहे हैं तब Chat GPT की मदद ले सकते हैं। चैट जीपीटी से पैसे कमाने के तरीके पर मेरी आर्टिकल Chat GPT se paise kaise kamaye को भी पढ़ें।

#4 मोबाइल से फोटोग्राफी करें और ऑनलाइन पैसे कमाएं

आप अपने मोबाइल फ़ोन से ली हुई अच्छे quality की फोटो ऑनलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ बिलकुल, इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट जैसे Stocksy, Getty Images, Shutterstock वगैरह हैं, जहाँ से लोग जैसे कोई बिजनेस, ब्लॉगर, YouTuber वगैरह अपना कंटेंट बनाने के लिए फोटो खरीदते हैं।

इसके लिए आपके पास अच्छी quality कैमरा वाला फ़ोन और इंटरनेट होना चाहिए, बस अब आप अपने creativity और स्किल के बलबूते अच्छे और खूबसूरत फोटो खींचकर इन वेबसाइट पर अकाउंट बना कर अपलोड करें।

आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में खरीदार आपके फोटो खरीदना शुरू कर देंगे। बस आपके फोटो अच्छे और unique होनी चाहिए चाहे वो किसी भी चीज़ की photo हो।

#5 बिना पैसे लगाए एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचवाना होता है, जिससे कमिशन के रूप में कंपनी आपको पैसे देती है। अमेज़न का associate program दुनिया भर में काफी मशहूर है, इस प्रोग्राम से आप जुड़ सकते हैं।

इसके लिए आपके पास अपना ऐप या वेबसाइट होना ज़रूरी है, पर इन सबके लिए पहले आपको पैसे लगाने होंगे। मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग से बिना कोई पूंजी या पैसे लगाए पैसे कमाने के बारे में बताऊंगा।

आप फेसबुक तो चलाते ही होंगे, अब आपको फेसबुक पेज बनानी है, जिसपर आप अपने विषय यानी जिस क्षेत्र की चीज़ों को बिकवाना है उससे सम्बंधित पोस्ट डालेंगे। इन पोस्ट को फेसबुक के अलग-अलग ग्रुप में शेयर करें जिससे आपके पेज के follower बढ़ेंगे।

अब आप अमेज़न एफिलिएट में अकाउंट बना कर, अमेज़न से अपने विषय से सम्बंधित सामान को सर्च करें। वहां से एफिलिएट लिंक बनायें और अपने फेसबुक पेज में शेयर करें।

इस लिंक के ज़रिये यदि कोई अमेज़न से कुछ भी खरीदता है तब आपको उसका कमिशन मिलेगा। एफिलिएट से कमाने के बारे में और अच्छे से जानने के लिए मेरे इस पोस्ट Affiliate marketing se paise kaise kamaye को पढ़ें।

#6 ऑनलाइन सर्वे और रिव्यु लिखकर पैसे कमाए

ऑनलाइन सर्वे या रिव्यु लिख कर बिना पैसे लगाए पैसे कमाया जा सकता है। कई वेबसाइटें लोगों को ऑनलाइन सर्वे लेने और प्रोडक्ट के रिव्यु लिखने के लिए पैसे देती हैं। हालांकि ये पैसे बहुत ज़्यादा नहीं होते पर समय के साथ जमा किये जा सकते हैं।

Swagbucks, Vindale Research, और Survey Junkie जैसी वेबसाइटें उपयोगकर्ताओं को अपनी राय साझा करके छोटे पुरस्कार या पैसे कमाने का मौका देती हैं। इस काम में बस आपको ईमानदारी से रिव्यु लिखनी है, जिसके वजह से आपको ज़्यादा काम मिलेंगे।

#7 E-Books लिखें और बिना पैसे लगाए स्वयं प्रकाशित करके पैसे कमाएं

मलतब इलेक्ट्रॉनिक पुस्तकें (ऑनलाइन बुक), यदि आपमें लिखने का शौक है, तो ई-पुस्तकें बनाने और स्वयं-प्रकाशित करने पर ज़रूर विचार करें। अमेज़ॅन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग, Google Playbooks, iBooks जैसे प्लेटफ़ॉर्म लेखकों को बिना कोई पैसे या 0 investment पर अपनी किताबें प्रकाशित करने और बेचने में मदद करती हैं।

अगर आप एक अच्छी तरह से तैयार की गई कहानी या उपयोगी जानकारी को पब्लिश करते हैं, तो ये आपके लिए passive income यानि भविष्य में कमाई देते रहने वाला जरिया बन सकता है।

निचोड़ – Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye

दोस्तों बिना पैसे लगाए पैसे कमाने में समय, प्रयास और समर्पण की आवश्यकता होती है, डिजिटल युग और डिजिटल मार्किट में अवसर प्रचुर मात्रा में हैं।

चाहे आप फ्रीलांस करना चुनें, मीशो पर रेसेल्लिंग करें, सोशल मीडिया कंटेंट बनायें, ऑनलाइन सर्वेक्षणों में भाग लें, या अन्य रास्ते तलाशें, पैसे कमाना शुरू करने के लिए अपने कौशल (skill) और रुचियों का उपयोग करना महत्वपूर्ण है। बस गंभीरता और जमे रहने की ज़रुरत है।

उम्मीद है मेरी यह आर्टिकल Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye से आपको फायदा हुआ होगा, सोशल मीडिया पर शेयर करके हमें सपोर्ट करें। कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछें, अपने और अपनों का ढेर सारा ख़याल रखें, शुक्रिया।

Leave a comment